Nojoto: Largest Storytelling Platform
yaminigaur8535
  • 144Stories
  • 1.1KFollowers
  • 3.6KLove
    1.7KViews

yamini gaur

यूं तो पेशे से मै भी इंजिनियर हूं साहब।। ये लिखने का हुनर तो किसी की बेरुखी से आया है।। Writer | Artist | Psycho

https://www.youtube.com/channel/UCrKnH5ij-6Tdfd7IbFpjiqw

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
39eca14376046e3fda744a0afa93bb5c

yamini gaur

मैंने सपनों के शहर की कहानी लिखी है ...

ऊंची इमारतों के पीछे पलता बचपन, 
जिम्मेदारियों की आड़ में ढलती जवानी लिखी है...

घड़ी की सुइयों से तेज दौड़ती जिंदगी में ,
 कुछ सुकून के पलों की ख्वाइश तुम्हारी लिखी है ...

चाय की टपरी पर लगते ठहाकों
 में उड़ती परेशानी लिखी है ...

याद के तौर पर रखी अपनों की 
एक तस्वीर बतौर निशानी लिखी है ...

और इतवार के इंतजार में हजार सपनों की 
एक किताब पुरानी लिखी है ....

©yamini gaur #Dark
39eca14376046e3fda744a0afa93bb5c

yamini gaur

8 Bookings

39eca14376046e3fda744a0afa93bb5c

yamini gaur

आईना

हँसु जो मैं तो ये भी खिलखिलाता है,
जो रोयूँ कभी तो ये भी बिलखता नज़र आता है।

मेरे चेहरे के दाग भी तो ये कहाँ छुपाता है,
और लगाऊं जो कभी काली बिंदी तो ये मुझसे ज्यादा इठलाता है।

उदास हूँ अगर तो ये भी कहाँ मुस्कुराता है,
और जो हार जाऊं कभी मैं तो ये हौंसला बन मेरे सामने खड़ा हो जाता है।

आईना जो सच बताता है, और ये हमेशा मुझे-मुझसे मिलता है ।

©yamini gaur #alone poetry #Poetry #Mirror

12 Love

39eca14376046e3fda744a0afa93bb5c

yamini gaur

काम धाम सब छोड़ के सैनिटाइजर की बोतल को लो साथ,
क्योंकि अब फ़िर बार-बार सैनिटाइज जो करने हैं हाथ।

लिपस्टिक लगाएं या न लगाएं बहुत बड़ा ये टास्क,
चालान कट जाएगा तनिक जो सरका मास्क।

अपनों का ख़्याल करना बहुत है जरूरी,
सामाजिक नहीं, आपस में रखिये शारीरिक दूरी।

©yamini gaur corona

#LastNight
39eca14376046e3fda744a0afa93bb5c

yamini gaur

उम्र 18 हो या 21...

सवाल घुंगघट का, 
बवाल दहेज का।
ताने समाज के, 
उड़ते परख्च्चे स्त्री के मान के।

सवाल चौखट की आड़ का,
बवाल सपनों की उड़ान का।
नारे 'बेटी पढ़ाओ' के,
घुटते गले 'बेटी बचाओ' के।

सवाल बाल विवाह का,
बवाल बलात्कार का।
एक तरफ चर्चे आज़ादी के,
दूसरी तरफ सिकुड़ते हुए पंख नारी के।

©yamini gaur #womenmarriage #Women 

#Luminance
39eca14376046e3fda744a0afa93bb5c

yamini gaur

गांव छूटा, घर छूटा।
मानो छूट गया संसार।।
अपने छूटे, जाने कितने रूठे।
बस रह गया सपनों का व्यापार।।
होली के रंगों में महक वो अब नहीं आती है।
दीवाली की शाम भी कहाँ जगमगाती है।।
बहन का प्यार भी अब लिफाफे में लिपटा आता है।
कलाई तक आते - आते फीका से पड़ जाता है।।
पतंगों की डोर अब कहाँ उलझती है।
कागज़ों की कश्ती डूबे कहाँ अब वो बस्ती है।।
पिताजी की फटकार को ये कान तरसते हैं।
जो मां खिलाये हाथों से वो दिन कहाँ अब इतने सस्ते हैं।।
आगे बढ़ने की होड़ में जाने कहाँ निकल आये हैं।
हम बड़े तो हो गए मगर वो *बचपन* साथ नहीं ला पाए हैं।।

©yamini gaur #stairs

8 Love

39eca14376046e3fda744a0afa93bb5c

yamini gaur

#NojotoAnniversary2020

Anniversary2020 #NojotoAnniversary2020

143 Views

39eca14376046e3fda744a0afa93bb5c

yamini gaur

#azaadi #आज़ादी #15august #IndependenceDay
39eca14376046e3fda744a0afa93bb5c

yamini gaur

*"जिंदगी"* 
सोचती हूं तू मेरी ही है ना...?

जिस लम्हे को मुट्ठी में कैद करना चाहूं वो झट से फिसल जाता है, जो जाऊं कभी यादों में तो बीता हुए वक़्त कभी लौट कर नहीं आता है ।

घनघोर काली रात मेरे केहने से जल्दी ढलती नहीं है, जो रोकना चाहूं किसी सुनहरी शाम को देर तक ... देख ना वो भी मेरी सुनती नहीं है ।

एक दिन मिल ना यार, तुझसे बैठकर बहुत सारी बातें करनी है,  तू मेरी ही है ये बात मुझे तुझसे सुननी है। #shadesoflife
39eca14376046e3fda744a0afa93bb5c

yamini gaur

किसी कागज़ पर,
थोड़ी स्याही का बिखर जाना।

किसी के दर्द पर,
लोगों का वाह - वाह कह जाना।।

अजी, आसान कहां है,
एक लेखक की कहानी... #Waterfall&Stars

13 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile