Nojoto: Largest Storytelling Platform
viratkaushik4328
  • 71Stories
  • 654Followers
  • 1.0KLove
    5.0KViews

Virat Kaushik

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
40440bcad121154349f935c81aa22dea

Virat Kaushik

आज हँसो रो-ओ
यह तुम्हारी इच्छा , तुम्हारी खुशी हैं

क्यूंकि -कल- किधर लेकर जायेगा
ये अज्ञात हैं

©Virat Kaushik 😊🙏🏻
#Mic

😊🙏🏻 #Mic

40440bcad121154349f935c81aa22dea

Virat Kaushik

देश में देश बनाने वालों
खून का दरिया बनाने से तुम्हे रोकेंगे

देश मेरा भी, तुम्हारा भी ओर सबका हैं
आबरू उसकी बचाने के लिए तुम्हे टोकेंगे

©Virat Kaushik #riots
40440bcad121154349f935c81aa22dea

Virat Kaushik

आजकल बनावट ने किसे नहीं
 कसा हैं शिकंजे में

चाहतो से भरी लगावट को
मानो किसी ने कस लिया हैं पंजे में

©Virat Kaushik 😊🙏🏻

😊🙏🏻

40440bcad121154349f935c81aa22dea

Virat Kaushik

कौन सी थी बात वह जो ज्ञात उनको हो न पायी
कौन सा वह कष्ट जिसको साथ में हमने न झेला

किन्तु उनका स्वार्थ यों आँखें फिरा बैठा अचानक
 छोड़ बढ़ चले वे हमें बस अर्थ के खातिर अकेला

©Virat Kaushik 😊🙏🏻
#Mic

😊🙏🏻 #Mic

40440bcad121154349f935c81aa22dea

Virat Kaushik

देकर के बुलावा अब मुझे
तुम छल नहीं सकते
मुझे बर्बाद करने के
इरादे फल नहीं सकते

लगालो आग चारों ओर
करो सिमित सभी रस्ते
मैं आंधी हूँ मुझे
तुम कैद ऐसे कर नहीं सकते

धरा की धुल को कैसे
करोगे कैद मुट्ठी में
मेरे अस्तित्व को ऐसे
ख़तम तुम कर नहीं सकते

उठेगी मांग अपनी भी
फलक के इन बाज़ारो में
लकीरें इस हथेली की
ख़तम तुम कर नहीं सकते

©Virat Kaushik 😊🙏🏻

#Mic

😊🙏🏻 #Mic

40440bcad121154349f935c81aa22dea

Virat Kaushik

आज सदियों के बाद जिन किलो, महलो, मकबरों को हम खुशी से देखने जाते हैं
बावजूद इसके की हम ये जानते हैं की इन बड़े विशाल, सुन्दर  किलो के
अंतर में झांकती ये उदास मिनारे, बहुत सी अनकही कहानियों का एक गुमसुम गुम्बद हैं

और कहीं न कहीं उसके भीतर भरी हुई
घुटन, ख़ामोशी एक सुनापन सा हैं

और उनमे दबी हुई न जाने कितनो की
उदास और अनमानी क़बरे

और उनसे जुडा हुआ वो इतिहास, वो लोग
और उनको बनाने वाले उनसे जुड़े कलाकारों
के न जाने कितने कत्लो की कहानी हैं

कुछ ऐसी ही इसकी रूप रेखा हैं
एक अज्ञात सा आकर्षण हैं
जिनसे न जाने क्यों बहुत सी
पलके भीगी हुई हैं
एक मूक आस्था हैं

जो मानो बताना चाहती हो की जो
हम आज देखते है, उस समय की कल्पना करते हैं
उसका ये सही रूप नहीं हैं
बल्कि बहुत सी आखिरी ख्वाहिशों का
शायद एक बेहूदा मज़ाक़ हैं

इन बड़ी सी खूबसूरत मीनारो, महलो पर
न जाने कितने बेगुनाहो की हत्या का दाग़ हैं

यह कोई शायराना ख्वाब जैसा रंगीन नहीं हैं
ये उन क्रूर शासको की मदहोश हसरतो का
महज़ एक साया हैं

©Virat Kaushik 😊🙏🏻
#Life

😊🙏🏻 #Life

40440bcad121154349f935c81aa22dea

Virat Kaushik

मुसाफिर हैं हम चार दिन साथ रहना
बिछड़ कर मिलें कब, कहाँ जान पाते

चले चाँदनी सी हसी औढ़ करके
बहुत दूर तक हम रहे गुनगुनाते

©Virat Kaushik 😊🙏🏻

#findyourself

😊🙏🏻 #findyourself

40440bcad121154349f935c81aa22dea

Virat Kaushik

मैं नारी हूँ एक अंतहीन क्षितिज हैं नारी
संकल्पों की, विश्वासो की
निवेदिता हैं नारी

स्नेह का शब्द, अपनत्व की मात्रा
हैं नारी
किरणों के पथ पर पूरब की यात्रा हैं नारी

खुद को जलाकर कर देती प्रकाशित
धरती अम्बर का कण कण 
हैं नारी

निश्छल मन में मानवता का आभास
हैं नारी

निराशा के घावों पर, ममता के मरहम का आगाज़ 
हैं नारी
और हर आभाव में जीने का भाव
हैं नारी
😊🙏🏻

©Virat Kaushik

40440bcad121154349f935c81aa22dea

Virat Kaushik

#noshame
40440bcad121154349f935c81aa22dea

Virat Kaushik

वक़्त का दर्पण हँसा रोया कभी
और ज़िन्दगी एक छोर पर पलती रही

क्या करें किस से ह्रदय की बात हम
गहनता विश्वास की छलती रही

©Virat Kaushik

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile