Nojoto: Largest Storytelling Platform
kyunbtau4990
  • 45Stories
  • 7Followers
  • 329Love
    0Views

Deepankar Duklan

लफ्ज़ जब जुबान से बयान नहीं होते तो उनको कागज़ो में उतार दिया करता हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
3845ac13408ef1425e9635b5cca3a802

Deepankar Duklan

यहाँ किसी को भी कुछ ,

"हसरत-ए- आरज़ू" ना मिला ।।

किसी को हम ना मिले , 

हमको तू ना मिला ।।

✍ दीपांकर डुकलान

©Deepankar Duklan #horror
3845ac13408ef1425e9635b5cca3a802

Deepankar Duklan

बंदे का सूरत-ए-हाल बयान कर रहा था
" दीप ''
जरूर किसी को टूट कर चाहा होगा ll

©Deepankar Duklan #अधूरी_कहानी 
#अधूरा_प्यार
3845ac13408ef1425e9635b5cca3a802

Deepankar Duklan

एक दिन उम्र ने तलाशी ली,
तो जेब से लम्हे बरामद हुए 

 _कुछ ग़म के थे,_ 
 _कुछ नम से थे,_ 
 _कुछ टूटे हुए थे,_

जो सही सलामत मिले....
वो बचपन के थे..!!

©Deepankar Duklan #SuperBloodMoon
3845ac13408ef1425e9635b5cca3a802

Deepankar Duklan

चीर रहे थे सीना,
चीख रही थी धरती।।
खुद रही थी कब्रे,
प्रकृति के ठेकेदारों की,
भर रही थी जेबे।।
निजी स्वार्थ कुछ का,
नुकसान झेल रहे थे सब।।
चीर रहे थे सीना,
रो रहे थे पहाड़।।

✍️ दीपांकर डुकलान #पहाड
3845ac13408ef1425e9635b5cca3a802

Deepankar Duklan

किस्मत में ना सही 
दीप
लेकिन किस्सों में तुम आज भी हो ।।

✍️ दीपांकर डुकलान #kismat
3845ac13408ef1425e9635b5cca3a802

Deepankar Duklan

हर ग़म से वास्ता रहा है हमारा ,
"दीप"
ईलाज हम से बेहतर, हकीम क्या बतायेंगे !! #गम #Hakim #ilaz
3845ac13408ef1425e9635b5cca3a802

Deepankar Duklan

बिछड़ के अब भी तू मुझ में पूरी है,
देख  मोहब्बत अब भी कितनी गहरी है,
ख्वाबों में तुझसे मुलाकाते है,
हक्कीत में तेरा पता नहीं,
देख बिछड़ के अब भी तू मुझ में पूरी है।।

✍️ दीपांकर डुकलान #बिछड़ना #दर्द #ख़्वाब #यादें #प्यार
3845ac13408ef1425e9635b5cca3a802

Deepankar Duklan

महलों वालो के लिए खुशियां,
तो बेघरों के लिए दुःख लाई ,
देखो ये बरसात फिर लौट आई ,
किसी के लिए चाय पकोड़े वाला मौसम आया,
तो किसी गरीब का एक वक़्त का निवाला भी छीन गई,
देखो ये बरसात फिर लौट आई है।।

✍️ दीपांकर डुकलान #बरसात
3845ac13408ef1425e9635b5cca3a802

Deepankar Duklan

मेरी खुशी में खुश तो दुःख में दुःखी,
में जिस भी हाल में क्यूं ना रहू वो वैसे ही रहता है।
शुक्र है वो #आइना है कोई इंसान नहीं।।

✍️ - दीपांकर डुकलान #आइना
3845ac13408ef1425e9635b5cca3a802

Deepankar Duklan

रूप सांवला मगर दिल की बहुत साफ़ है, 
हर खुशी - गम में साथ बस यही उसकी पहचान है,
जब सब साथ छोड़ दे तो वो साथ निभाती है,
दिल टूटे हुए लोगो की महबूबा कहलाती है,
हर दुख दर्द की रामबाण है,
जो बूढों को भी जवान कर जाए वो शराब है ।।

-✒️ दीपांकर डुकलान #शराब
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile