Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best LetterToYourLove Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best LetterToYourLove Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove letter in hindi for boyfriend, love letter to wife in tamil 50, you broke my heart love letter 10, love letter from johnny cash to june carter 10, love letter to self template 10,

  • 149 Followers
  • 145 Stories

twisha ray

soumya Mishra

ANURAG

तुम्हारे नाम का,
एक खत अपनी जेब में क्या रखा।

करीब से,
गुजरने वाले पूछते है 
प्रेम
'इत्र' का नाम क्या है।

©Prem_pyare #Letter_To_Republic_India #LetterToYourLove #pyar_ke_alfaz

hariparvathi kriti

hariparvathi kriti

Anand Dadhich

Love Letter चेहरों पे मरना,
गहनों को चाहना,
प्रेम की अभिलाषा नही होती।
सपनों को छलना,
बातों से ठगना,
प्रेम की ऐसी भाषा नही होती।
बागों में घूमना,
जहाजों में उड़ना,
प्रेम की ऐसी आशा नही होती।
सिर्फ फूल लेना,
और फूल देना, 
प्रेम की परिभाषा नही होती।
-----------
प्रेम तो है-
दो मनों का मनपसंद मिलन सुहाना,
प्रेम तो है-
सिया के लिए राम का रावण से लड़ जाना,
प्रेम तो है-
राधा का श्याम के लिए जीवन खपाना, 
प्रेम तो है-
पार्वती का महायोगी संग विवाह रचाना,
प्रेम तो है-
लाख खामियों के बाद भी प्रेम जताना, 
प्रेम तो है-
लाख खामियों के बाद भी प्रेम निभाना।

कवि आनंद दाधीच। भारत।

©Anand Dadhich #प्रेमपत्र #romanticpoems #poemsonlove #kaviananddadhich #poetananddadhich #hindipoetry 

#LetterToYourLove

Dr Deepak Kumar Deep

प्रेम पत्र   अक्सर जब भी उठाता हूं कलम,
कि लिखूं तुम्हारे लिए प्रेम पत्र।

मुझे सूझते नहीं शब्द,
बयान करने को इश्क़,
मैं चाहता हूं तुमसे बहुत कुछ कहना,
मगर...
लिखते हुए कलम रुक जाती है।

तुम्हें इस कदर चाहता हूं कि,
लिखने के लिए जब भी,
तुम्हें सोचता हूं,
बस तुम में ही खो जाता हूं।

सिर्फ तुम ही ज़हन में रहती हो,
और अल्फाज़ भूल जाता हूं।

डॉ. दीपक कुमार 'दीप'



.

©Dr Deepak Kumar Deep #LetterToYourLove

अरविन्द (Scolgy....)

#LetterToYourLove #nojotohindi #nojotoenglish Love love❤arvindyadav_1717 IshQ परस्त {Official} Shakuntala Sharma Er.ABHISHEK SHUKLA Prakash Gugarwal

read more
प्रेम पत्र  Hii dear  Jaan❤️❤️
आशा करता हूं आप स्वस्थ होंगे । कहने को तो बहुत सी  बातें हैं, पर आज पहले जैसा अधिकार नहीं। ये पढ़कर मुझे आप पागल,बेवकूफ  या ना जाने क्या कुछ कहोगे,‌पर आपको हमें ये सब बोलने का जीवनपर्यन्त अधिकार है।
कुछ कारणों से आपसे बात न करने‌ का निर्णय लिए थे, लेकिन किसी ने फिर अपनी बातों को बदलकर सही से सामना कराया ,हमें आपसे कभी कोई शिकायत नहीं रही। बस अपना समझकर कुछ expectations रख लिए थे, वही गलती कर दिए थे। हम अपनी गलती तो हमेशा मानते हैं क्योंकी आपको गलत नहीं बनाना चाहते। दुख तो इस बात का है कि हम आपको जान कहते रह गये और आपने कोशिश भी नहीं की हमसे एक बार बात करने की,,,
अब तो चाहकर भी आपसे बात नहीं कर पायेंगे,क्योंकि आपकी कसम ही खाए हैं। But You are always in my heart....

©Scolgiatra #LetterToYourLove #Nojoto #nojotohindi #nojotoenglish #Love #love❤arvindyadav_1717 IshQ परस्त {Official} Shakuntala Sharma Er.ABHISHEK SHUKLA Prakash Gugarwal

dr.rohit sarswati

प्रेम पत्र          
चाँद जैसे चाँदनी के
सँग सँग रहे
लहरे जैसे नदियों के
सँग सँग बहे
     वसूधा जैसे नभ कि
     मुस्कुरा तपन सहे
     चकवा जैसे चकोर के
     कानो में कुछ कहे
तुम भी प्रिय बन प्रकृति
प्राणों में मेरे बस जाना
बन पथिक प्रेम पथ का
पग पग साथ निभाना ।

©rohit sarswati #LetterToYourLove

Ankit verma 'utkarsh'

#LetterToYourLove shivykarsh❤❤ RAVINANDAN Tiwari udass Afzal Khan pramodini mohapatra मañjü pãwãr J P Lodhi.

read more
प्रेम पत्र  मेरी चिट्ठी- तुम्हारे नाम


नमस्ते! यह तेरा मुझसे मिलने का अंदाज है, 
तुझसे मिलने को दिल बेताब है.
हजारों कदमों की दूरी रुकावट है, 
तेरे बिना दिल में थकावट है.
हवाओं में तेरा नाम बहा, 
फूलों में तेरी खुशबू है.
इस कागज पर सिर्फ शब्द सजा सकता हूं, 
तुझे उम्मीदों की रोशनी से मिला सकता हूं.
कुछ किस्से कभी गिराते है, 
मन में व्यथा की बरखा करते है.
तुम मन के पहाडों पर चढ़ जाना, 
खुल कर मन की बैचेनी को निकालना, 
फिर कुछ कदम दूर चलना, 
स्नेह की शीतल नदी में भींग जाना.
मन की हरी धरा पर टहलना, 
उसको मन मण्डल बना जाना.
तस्वीर बनाई अपने हाथों से, 
तुम उसको ह्रदय की दीवारों पर सजाना.
सालों देखते-2, दिन गिनते-2, 
पहले दरस में चार चांदों का बन जाना.
यह चिट्ठी तेरे ख्यालात, एहसास, 
मेरा जीवन इसकी लेखनी बन जाना .

©Ankit verma 'utkarsh' #LetterToYourLove 
#shivykarsh❤❤ RAVINANDAN Tiwari  udass Afzal Khan pramodini mohapatra मañjü pãwãr J P Lodhi.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile