Find the Best फौजी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफौजी दिल की धड़कन है, मैं हूं मन मौजी तू है फौजी, फौजी दिल की बात, फौजी दिल की धड़कन, फौजी की कविता,
I_surbhiladha
White वो जन्म लेते है , अपनी जन्मभूमि पर मिट जाने के लिए , वह फ़ौजी है जनाब; धर्म से ज़्यादा लोगों की रक्षा करना जानते है।। रंगों में उन के तिरंगे की शान का लहूं दोंडता है, हम जैसे लोगों की तरह २ दिन याद कर भुला देना दिन को, यह नक़ाब खेल न कोई फ़ौजी खेलता है।। वह फ़ौजी है जनाब, अपनी जन्मभूमि के लिए; न जाने कितनी बार गोलियां से; बे-खोफ़ ...!! कफ़न ओढ़ने को तैयार हो ही जाता है।। ©I_surbhiladha #kargil_vijay_diwas #कारगिल_विजय_दिवस #फौजी #सुरभी_लड्डा #isurbhiladha #fauji #army #Soldier
priya khushbu
कितना प्यार वतन से है हम यह पहचान भी दे देंगे। आन बान और मर्यादा का हम गुलदान भी दे देंगे। आने न देंगे आंच कभी हम देश के मान तिरंगे पर। दिल क्या चीज़ है इसकी ख़ातिर,हँसकर जान भी दे देंगे।। ©priya khushbu #जयहिंद #हिंदुस्तान #भारत #फौजी #Indian #IndianAirforceday #हिंदी
#जयहिंद #हिंदुस्तान #भारत #फौजी #Indian #IndianAirforceday #हिंदी
read moreRashmi Hule
ना दिन देखे ना रात ना धुँप देखे ना छाँव डँटा रहता है देशसेवा में फौजी उसका नाम.... अग्नी से लड़कर पानी मे तैरकर हर मुश्किल से करें पार फौजी उसका नाम... अपने घर से दूर रहकर भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक जीसका हर धाम फौजी उसका नाम.... तिरंगे की सम्मान में देश की सेवा कर सिना ताने,करें रक्षा का काम फौजी उसका नाम... उसका भी सोचो जिसके बलबूते हम देश में रहते है सुरक्षित और करते है आराम फौजी उसका नाम.... रश्मि 'रतीबा' ना दिन देखे ना रात ना धुँप देखे ना छाँव डँटा रहता है देशसेवा में फौजी उसका नाम.... अग्नी से लड़कर पानी मे तैरकर हर मुश्किल से करें पार
ना दिन देखे ना रात ना धुँप देखे ना छाँव डँटा रहता है देशसेवा में फौजी उसका नाम.... अग्नी से लड़कर पानी मे तैरकर हर मुश्किल से करें पार
read moreManasi Ghatge
Knowing that he is far away on border serving his country but still waiting for him is a beautiful memorial and little bit painful period is called true love.... #फौजी लवर#फौजी और फौजन दिल कि बाते#😉😞😊
कुलदीप शर्मा
“इश्क़ है पहला जो आज तलक निभा रहा हूँ मैं, वतन से मोहब्बत है मुझे, वही तो जता रहा हूँ मैं।” 😍 #हिंदी #फौजी #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #ballpen #fauji #patriotic
कुलदीप शर्मा
“दुनिया आज भी देखती है तुम्हें मेरे अंदर, 'मौजी' को 'फौजी' तुम्हीं ने बनाया है।” #फौजी #हिंदी #faujikealfaaz #diltofaujihaiji #kuldeepsharma #ballpen
shashi kala mahto
Army day Sena Divas quotes in hindi फौजी वर्दी का सपना ------------------------- फिरोजपुर की फिजा में बैठे-बैठे ही सपनों में खो सी गई हूँ। एक चलचित्र की तरह न जाने कितने दृश्य मेरे मानव पटल षर उमड़ने-घुमड़ने लगे हैं। तभी कानों ने कुछ सुना, मेरा फौजी बेटा अपने दोस्तों से कुछ कहता जा रहा है। "फौजी वर्दी पहन कर हमारे फौजी अफसर कितने स्मार्ट लगते हैहैं ।" अक्सर बचपन से ही माँ को बोलते सुनता रहा हूँ। जबकभी अखबार,मैगजीन,सिनेमा या टेलीविजन में किसी फौजी को माँ देखती तो उनकी आँखो में एक अजीब सी चमक सी आ जाती । जब मैं ग्यारवीं कक्षा में था तब एक दिन मैंने माँ से पूछा, माँ आपको फौजी इतना क्यों पसंद हैंहै?तब माँ ने कहा," बेटा शादी होने से पहले मै हमेशा दिन में कल्पना करती और रात में सपने देखती कि मैं वायु सेना में पायलट हूँऔर अपने देश की रक्षा कर रहे फौजियों के लिए राशन पहँचा रही हूँ। कभी देखती थल सेना में डाक्टर बन दुश्मनों के दाँत खट्टे कर रहे घायल फौजियों का इलाज कर रही हूँ और कभी नौसेनाकी तैराक पनडुब्बी में गोता लगा कर दुश्मनों के छक्के छुड़ा रही हूँ। लेकिन बेटा मेरा ये सपना-सपना ही रह गया कभी हकीकत नहीं बन सका। मैं एक ऐसे परिवार की बेटी और बहू हूँ जहाँ लड़कियों का नौकरी करना मना है और वो भी फौज में?" पता नहीं माँ का सपना वर्दी प्रेम से जुड़ा था या देश-प्रेम से शायद दोनों से ही, लेकिन मैं इतना अवश्य कह सकता हूँ कि अभी भी उनकी आँखों में सेवा भाव पढ़ा जा सकता है। खैर, मुझे अफसोस तो बहुत हुआ माँ के अधूरे सपने का और साथ ही अपने परिवार पर गुस्सा भी आया। मैंने उसी वक्त मन में प्रण कर लिया कि माँ के अधूरे सपने को मैं पूरा करूँगा,एक फौजी अफसर बन कर।यद्यपि परिवार वाले मुझे डाक्टर बनाने की इच्छा रखते थे। आज मैं भारतीय सेना में अफसर हूँ, जब भी फौजी वर्दी पहन कर माँ के सामने आता हूँ,उनकी आँखों में गर्व एवं संतुष्टि की चमक देख मुझे जितनी प्रसन्नता होती है शायद उतनी फौज की ओर से वीरता का मेडल मिलने पर भी न हो। मेरी हार्दिक कामना है कि भारत की हर माँ को फौज एवं फौजियों से प्रेम हो ताकि कोई दुश्मन देश हमारे देश की ओर रूख करने से पहले हजार बार सोचने पर मजबूर हो जाए। अचानक मेरी तंद्रा भंग हुई ,मेरे बेटे के शब्द अभी भी मेरे कानों में गूँज रहे थे । आज सचमुच मेरा बेटा थल सेना में एक बड़ा अफसर है और मेरे सपनों का प्रतिबिंब बन कर मेरे सामने खड़ा है। आज भी जब वो आता है तो मेरे सामने फौजी वर्दी पहन कर खड़ा हो जाता है और पूछने लगता है- "माँ मैं फौजी वर्दी में स्मार्ट लगता हूँ ?" मेरी आँखों से खुशी के आँसू बहने लगते हैं और मैं भगवान के चरणों में प्रार्थना के पुष्प अर्पित करते हुए अपना आभार प्रकट करती हूँ कि उनकी कृपा से ही मेरा सपना पूरा हुआ। जय हिन्द!भारत माता की ©shashikala mahato #फौजी वर्दी का सपना
#फौजी वर्दी का सपना
read moreGautam Kumar
मैं एक इंसान हूं पर , आज वतन के काम आया हूं । रोना भी आता है कभी-कभी , जैसे रोशन में भी अंधेरा हूं । कम्बख़त बात सरहद की करता हूं , फिर डर जाता हूं । बात आती है एक फ़ौज की, वो भी एक इंसान हैं । फ़ौजी है , सरहद का परिंदा है । सरहद पे कुर्बान है , वतन में गूंजता उसका नाम है । फ़ौजी है साहब , जान देकर खुद को बताता अमर जवान है। ©Gautam Kumar मैं एक इंसान हूं साहब 😔🍁 #इसान #फौजी #army #soldiers #Nojoto #tears #emotion #poetry #gautamkumar #Nojotohindi h.m.alam s Rohit Bhargava (Monty) Durgesh nandani Adil Zafar 'BuKhsh' udass Afzal Khan
मैं एक इंसान हूं साहब 😔🍁 #इसान #फौजी #army #soldiers #tears #Emotion poetry #gautamkumar #nojotohindi h.m.alam s Rohit Bhargava (Monty) Durgesh nandani Adil Zafar 'BuKhsh' udass Afzal Khan
read more