Nojoto: Largest Storytelling Platform
akshayvyas5891
  • 68Stories
  • 279Followers
  • 671Love
    3.4KViews

Akshay vyas

सारी दुनियां के लिए लफ़ंडर हूँ में, अपने यारों के लिये सिकंदर हूँ में।

  • Popular
  • Latest
  • Video
40e00ff285fcbf00c76b160ed22e222c

Akshay vyas

कल तलक जिनके लिये हम ख़ास होते थे,
आज़ उनके वासते हम ग़ैर है यारों,
झेल लूँगा दर्द सारे ख़ुद अकेले ही,
यार तुम्हारा भी बब्बर शेर है यारों।

©Akshay vyas
40e00ff285fcbf00c76b160ed22e222c

Akshay vyas

अक़्सर आपने देखा होगा,जंगल मे या और कहीं भी  पेड़ अपने आप उग जाते है,और वो विशालकाय भी हो जाते है,लेक़िन जब हम कोई पेड़ घर मे लाकर लगा देते है और पानी भी रोज़ाना देते है लेक़िन पेड़ विशालकाय होने की बजाय सूखने लगता है,
दरसल जो पेड़ जंगल मे उगा उसको मालूम है कि उसका सफ़ऱ उसी को तय करना है,परन्तु घर वाला पेड़ उस व्यक्ति से प्रेम की अभिलाषा रखता है जो उसे वहां लेकर आया,और प्रेम(देखरेख)के अभाव में सूखने लगता है,इसलिए हमेशा याद रखे,
पेड़ और रिश्ते पानी से नही,प्रेम से विशाल बनते है।
✍️अक्षय व्यास

©Akshay vyas #peace
40e00ff285fcbf00c76b160ed22e222c

Akshay vyas

जब अँधेरे ने गगन को ढक रखा था तब,
मैं सवेरे का उजाला देखने आया,
ये लगा पहरी मुझे आज़ाद कर देगा,
रात को लेक़िन वो ताला देखने आया।

©Akshay vyas
40e00ff285fcbf00c76b160ed22e222c

Akshay vyas

ख़ुदी तोड़ो ख़ुदी जोड़ो 
ख़ुदी को अब सताओ मत,
शमा को या बुझाओ मत 
बुझे तो फिर जलाओ मत।

©Akshay vyas
40e00ff285fcbf00c76b160ed22e222c

Akshay vyas

टूट चुका है सब अंदर,
ठीक करें पर कैसे हम,
अब उनसे यूँ मिलते है,
भूल गये हो जैसे हम।

©Akshay vyas
40e00ff285fcbf00c76b160ed22e222c

Akshay vyas

ढूंढता हूँ मैं तुम्हारे को तुम्हारे में,
अब बता भी दो मुझे की तुम कहाँ पे हो,
ख़ूब सारी बात करनी है मुझे तुमसे,
कशमकश ये है शुरू बातें कहाँ से हो।

©Akshay vyas #WritersSpecial
40e00ff285fcbf00c76b160ed22e222c

Akshay vyas

Love Letter देखता हूँ जब तुम्हें मै खो सा जाता हूँ,
क्या बताऊँ कैसे ख़ुदको रोक पाता हूँ,
चाहता हूं रोक के कह दूं कि तुमसे प्यार है,
साथ हो जब तुम नही जीना मेरा बेकार है,
कह दूं तुम्हे कटते नही लम्हे तुम्हारे बिन,
कह दूं तुम्हे की कुछ नही मुझमे तुम्हारे बिन,
कह दूं तुम्हे की तुम इबादत बंदगी हो तुम,
कह दूं तुम्हे की ज़िंदगी मे ज़िंदगी हो तुम,
रात कटती है तुम्हे ही याद कर कर के,
जी रहे है बिन तुम्हारे हम तो मर मर के,
सोचता हूँ मै तुम्हे समझाऊंगा ये कब,
सोचता हूं मैं तुम्हे बतलाऊँगा ये कब,
क्या ज़रूरी है तुम्हें मैं बोल के बोलूँ,
राज़ दिल के इस ज़ुबाँ से बोल के खोलूँ,
शब्द से होता सुनो इज़हार है कच्चा
मौन को समझे वही तो प्यार है सच्चा...,✍️✍️

©Akshay vyas #LetterToYourLove
40e00ff285fcbf00c76b160ed22e222c

Akshay vyas

कितना आसान है कह देना,
मेरे लिए क्या किया,
कोई गर्मी सहता रहा,
तुम्हें ठंडी हवाएं देने को,
इबादत में जब भी हाथ उठे,
बस तुमको दुवाएं देने को,
कोई भूखा ही आकर सो गया,
तुम्हे जगाया भी नही,
ख़ूब दुःख झेलता रहा लेक़िन,
तुम्हे बताया भी नही,
हर ग़म के घूँट को तुम्हारे लिए वो पी गया,
चिथड़े हुए जब दिल के चुपचाप वो सी गया,
तुम्हारी हर ख़ुशी में उसके सपने नीलाम हुए थे,
पता है कितनी मुश्क़िल से तुम्हारे सब काम हुए थे,
पिता बनने के बाद वो जितना भी जिया तुम्हारे लिए जिया,
तुम्हें बिल्कुल शर्म नही आई ये कहते हुए की
 मेरे लिए आपने आजतक क्या किया।

माँ बेटे को सूखे में सुलाकर खुद गीले में सो जाती है,
पर पिता को पिता बनने के बाद नींद ही कहाँ आती है।

©Akshay vyas #LoveYouDad
40e00ff285fcbf00c76b160ed22e222c

Akshay vyas

#shayri #alfaaz #Poetry
40e00ff285fcbf00c76b160ed22e222c

Akshay vyas

बस मेरे ख़ातिर तेरा होना ज़रूरी है,
तू बता तेरे लिए क्या क्या ज़रूरी है,
चाहता था रोकना लेक़िन कहा उसने,
यार समझोना मेरा जाना ज़रूरी है..

©Akshay vyas Like and share...👍👍

#Moon

Like and share...👍👍 #Moon #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile