Nojoto: Largest Storytelling Platform
suniladitya4121
  • 10Stories
  • 18Followers
  • 105Love
    1.3KViews

Sunil Aditya

An Anchor, Writer, Storyteller, Banker & Author of the Book अंतर्मन-यात्रा अनंत

www.suniladitya.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
474b0f427f418a8b035d4097899728ac

Sunil Aditya

दिल से निकली दुआ इबादत हो जाती है
सर झुके दुआ में तो खुदाई नूर बरसाती है
तेरी मर्ज़ी दुआ दे दे, ना दे, दे तो दिल से दे
इबादत जो रूह से निकले तो रंग लाती है #दुआ
474b0f427f418a8b035d4097899728ac

Sunil Aditya

उन्होंने तमाम उम्र काट दी इस इंतज़ार में कि हम फिर आयेंगे इस बार
शबब ना आने का जानने शब-ए-हश्र पे तो उनको आ जाना चाहिए

©Sunil Aditya #शबब
474b0f427f418a8b035d4097899728ac

Sunil Aditya

कुसूर उनका भी कैसे मान लूं आख़िर
जिनके बहकाने से हम दरकिनार हो गए

चमन सांझा, अगन सांझी तो जिम्मा
ज़रा संभलने का आप पर भी था

©Sunil Aditya
  #कुसूर
474b0f427f418a8b035d4097899728ac

Sunil Aditya

दीप धुप्प अंधेरों में कोई तो जलाया जाए
बेकल बेकसों को थोड़ा तो हंसाया जाए
आबाद गुलिस्तां में तो भंवरे आ ही जायेंगे
बात है गर बर्बाद चमन पर दांव लगाया जाए

©Sunil Aditya #ज़िंदगी
#प्रेम
474b0f427f418a8b035d4097899728ac

Sunil Aditya

लो फिर ले आया दिल उसी मोड़ पर
जहां ज़िंदगी गई थी कभी छोड़ कर
अ दिल-ए-नादां तूं समझता क्यूं नहीं
मुसाफ़िर प्यार का आता नहीं लौट कर

©Sunil Aditya
  #लो फिर ले आया दिल

#लो फिर ले आया दिल #लव

474b0f427f418a8b035d4097899728ac

Sunil Aditya

दिल से निकली दुआ इबादत हो जाती है
सर झुके दुआ में तो खुदाई नूर बरसाती है
तेरी मर्ज़ी दुआ दे दे, ना दे, दे तो दिल से दे
इबादत जो रूह से निकले तो रंग लाती है

©Sunil Aditya #sadquotes
474b0f427f418a8b035d4097899728ac

Sunil Aditya

चला जा या फिर यूं नज़र आकर बेक़रार ना कर
जो हुआ सो हुआ फिर-से वही इस बार ना कर
आ गले मिल, बैठ, गुफ़्तगू करें माप दें रूही फांसले 
ये ज़िंदगी और वो हम फिर मिलेंगे ऐतबार ना कर

©Sunil Aditya #प्यार
#मोहब्बत
#ज़िंदगी
narendra bhakuni Anupriya Devraj Bhai B Aftab Khan

#प्यार #मोहब्बत #ज़िंदगी narendra bhakuni Anupriya Devraj Bhai B Aftab Khan #लव

474b0f427f418a8b035d4097899728ac

Sunil Aditya

यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको
तुम कहो तो फिर पाऊं तुमको
इन अरमानों के सदके में
आ फिर-से जीत जाऊं तुमको

आक्रोश में रणचण्डी बन जाती
फिर मान के उतना प्यार लुटाती
इस गुस्से पे कुर्बां ये जां
दिल हार-हार जाऊं तुमको

यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको
तुम कहो तो फिर पाऊं तुमको

इक रिश्ता मन से होता, होता इक दुनियादारी से
अफ़साना सौगात बना, क्या खूब खिला खुद्दारी से
तुम खुदरंग हो बेनजीर, खुद को संभाले रखना
आदित्य तुम्हींमय, तुम-सा लिखता जाऊं तुमको

यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको
तुम कहो तो फिर पाऊं तुमको
इन अरमानों के सदके में
आ फिर-से जीत जाऊं तुमको

©Sunil Aditya #यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको

#यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको #लव

474b0f427f418a8b035d4097899728ac

Sunil Aditya

यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको
तुम कहो तो फिर पाऊं तुमको
इन अरमानों के सदके में
आ फिर-से जीत जाऊं तुमको

तेरा प्यार खुदा-सा नूरानी
कि जल से जल पे लिखा पानी
खुदा ने नेमत क्या बख्शी
सजदे में झुकूं चाहूं तुमको

यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको
तुम कहो तो फिर पाऊं तुमको

जब हक़ से कुछ कहती हो
मैं खोके मुझमें रहती हो
फिर जन्नत हो जाती है अता
कर इबादत पाऊं तुमको

यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको
तुम कहो तो फिर पाऊं तुमको
इन अरमानों के सदके में
आ फिर-से जीत जाऊं तुमको

©Sunil Aditya #यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको

#यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको #लव

474b0f427f418a8b035d4097899728ac

Sunil Aditya

यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको
तुम कहो तो फिर पाऊं तुमको
इन अरमानों के सदके में
आ फिर-से जीत जाऊं तुमको

होंठ कंवल-से खिलते हैं
नैना चंचल जब मिलते हैं
चुप भी कितना कुछ कहते हैं
आ बैठ ये बतलाऊं तुमको

यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको
तुम कहो तो फिर पाऊं तुमको

मुखड़ा कि खिलते गुलाब-सा
उगता सूरज बा-शबाब-सा
इस निश्छल हँसी-ठिठोली में
नूर-ए-खुदा पाऊं तुमको

यूं ग़ज़ल बना गाऊं तुमको
तुम कहो तो फिर पाऊं तुमको
इन अरमानों के सदके में
आ फिर से जीत जाऊं तुमको

©Sunil Aditya
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile