Nojoto: Largest Storytelling Platform
guptavishal9779
  • 70Stories
  • 47Followers
  • 663Love
    0Views

Gupta Vishal

mechanical engineer and certified personal trainer and nutritionist and gold medalist in national powerlifting championship 2019 but still love to poetry

  • Popular
  • Latest
  • Video
374db36938ff842558f02c755b7c8c51

Gupta Vishal

मन  बदल लो परिस्थितियाँ अगर नहीं बदलती है। 
नजर बदल लो नजारा बदल जाता है। 
सोच को बदल लो सितारा बदल जाता है। 
 कश्ती बदलने की जरूरत नहीं दिशा को बदल दो 
किनारा बदल जाता है।

©Gupta Vishal #Stars
374db36938ff842558f02c755b7c8c51

Gupta Vishal

मिट्टी से भी यारी रख,
दिल से दिलदारी रख।

चोट न पहुॅंचे  बातों से,
इतनी समझदारी रख।

पहचान हो तेरी हटकर,
भीड़ में कलाकारी रख।

पलभर जोश जवानी का,
बुढ़ापे की भी तैयारी रख।

दिल सबसे मिलता नहीं,
फिरभी जुबान प्यारी रख।

©Gupta Vishal #DilKiAwaaz
374db36938ff842558f02c755b7c8c51

Gupta Vishal

सफर में धूप तो होगी। 
जो जल सको तो चलो। 

सभी है भीड मे तुम भी 
निकल सको तो चलो। 

यहा किसी को कोई रास्ता नहीं देता। मुझे गिराकर तुम 
संभल सको तो चलो। 

यही है जिंदगी कुछ ख्वाब,
चंद उम्मीदे, इन्ही खिलौनौ से  तुम बहल सको तो चलो।

©Gupta Vishal #Bicycle
374db36938ff842558f02c755b7c8c51

Gupta Vishal

सर बुराई के दश हैं। 
शस्त्र सारे बेबस हैं।
जिसपे जिम्मेदारी है तू ही वो अवतारी हैं। ये घडी ये पल हैं तेरा। तेरे सच में बल है तेरा। 

वीर हैं तु वीरो का डर तुझे क्या तीरो का। शुल बनकर गड जा रे। देर ना कर लड जा रे। 
हे रघुनदंन तुझे प्रणाम 
रघुपति राघव राजाराम

©Gupta Vishal #Dussehra2021
374db36938ff842558f02c755b7c8c51

Gupta Vishal

अपनी ही आवाज सून ना पाये हम पूर्ण रूप से बहरे है। 

मन की गति उफान पा न सके इतने कितने गहरे है। 

ये मुखौटे कोइ ऊतार ना ले लगा दिये लाखो पहरे है। 

ये चेहरे ही मुखौटे  है। मुखौटे ही तो चेहरे है।

©Gupta Vishal #

#Mic
374db36938ff842558f02c755b7c8c51

Gupta Vishal

*मन में* उतरना
         और
*मन से* उतरना,
        केवल
*व्यवहार* पर निर्भर
      करता है...

                        gupta Vishal  #life #poetry #love #poem
374db36938ff842558f02c755b7c8c51

Gupta Vishal

*फिर ना आयेगा ✍*

दौड़ते_दौड़ते कभी रुक भी लिया करो
और रास्ते को एक नजर देख भी लिया
करो , क्योंकि मंजिल तो एक दिन आ
ही जायेगी, पर यह सफर फिर नहीं आयेगा॥


gupta Vishal #SushantSinghRajput #Life #Love #poem #quotes 

#SushantSinghRajput
374db36938ff842558f02c755b7c8c51

Gupta Vishal

पहचान की नुमाइश
    ज़रा कम करें!

जहाॅं भी *मैं* लिखा हो
    उसे *हम* करें!

                  gupta Vishal #Love #Life #poetry 

#flyhigh
374db36938ff842558f02c755b7c8c51

Gupta Vishal

असफलता अनाथ
      होती है,

परन्तु सफलता के
  बहुत रिश्तेदार
    होते हैं..!!




                                   gupta Vishal #life #love #poetry #story #Rap #shayari #quotes 
#CalmingNature
374db36938ff842558f02c755b7c8c51

Gupta Vishal

*भारत देश को प्रणाम है ।*

अनेकता में एकता, जिस देश की विशेषता ,
उस देश को सलाम है, हिन्दुस्तान  जिसका नाम है।
वो हिन्दु है, वो मुस्लिम है,वो सीख वो ईसाई है ,
पर आए कोई संकट तो सबसे पहले भाई है ।
बेजुबान की जुबान है,संस्कृति जिसकी पहचान है,
प्रकृति की पूजा करे, उस देश को प्रणाम है।
                  उस देश को प्रणाम है।।


                                        gupta Vishal #Talk #love #India #IndependenceDay 

#independenceday2020
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile