#alone सच है बहुत ही तन्हा (#alone) हूं मैं
यार ये बद्दुआ भी औरों की दी हुई है
तुम्हें मेरा मिजाज़ औरों के लिए हानिकारक लगता है
तभी तो कभी कभी मैं खुद को भी ज़हर लगता हूं
तुम्हें सिर्फ मुस्कुराता हुआ चेहरा दिखता है मेरा
ज़रा इधर देखो तो सही रूह भी रोई है मेरी
#wordporn#quoteoftheday#quotestagram#yourquote#qotd
Kᷜrͬiͥsᷤhͪnᷠaͣ Kᷜaͣlᷝiͥkᷜ
मैं साफ कहता हूँ मैं बदल जाऊंगा, मैं सरेआम कहता हूँ मुझसे #उम्मीद ना लगाई जाए।
टूटने से पहले था जो मैं जुड़ने के बाद वो अब रहा नहीं, उम्मीद पे उतरू खरा कोई ये #उम्मीद अब रखना नहीं।।
—Kᷜrͬiͥsᷤhͪnᷠaͣ Kᷜaͣlᷝiͥkᷜ
Kᷜrͬiͥsᷤhͪnᷠaͣ Kᷜaͣlᷝiͥkᷜ
#udaan
कलिक...
हर कोशिश करने को तैयार हूं मैं
जमीं से लेके फलक तक
रेत से लेकर दरिया तक
पर शर्त ये है कि इस कहानी में तू
सिर्फ परिणामों को ही नहीं
मेरे सफर को भी दर्ज़ करे
Kᷜrͬiͥsᷤhͪnᷠaͣ Kᷜaͣlᷝiͥkᷜ
#नज़्म
और वो उम्र थी जब वो नज़्म मेरी जिंदगी में आई
मैं नहीं जानता, नहीं जानता कि वो कहां से आई
किसी हवा से या फिर किसी दरिया से,
नहीं जानता कि कब और कहां,
नहीं #कलिक वहां कोई आवाज़ नहीं थी,
ना ही खामोशी थी,
मैं नहीं जनता कि मुझे क्या कहना चाहिए था,
Kᷜrͬiͥsᷤhͪnᷠaͣ Kᷜaͣlᷝiͥkᷜ
#कलिक...
फितरत मेरी खराब है
जो मेरा होना नहीं चाहता
मैं उसे पाना नहीं चाहता
-mera_awarapan
Kᷜrͬiͥsᷤhͪnᷠaͣ Kᷜaͣlᷝiͥkᷜ
#GateLight मैं कहूँ तो यकीन करोगे?
देखो, हमारे ख़्वाब दूर हैं बहुत दूर हमसे,
और हकीकत ? हमारी हकीकत हमारे साथ मगर,
हकीकत की कुछ तस्वीरों से घबराकर
अगर हमने आँखें मूंद लीं तो
दूर खड़े ख्वाबों को कैसे देख पायेंगे? हैना ?
आज के गम यह तय नहीं करते कि कल खुशी आयेगी या नहीं..
Kᷜrͬiͥsᷤhͪnᷠaͣ Kᷜaͣlᷝiͥkᷜ
#जोगी
O kalik...
जो बननी थी छीन गई पहचान
ऐसा कालिख का दाग लगा
कि चांद भी अब शर्मसार करने लगा
चांद के तंज से अगर जो बन गया मैं जोगी
कायर था मैं लोग कहेंगे सारे जहां में
Kᷜrͬiͥsᷤhͪnᷠaͣ Kᷜaͣlᷝiͥkᷜ
#जोगी
O kalik...
बनने को तो मैं भी बन जाऊं जोगी
कायर था मैं लोग कहेंगे सारे जहां में
मुश्किलों से डर कर, भाग जिम्मेदारियों से
जो बन गया मैं जोगी
अब सारी हसरतें दफन हो गईं
Kᷜrͬiͥsᷤhͪnᷠaͣ Kᷜaͣlᷝiͥkᷜ
#प्रेमपत्र
तुम प्रेमपत्र की करना प्रतीक्षा
मैं संविधान लिख जाऊंगा
तुम अगर बन सकी रमा
तो मैं अंबेडकर बन जाऊंगा
-mera_awarapan
Kᷜrͬiͥsᷤhͪnᷠaͣ Kᷜaͣlᷝiͥkᷜ
#Hriday ऐ लड़की...
जा मेरी #हृदय से बददुआ है ऐसी बीमारी लगे तुझे
जिसका इलाज़ सिर्फ मैं होऊं और मैं तुझे कभी नसीब न होऊं
-mera_awarapan