Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajniamit57546115
  • 158Stories
  • 325Followers
  • 1.1KLove
    282Views

Rajniamit 5754

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4630484e90f97b77147fd78ac043da66

Rajniamit 5754

फसी शिव की जटा में, निकली अपनी धारा में
हिमालय की गोद से निकली, अनेक चोट खाई
लोगों के पाप धोई, फिर खुद गंदी हो गई
खुद गंदा कहते, खुद गंदा करते
अनेक अभियान चलाते, फिर से इसे स्वच्छ बनाते 
ऐ जल तेरी पीड़ा न जाने कोई
कभी उसमें विष मिलाते, कभी अमृत बनाते
उसे तो दो हिस्सों में बांट जाते
मंदिरा बन लोगों की होठों को चुमती
फिर खुद बदनाम हो जाती
ऐ जल तेरी पीड़ा ना जाने कोई
अश्रु बन हमारे नैनो से छलकती
फिर अपना अस्तित्व ही खो देती
बादल बन सबको है हंसाती
बूंद बंद जब पृथ्वी को साफ नहीं कर पाती
हंसते हुए तबाह हो जाती
ऐ जल तेरी पीड़ा ना जाने कोई
अग्नि पर हर ताप को सहती
पूस दिनों में बर्फ भी बन जाती
रजनी के अंधेरे में ओस बन, तेरे पैरों को भी सहलाती
एजल तेरी पीड़ा न जाने कोई #Beauty
4630484e90f97b77147fd78ac043da66

Rajniamit 5754

बंधन 
बांधो न उन परिंदों को उस बंधन में
जिन्हें आसमान छूना है अपने पंखों से
बंधे हो रिश्ते जब बंधन से
प्रेम की ज्योति जलाओ उनके अंदर से
प्रकृति भी बंध नहीं पाती किसी बंधन से
हम खुद एक प्रकृति का रूप है
उसके हर रूप को स्वीकार करो
पूर्णिमा और अमावस्या दोनों ही चांद का रूप है
उसे हर पल श्रेष्ठ कह उसका अपमान ना करो
श्रेष्ठ की पहचान सिर्फ ईश्वर है
सीता का उदाहरण दे दे कर
उसके जीवन को बर्बाद ना करो

©Rajniamit 5754 #moonnight
4630484e90f97b77147fd78ac043da66

Rajniamit 5754

गलत
जब अपनों के आंखों में आंसू आए संग रहते
जब जुबा और मन का मिलन ना हो कुछ कहते
जब परंपराओं का बोझ दबे अपनों पे
तब समझ लेना तुम गलत हो
जब जमाने के संग वाहभाई हो
अपनों के संग कठिनाई हो
जब तुम्हारे हर दुख के लिए दुनिया जिम्मेदार हो
तब समझ लेना तुम गलत हो
जब खुद के लिए कोई खुशी ना हो
जब तुम्हारे श्लोगन और सोच का मिलन ना हो
जब जीने से पहले मरने का एहसास हो
तब समझ लेना तुम गलत हो

©Rajniamit 5754 #AkeleBaitha
4630484e90f97b77147fd78ac043da66

Rajniamit 5754

शिक्षा
क्या जरूरी है ऐसी शिक्षा
जहां आगे की जिंदगी का कोई सबक न हो
जहां अपनों से मेल रखने का कोई क्लास ना हो
जहां हमारे आर्थिक गणित का कोई सबक न हो
जहां धर्म का कोई ज्ञान ना हो
जहां राजा दशरथ और अल्लाह की पहचान ना हो
जहां बुजुर्गों की सेवा का कोई लगाव ना हो
फंस जाए अगर जिंदगी के भवंडर में
वहां से निकलने की कोई समझ ना हो
जीवन साथी को पहचानने का कोई विज्ञान ना हो
बंट गई है हमारी शिक्षा सिर्फ प्रतिशत के ज्ञान में
जहां मान मिलता है बच्चों को उनके अंको से
क्या जरूरी है ऐसी शिक्षा???

©Rajniamit 5754
  #UskeHaath
4630484e90f97b77147fd78ac043da66

Rajniamit 5754

चलो एक नई शुरुआत करें
जिंदगी की डगर में साथ चले बरसों
जीवन की इस बगिया में फूल खिले अनेकों 
कभी इंद्रधनुषी रंगों का संग मिला
तो कभी हवाओं ने अपना रुख बदल लिया
परिस्थितिया बनी अनेक किंतु संग रहे हम एक
यह दांपत्य जीवन की कहानी है
इसमें तो अंश शिव और पार्वती का है
रिश्तो में सम्मान रहे एक दूसरे की चाह रहे
यही दांपत्य जीवन की पहचान बने
अचानक हुए परिवर्तन में एक दूसरे का ख्याल रहे
चलो एक नई शुरुआत करें
एक मन को जीतने वाला मनजीत है
तो एक प्यारी चंचल गुड़िया है
सुखी कसौटी में खुद से पहले दूसरों को रखें दोनों
एक प्यारा सा चांद है तो एक ठंडक भरी रजनी है
एक सरस्वती की वीणा है तो एक परिवार की गरिमा है 
मन की यह आवाज है
शादी में लिए वचनों का आजीवन ख्याल रहे
दोनों हंसते मुस्कुराते प्यार से साथ रहे

©Rajniamit 5754
  #tootadil
4630484e90f97b77147fd78ac043da66

Rajniamit 5754

कहां गए वे खुशी के पल
कहां गए हुए सुकून के पल
अब क्यों मन इतना उदास है
अब क्यों दिल इतना दुखता है
चेहरे तो दिखते हजार हैं
एक ही चेहरा आंखों में क्यों समाता आता है
काश कुछ वादे ऐसे कर दूं
अपनों की झोली में खुशियां भर दूं
पल तो आ रहे हैं हंसी के
पर हम रोते जा रहे हैं
हे परमात्मा अब सुन ले विनती हमारी
जिसकी वजह से जिंदगी हमारा गुलजार है
अब उसकी पीड़ा हर ले सारी

©Rajniamit 5754 #Flower
4630484e90f97b77147fd78ac043da66

Rajniamit 5754

एक प्यारा बच्चा
एक बच्चा प्यारा सा सबकी आंखों का तारा सा
घूम घूम कर झूम झूम कर
प्रकृति के साथ बड़ा होता है
जीवन के हर खेल में सरस्वती के साथ मेल में
हरदम अव्वल आता है
ना झुकना ना डरना
कुछ भी उसे ना भाता है
चमक दमक के साथ
आशा निराशा के संग
जिंदगी जवानी ले आती है
वक्त अधूरी कहानी लिख जाती है
कुछ धूएं के संग कुछ बूंदों के साथ
सब बिखर जाता है
दूर शहनाई के संग एक दुल्हन उसके पास आती है
परंतु यह जिंदगी तो अजीब झमेला है
अपनों ने ही उसे हर वक्त घेरा है
 शौक अरमां के बादल सब छूट जाते हैं
खिड़की से झांकता तपता सूरज मन को पीड़ित कर जाता है
रजनी के सन्नाटे में चांद तारों के आगोश में
शीतलता की ठंडी छांव में परमात्मा की बाहों में
वह बच्चा सो जाता है

©Rajniamit 5754 #FriendshipDay
4630484e90f97b77147fd78ac043da66

Rajniamit 5754

कार्तिक मास की हवाओं का चादर बना दूं
उस बादल की छांव में तुझे सुला दूं
ओस की बूंदों से तुझे सजा दूं
सूरज की रोशनी का वस्त्र बना दूं
आओ तुझे मैं प्यार करना सिखा दूं
तेरी हर मुश्किल आसान बना दूं
ज्योति तेरे मन में जगा दूं
तेरे सपनों को सहारा दे दूं
आओ तुझे मैं प्यार करना सिखा दूं 
तुझे मैं गीता का पाठ सुना दूं 
उस परमात्मा का साक्षात्कार करा दूं
एक आत्मा को दूसरे आत्मा से मिला दूं
आओ तुझे मैं प्यार करना सिखा दूं

©Rajniamit 5754 #holdmyhand
4630484e90f97b77147fd78ac043da66

Rajniamit 5754

एक हाथ में जाम है
एक हाथ में सिगार है
यही जिंदगी के लिए खास है

©Rajniamit 5754 #Cassette
4630484e90f97b77147fd78ac043da66

Rajniamit 5754

जीवन को जीना सीखो यारों
जो बीत गई सो बात गई
आने वाले वक्त की खबर नहीं
सुख दुख जीवन है
यह तो हमारे अंदर की उपज है
कर्म करना हमारा धर्म है
खुशी में जीना
एक सुंदर उपवन है
जब फूल पहाड़ पत्ते
हर रंग में है झूमते
फिर हर पल की जिंदगी को
हम क्यों खो देते हैं
गिरे जब पत्ते शाख से
पेड़ नहीं घबराता दोबारा आने से
हर जीवन एक कहानी है
खुद के सुख की किस्मत खुद बनानी है

©Rajniamit 5754 #roseday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile