Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekdwivedi4179
  • 17Stories
  • 32Followers
  • 165Love
    0Views

Abhishek Dwivedi

@medico 🔬💊💉 @nscbian ( Netaji Subhash Chandra Bose medical college and hospital Jabalpur Madhya Pradesh) @exnavodayan.. @dakshna scholar... try to earn the people not money...☺️☺️

  • Popular
  • Latest
  • Video
39898ac699696133c48ff4aa8b7b0b5d

Abhishek Dwivedi

दुनिया बदलने की जो चाहत थी मेरी ,
जाने क्यों ऐसी बेजान सी हो गई है।
जिंदगी गुज़र जाती है खुद को बदलने में ,
शायद अब अपनी पहचान सी हो गई है।।
बचपन में जो सजाई थी सपनों की दुनिया,
जाने वो दुनिया क्यों अनजान सी हो गई है।
खुशियां ढूंढ़ लेते हैं हम अधूरी कमियाबी में ,
क्या कमियाबी में समझौते की बात ,
आम सी हो गई है..!! #meltingdown
39898ac699696133c48ff4aa8b7b0b5d

Abhishek Dwivedi

 जिस मिट्टी ने जन्म दिया है,उसकी आस जरूरी है।
जो प्यास बुझेगी तेरे लहू से, ऐसी प्यास जरूरी है।
सुन कर भारत माता की एक चीख तेरा ,
सरहद पर मर मिटने का जज़्बात जरूरी है...!
......அbhisheक ! #kargilvijaydiwas
39898ac699696133c48ff4aa8b7b0b5d

Abhishek Dwivedi

जिस मिट्टी ने जन्म दिया है,उसकी आस जरूरी है।
जो प्यास बुझेगी तेरे लहू से, ऐसी प्यास जरूरी है।
सुन कर भारत माता की एक चीख तेरा ,
सरहद पर मर मिटने का जज़्बात जरूरी है...!
......அbhisheक ! #kargilvijaydiwas
39898ac699696133c48ff4aa8b7b0b5d

Abhishek Dwivedi

साम्राज़ बनाने की तैयारी में आपसे ज़रा दूर हूँ, पर मैं लौट कर वापस जरूर आऊंगा।
बदनानामियो के साये में घिरी आपके वर्चस्व की वो कहानी , आपने नाम से जोड़ कर ज़माने के तरूफ़ का हकदार भी बनाऊंगा । 
उन लोगों से ऐलान -ऐ - जंग का अज़ाग ज़रा खामोशी में किया है , पर अंजाम की उस गूंज की पहली आवाज़ बन कर आपका नाम फिर से मैं ही दोहराऊंगा ।
खुदकी उलझीं हुईं ज़िन्दगी में आपकी बिखरीं हुईं ज़िन्दगी से भी मैंने वक़्त उधार लिया हैं, सूत समेत ब्याज में आपको आपके सपनो का वो महल मैं ही लौटाऊंगा।
ज़माने ने मिल कर एक शेर को ज़ख़्मी कर बाधने की जुर्रत की हैं, ज़ंज़ीर तोड़ उस शेर की दहाड़ कई सदियों तक तो मैं ही सुनाऊंगा।
हर बुराई में कुछ अच्छाई सीखने की परवरिश दी है आपने, तो इस मझदार में फसी डगमगाती हुई नाव में खुदका ख्याल रखना भी सीख ही जाऊंगा ।
अतीत अंधकार का था ज़रा , पर मैं आने वाले उस तूफान की भी खबर रखता हूं, आपके जलाये हुए इस नन्हे से दीपक की लौ मैं चटानो के सहारे बचा कर घर वापस ज़रूर लाऊंगा।
साम्राज़ बनाने की तैयारी में आपसे ज़रा दूर हूँ, पर मैं लौट कर वापस जरूर आऊंगा।
 Happy father's day #LoveYouDad by my sister
39898ac699696133c48ff4aa8b7b0b5d

Abhishek Dwivedi

चाहत में तुझे देखने की गुज़ार दी कितनी सामें
कितना किया रब से मैंने वक़्त का तकाज़ा
मुझे भी बेसब्री है अपने चांद को देखने की 
ईद का चांद देखने के लिए ही सही,घर से बाहर तो आजा. .
.
.
.
#eidmubarak #Eid #shayri #urdu
39898ac699696133c48ff4aa8b7b0b5d

Abhishek Dwivedi

दुनिया बदलने की जो चाहत थी मेरी,
जाने क्यूं ऐसी बेजान सी हो गई है।
जिंदगी गुज़र जाती है खुद को बदल पाने मे,
शायद यह अपनी पहचान सी हो गई है।
   .....to be continued.




@abhi_k_labz #chahat #thoughts #poem #shayri #vichar
39898ac699696133c48ff4aa8b7b0b5d

Abhishek Dwivedi

यह देश गरीब ही चलता है,
अमीर तो बस जताता है।
अपने लहू से सिंचित करके,
सबकी प्यास बुझाता है।
भूख प्यास के परित्याग और परिश्रम से,
अन्नदाता भूख मिटता है।
हर महामारी से समाज को बचाता,
खुद काल के गाल में समा जाता है।
खुद हर बीमारी से रिश्ता जोड़ जाता,
पर देश देश को स्वस्थ बनाता है,
प्रकृति को समाज में स्थापित करके,
इस देश को अंत से बचाता है।
पर इन सबसे सबसे उसको क्या मिलता है,
देश तिरस्कार का पात्र बनाता है,
उसकी हर सेवाओं के बदले में,
देश उसे तुच्छता भेंट चढ़ाता है ।
यह देश गरीब ही चलाता है।
अमीर तो बस जताता है......!
                @abhi_ k_labz... #garib #kavita #garibiameeri #desh # hemant pawaiya darvindam arvind

#garib #kavita #garibiameeri #Desh # hemant pawaiya darvindam arvind #कविता

39898ac699696133c48ff4aa8b7b0b5d

Abhishek Dwivedi

कितनी साम हैं गुजारी तेरे बिन ,कितनी रातों को रोए हैं।
तुझे क्या बताएं ये महबूब,बस तेरी एक झलक पाने के लिए ,
हमने दस दस घंटे सोए हैं .........!
                             -:  Ankit Verma #stayhomestaysafe #qurantinedairies#lockdown #bebfashayri#kavita#vichar
39898ac699696133c48ff4aa8b7b0b5d

Abhishek Dwivedi

तेरी यादों से भी क्या गुजरू,
जब तुझसे मुलाकात ही नहीं होती ।
क्या गुज़रू उन हसीं लम्हों से, 
जैसी कोई रात ही नहीं होती ।
तू मारू भूमि की निर्मल जलधारा है ,
जिसकी किसी सागर से ताल्लुकात ही नहीं होती।
जब लगा न सके डुबकी एक प्यार कि इसमें ,
फिर डूबने की तो कोई बात ही नहीं होती ।
-: abhi...ek _ #teriyad #beganapan #judai #akelajivan #prem #love #sringarras
39898ac699696133c48ff4aa8b7b0b5d

Abhishek Dwivedi

I wanted to be more social person than a successful person who have not good relationship with his colleagues.... #thoughts #quates #mindbook #voice of heart ..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile