Nojoto: Largest Storytelling Platform
swatimishra5382
  • 111Stories
  • 922Followers
  • 1.9KLove
    9.3LacViews

Swati Mishra

zindagi aksar vo nahi hoti jo hum usey bnana chahte hain.

https://youtube.com/shorts/bj_p-cR12Jk

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
3e4b90d6ac0b7bc67b352c0c808dc405

Swati Mishra

एक राह पर साथ चलते चलते इतनी दूर आ गए ज़माने भर को पीछे छोड़ कर इश्क ए सुरूर आ गए
अब यहां तक ​लाकर हमारा साथ ना छोड़ना ऐ मंजिल
तेरे लिए रुसवा कर खुद को हुस्न ए गुरूर आ गए

©Swati Mishra
  #kinaara
3e4b90d6ac0b7bc67b352c0c808dc405

Swati Mishra

ईश्वर क्या है


ऐसी एक खोज जिसे इंसान जीवन भर खोजता रहता है
ऐसा एक एहसास जिसे मन सिर्फ महसूस कर सकता है
ऐसा एक अटूट विश्वास जिसे दिल हर दिन पक्का करता है
ऐसी एक पहेली जिसे दिमाग सुलझाकर थकता नहीं है
उससे मिलने का इंतजार हर कोई मरते दम तक करता है
पर वो ये भूल जाता है कि उसे वहां तक ले जाने वाला तो हमेशा उसके साथ ही रहता है ।

जय श्री राम

©Swati Mishra
  #PhisaltaSamay
3e4b90d6ac0b7bc67b352c0c808dc405

Swati Mishra

दिल में एक बात है कहो तो कह दूं
एक छोटा सा जज़्बात है कहो तो कह दूं
तुमसे झगड़ने के बाद लाख कोशिशें करती हूं
तुमसे बात न करने को अपने दिल से लड़ती हूं
लेकिन थोड़ी ही देर में मुझे ये एहसास होता है
तुमसे बिन बात किए दिल का हर राज़ रोता है
तुमसे ना झगड़ने की बातें मेरा मन बोलता है
कहदो ना तुम भी क्या ये एहसास तुम्हें भी होता है
सोचती तो बहुत हूं कि तुमसे मैं कितना प्यार करती हूं
पर तुम कहीं खो न जाओ इस बात से डरती हूं
शायद तुम्हें एहसास भी नहीं मैं तुमपे कितना मरती हूं
दिल की मुश्किलों को बस तुमसे साझा नहीं करती हूं
दिल में एक बात है कहो तो कह दूं
एक छोटा सा जज़्बात है कहो तो कह दूं

©Swati Mishra #Youme
3e4b90d6ac0b7bc67b352c0c808dc405

Swati Mishra

दिल को दिलासों की नहीं तेरे प्यार की ज़रूरत है
आंखों को आंसुओं की नहीं तेरे दीदार की ज़रूरत है
हम तुझसे हर बात में अपने दिल के हालात बयान करते हैं
दिल की बात को समझने के लिए समझदार की ज़रूरत है।

©Swati Mishra
  #lonely
3e4b90d6ac0b7bc67b352c0c808dc405

Swati Mishra

मां जैसी बस मां होती है
हर बच्चे का जहां होती है
तुम एक पल को उसे भूल भी जाओ
पर तुम में उसकी दुनिया होती है
जब हम कोई मांग करें तो हर चीज़ में उसकी मना होती है
पर लाख मना करे वो मुंह से मन में उसके हां होती है 
मां जैसी बस मां होती है
 हर बच्चे का जहां होती है ।

©Swati Mishra
  #MothersDay
3e4b90d6ac0b7bc67b352c0c808dc405

Swati Mishra

ek dil hi to tha jo mera tha usey bhi tune mujhse cheen k mujhe tanha kr diya, kon janta hai k tu hi mera qatil hai, mujhse hi khel k tune mujhe bewafa kr diya

©Swati Mishra
  #Sawera
3e4b90d6ac0b7bc67b352c0c808dc405

Swati Mishra





jo mann ki peeda ko spasht roop se keh nahi sakta, usi ko krodh adhik aata hai...

©Swati Mishra
  #RABINDRANATHTAGORE
3e4b90d6ac0b7bc67b352c0c808dc405

Swati Mishra

ये ज़रूरी तो नहीं कि उसने जो किया वही हम भी करें,
ये ज़रूरी तो नहीं कि जो दर्द उसने हमें दिया वही हम भी उसे दें,
अरे ! ज़रूरी तो ये है कि जब वो हमें सोच भी न रहा हो, उस वक्त हम उसके होठों पर हंसें।

©Swati Mishra #YouNme
3e4b90d6ac0b7bc67b352c0c808dc405

Swati Mishra

उनको भी ज़िन्दगी में बहुत काम थे मगर
हम जी सकें इस फिक्र में वो मर गए

©Swati Mishra #bipinrawat
3e4b90d6ac0b7bc67b352c0c808dc405

Swati Mishra

प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है
नऐ परिंदों को उङने में वक्त तो लगता है

©Swati Mishra #BookLife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile