Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjaankksharma2078
  • 97Stories
  • 223Followers
  • 1.7KLove
    80Views

Kk Sharma

Insta-- @_ek_koshish_0

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
338ba7e0e1a349aa2116759910252a44

Kk Sharma

ए खुदा इस ईद बस इतनी ईदी दिला देना,

कोई कैसा भी हो, सबके दिल में श्रीराम बसा देना।।

©Kk Sharma #Moon
338ba7e0e1a349aa2116759910252a44

Kk Sharma

चेहरे पर चेहरा, चेहरे में भी छिपा एक चेहरा है।
चेहरे पर चेहरे का राज बहुत गहरा है।
उठा कर देखा तेरा, मैंने वो बनावटी चेहरा-
कारण बीच दूरी का,तेरा दूजा चेहरा है।।

©..... #Shadow
338ba7e0e1a349aa2116759910252a44

Kk Sharma

तुम गलत से गलत का पता पूछते हो!
वो गलत, मैं गलत तुम नाता पूछते हो
किया गलत से गलत, गलत या सही है?
जो पहले गलत था,वो कैसे अब सही है?

©..... #Shadow
338ba7e0e1a349aa2116759910252a44

Kk Sharma

हां माना की रूठने का हक रखते थे तुम,
मगर हम तुमको मनाने भी तो आए थे।।

हां यूं खफा होने का मौका दिया तुमको,
मगर हम तुमको हंसाने भी तो आए थे।।

बहुत बेसब्र थे तुमको मनाने को,
उस रात उम्मीद के दीये तुमने बुझाए थे।।

गलती सारी हमारी नहीं यारा,
तुमने भी कुछ राज हमसे छिपाए थे।।

©.....
338ba7e0e1a349aa2116759910252a44

Kk Sharma

क्या फ़र्क पड़ता है??


तुम बोलो या ना बोलो,
पर जहन में बात ये रहती है।
मुस्कान लोगो को दिखती हैं,
पर सांसें मरती रहती हैं।।

क्या फ़र्क पड़ता है लोगों को-
कि जहन में क्या तुम रखते हो।
बाहर से हँसते रहते हो,
अंदर से मरते रहते हो।।

©..... #selflove
338ba7e0e1a349aa2116759910252a44

Kk Sharma

मैं चम्बल के बागी सा,
तुम झील शहर की मस्त–मगन।
मैं जटिल स्वभाव का आदि हूं,
तुम प्रेम में रंगी हुई जोगन।।
आ मेल बिठाए, जोड़ लगाए।
मिलन कर खुद में खो जाएं।
पहली नजर का मेल है अपना,
पास बिठा और बन मेरी सजना।
मुझको अब जोगी बना दो,
जोगन–जोगी का मेल करा दो।

©..... #Riverbankblue
338ba7e0e1a349aa2116759910252a44

Kk Sharma

कहीं गली है आखिर में,
मैं वहां गुजरना चाहता हूं।
उस अंतिम खंबे से अब तो,
मैं लटकना चाहता हूं।
तेरी गली के उस मोड़ पर,
आज फिर ठहरना चाहता हूं।
कुछ मिले या न मिले,
तेरी गोद में मरना चाहता हूं।
तेरी गोद में मरना चाहता हूं

©.....
338ba7e0e1a349aa2116759910252a44

Kk Sharma

कोई बैठा था एक बन्द कमरे में,
मानो की खुद को,सजा दे रहा हो।
गूंज रही कई आवाज़ें अंदर उसके,
लगता है अंतिम सफर को हवा दे रहा हो।।

©KK Sharma
338ba7e0e1a349aa2116759910252a44

Kk Sharma

कुछ उम्मीदें पूरी हो सकती है आज,
कुछ मुरादें अधूरी रह सकती हैं आज,
हाथ खोले, नज़रे बिछाए मिलूंगा तुझसे-
कुछ बातें जरूरी हो सकती है आज।।

©KK Sharma
338ba7e0e1a349aa2116759910252a44

Kk Sharma

न जाने क्यों वक्त की कमी महसूस हो रही है।
एक सांस है, जो मेरे अंदर दब रही है।।

शरीर टूट रहा है, संतोष मर रहा है।
न बयां हो शब्दों में,ऐसा अजीब हो रहा है।।

न जाने, मैं किस ओर चल रहा हूं।
खुश हूं खुद से या खुद में मर रहा हूं।।

मर चुका हूं या जी रहा हूं,
अंदाज लगा नहीं सकता।
मैं क्या कर रहा हूं,
ये बता नहीं सकता।।

©KK Sharma #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile