Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रेमपत्र Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रेमपत्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्रेमपत्र love letter marathi, प्रेम पत्र की कहानी, प्रेम पत्र पर शायरी, प्रेम पत्र इन हिंदी, प्रेम पत्र इन इंग्लिश,

  • 47 Followers
  • 58 Stories

Parul Sharma

Love quotes in hindi प्रेम पत्र वहीं नहीं जो लिखे गये हो
तुम्हारी खूबसूरती या तारीफ में,
या जिसमें लिखा हो कि 
मुझे तुमसे मोहब्बत है
प्रेम पत्र हर वो पल है जिसमें 
फिक्र है तुम्हारी ज़िक्र है तुम्हारा
मेरे लिए तो तुम्हारी तस्वीर और 
तुम्हारा नाम भी प्रेम पत्र है 
पता है कितनी ही बार तेरी तस्वीर को 
दिल से लगाकर चूमा है हमने 
और जाने कितनी ही बार 
तेरा नाम लिखकर चूमा है मैंने 
प्रेम के लिए कलम, पत्र, स्क्रीन या 
किसी मुलाकात की जरूरत नहीं 
बल्कि सिर्फ अहसास ही जरुरी है
संप्रेषण भी नहीं तभी तो 
विरह के बाद प्रेम जीवान्वित रहता है

©Parul Sharma #प्रेमपत्र

Ayesha Aarya Singh

#kuchlafz #विरह की आलमारी में पड़े #प्रेमपत्र #Heart #Ayesha

read more

Deepti Garg

#प्रेमपत्र#dilkikalamse ✍🏼deeptigarg #yqdidi _yqbaba

read more

Anand Dadhich

Love Letter चेहरों पे मरना,
गहनों को चाहना,
प्रेम की अभिलाषा नही होती।
सपनों को छलना,
बातों से ठगना,
प्रेम की ऐसी भाषा नही होती।
बागों में घूमना,
जहाजों में उड़ना,
प्रेम की ऐसी आशा नही होती।
सिर्फ फूल लेना,
और फूल देना, 
प्रेम की परिभाषा नही होती।
-----------
प्रेम तो है-
दो मनों का मनपसंद मिलन सुहाना,
प्रेम तो है-
सिया के लिए राम का रावण से लड़ जाना,
प्रेम तो है-
राधा का श्याम के लिए जीवन खपाना, 
प्रेम तो है-
पार्वती का महायोगी संग विवाह रचाना,
प्रेम तो है-
लाख खामियों के बाद भी प्रेम जताना, 
प्रेम तो है-
लाख खामियों के बाद भी प्रेम निभाना।

कवि आनंद दाधीच। भारत।

©Anand Dadhich #प्रेमपत्र #romanticpoems #poemsonlove #kaviananddadhich #poetananddadhich #hindipoetry 

#LetterToYourLove

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile