Nojoto: Largest Storytelling Platform
monutrigunait7473
  • 11Stories
  • 1Followers
  • 380Love
    1.1KViews

Pandit Brajendra ( MONU )

  • Popular
  • Latest
  • Video
42f542e90161e415f034d30ada840baf

Pandit Brajendra ( MONU )

White स्वयं से उलझना संघर्ष है
दूसरे से उलझना व्यर्थ है
संघर्ष और व्यर्थ के बीच मे फर्क केवल इतना है कि दूसरा आपको हमेशा एक सीख देके जायेगा कि आप उसके लिए व्यर्थ हो, 
और स्वयं से उलझोगे तो सीख जाओगे कि कोई दिल से आपका नही बस दिखावे से आपका है

©Pandit Brajendra ( MONU ) #sad_quotes
42f542e90161e415f034d30ada840baf

Pandit Brajendra ( MONU )

White खुद की ख्वाहिशों को दफ़न ना कीजिये
 वक़्त की रुख़्सती पे रुदन ना कीजिये
 उड़ते परिंदों सा पंख लगा के जीवन में
 मखमली शाम को घूम के सहर ना कीजिये

©Pandit Brajendra ( MONU ) #love_shayari  लाइफ कोट्स

#love_shayari लाइफ कोट्स

42f542e90161e415f034d30ada840baf

Pandit Brajendra ( MONU )

White सारा शहर जागते सहर सा सज गया
रौनकें आसमाँ की जैसे धरती पे उतर गया
उठी एक चादर तो आवाज काँपती बोली
सर्द का ये मौसम बर्फ सा क्यूँ बन गया।।

©Pandit Brajendra ( MONU ) jivan ka sach

jivan ka sach #विचार

42f542e90161e415f034d30ada840baf

Pandit Brajendra ( MONU )

White जन्म कहाँ हुआ था उनका, हुआ था अवतार
तीनों लोकों का जो बन गया था पालनहार
योगियों का जो याेगी था ,राधा का था प्यार
सखा धर्म को निभाने वाला सुदामा का था यार
नमन है उस मधुसूदन को कोटि -कोटि बार
🙏🙏🙏

©Pandit Brajendra ( MONU ) #Krishna
42f542e90161e415f034d30ada840baf

Pandit Brajendra ( MONU )

कुछ ख़्वाब सजे थे नयनों में 
कुछ ख्वाब नयन से दूर हुए
रो भी नही सकता जी भरके
क्यूँ इतना हम मजबूर हुए । 
कुछ ख्वाब सजे थे.......... 9
एक पल तुम पास जो ठहर गए
पल भी ना ये ठहरा पास मेरे
दिल से इतना जो दर्द हुआ
ये दर्द मेरे हमदर्द हुए ।। 
कुछ ख़्वाब सजे थे...........

©Pandit Brajendra ( MONU )
  #patience
42f542e90161e415f034d30ada840baf

Pandit Brajendra ( MONU )

Red sands and spectacular sandstone rock formations कुछ रिश्तों की अपनी कहानी जगी
मेरी चाहत तो उनको जुबानी लगी
दिल तो उनका मुलाजिम हुआ और के
मेरी सारी वफा अब बेमानी लगी

©Pandit Brajendra ( MONU ) #Sands
42f542e90161e415f034d30ada840baf

Pandit Brajendra ( MONU )

है उठा कुछ मर्म सा,पिघला हुआ एक दर्द सा
रोते बिलखते नयन भीतर,है सजा एक अर्ज सा
झकझोरती एक आह भीतर,कर प्रणय मन आज मन कर
चुभन है कुछ तोड़ता,दर्द से फिर जोड़ता
 है उठा एक द्वंद सा,रोकता मन नम्र सा 
है बिदारता रूप को,सँवारता क्यों सतरूप को
हृदय वृथा ये जानता,मन को भी पहचानता
दृग झुका कुछ कर्ज सा,है उठा कुछ मर्म सा

©Pandit Brajendra ( MONU ) #snowpark
42f542e90161e415f034d30ada840baf

Pandit Brajendra ( MONU )

Village Life कभी खामोश बैठोगे
 घिरी जो चंद दीवारों में
रहेंगे याद ना हम कभी 
ना होंगे हम तुम्हारों में
ना होगा वक़्त कभी मेरे खातिर
ना होंगे तेरी महफ़िल के शुमारों में
मै रहूँगा एक गुजरी रात जैसी तेरे लिए
ना जाहिर कर पाओगे कभी उजालों में

©Pandit Brajendra ( MONU ) #villagelife
42f542e90161e415f034d30ada840baf

Pandit Brajendra ( MONU )

तुम सरस धार हो मन की प्रिये
 आधार हृदय का बन जाना
जब कभी धरा से उठ जाऊँ मैं
 नैनो से नीर ना तुम बहलाना
हो फिक्र कभी जो मेरी तो 
मन ही मन तुम बस मुसकाना
याद जो आये गुजरे वक़्त की बातें
ना अपने मन को दुखलाना
तुम सरस धार हो मन की प्रिये 
आधार हृदय का बन जाना

©Pandit Brajendra ( MONU ) prem
42f542e90161e415f034d30ada840baf

Pandit Brajendra ( MONU )

तुमसे मिलके जाना की ख़्वाब सा बना के चाहा हूँ तुमको सिद्दत से
सदा मेरा ख़्वाब बन के रहना
हकीकत में तो हमने देखा है टूटते हुए तारों को
तुम हमेशा मेरा चाँद बन के रहना

©Pandit Brajendra ( MONU )
  #pyaar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile