Nojoto: Largest Storytelling Platform
kunalnayak4032
  • 102Stories
  • 63Followers
  • 1.2KLove
    740Views

Kunal Nayak

मेरी चले ना कलम✍️ मेरी खुले ना जुबां,😮 बिना पीड़ा😔 के दर्द कैसे करू बयां.!🙏😌

  • Popular
  • Latest
  • Video
4827b69f08ead50899373b2cb79bc12a

Kunal Nayak

मैं खोई खोई रहती हूं
 मुझे खोना अच्छा लगता है
 अब क्या बताऊं तुम्हे 
की बे वज़ह 
मुझे रोना अच्छा लगता हैं.!

©Kunal Nayak
4827b69f08ead50899373b2cb79bc12a

Kunal Nayak

White "ताउम्र" तवज्जू ना मिली ये मलाल रहा उसे मन में, 
मै भी मर्द हूँ हा मुझे भी दर्द होता है
 ये कहता रहा वो सब से, 

"पूरी" जिंदगी बसर कर दी अपनी ख्वाइशों को दफ़नाके 
मौत ले गई उसे झट से, 

वो जो एक बच्चा जो बुढ़ापे तक सोचता रहा 
की जिंदगी की एक नई शुरुआत करूंगा कल से.!!

©Kunal Nayak #alone_sad_shayri # international men's day

#alone_sad_shayri # international men's day #शायरी

4827b69f08ead50899373b2cb79bc12a

Kunal Nayak

"के" मुझे किसी से भी कोई आस नहीं,
 कहने को सब साथ है मेरे,
 पर कोई दिल के पास नहीं,

 निभाने को तो निभादे इधर हर कोई,
 पर तेरे जैसी अहद ए वफ़ा किसी के साथ नहीं,

के एक अरसे से तेरी तलाश में हैं ये कमली, 
बस एक तेरा दीद हो जाए,
 फिर मुझे इस दुनियां से कोई काम नहीं, 

कोई आए जाए बोले ना बोले
 मैं सबको कह चुकी तेरे जैसी किसी में बात नहीं.!

©Kunal Nayak #alone
4827b69f08ead50899373b2cb79bc12a

Kunal Nayak

White "The" strongest moment in life,
 is when you shine after falling apart
 and you realize that,

 I could do everything that I had thought,
 the only thing that I lacked, 

was to look inside myself,
 I looked inside my mind and carved myself,

 that is why it is said that everything that
 you see and think is possible,

 the only thing that I lack,
 is to look inside your mind,

 so carve yourself 
and you will be able to do everything,
 that no one else can do.!

©Kunal Nayak
4827b69f08ead50899373b2cb79bc12a

Kunal Nayak

सब्र करते है बहुत पर सब्र टूट जाता हैँ, 

वो ख़बर मे रहने वाला शख्स, 
किसी बेखबर से रूठ जाता हैँ,

 इंतेज़ार रहता है हर वक़्त किसी आहट का, 
कौन समझाए इस नादान दिल को,
  की अब सब कुछ सफ़र मे छूट जाता हैँ,

 रंजिशे रचते है ये ख़्वाब अब मेरे साथ कुनाल, 
वो जल्दबाज़ी मे आने वाला जाने कहाँ रूक जाता हैँ, 

नया दौर है सबकी अपनी अपनी कहानियाँ हैं,
 कहना तो चाहता है वो दिल की बात,
 पर कहीं ना कहीं चूक जाता हैँ, 

आसान नहीं इतना इतने बोझो को सहन करना,
 नेकी दिखाई है हद्द से ज्यादा,
 तभी तो हर शख्स हमे लूट जाता हैँ.!

©Kunal Nayak #alone
4827b69f08ead50899373b2cb79bc12a

Kunal Nayak

"वो" एक लड़की अपनी माँ को याद करके रोती हैँ,
 कैसे कहु की वो रोज़ 
कुछ ना कुछ खोती हैँ,


 वो समझदार हों गई हैं लेकिन, 
जाने कैसे वो बच्ची
 अपनी माँ के बगैर सोती हैँ, 


भले ही बॉटले वो हसके दुःख अपने ज़माने में,
 किसी ने ना पूछा उससे की 
बेटा क्या तुझे तकलीफ़ होती हैँ.!

©Kunal Nayak
  #maa
4827b69f08ead50899373b2cb79bc12a

Kunal Nayak

नई नई tention आ रही हैँ,
 ज़िन्दगी की मुझ पर emancipation आ रहीं हैँ,

 जो हों नहीं सकता कभी मेरा,
 उसकी attention आ रही हैँ,
 बहुत हटा दूर कर रहाँ हूँ,
 उसको पर बार बार उसकी reflection आ रहीं हैँ, 

चंचल सा मन्न होता जा रहा हैँ,
 जाने क्यूं बच्चो वाली intention आ रहीं हैँ,
 कोई शख्स काम ना आया मेरे,
 पर कामियाबी मे उनकी पूरी perfection आ रहीं हैँ,

 दो मन्न का राज़ा हूँ,
 बुरा करने  वालो पर absolution आ रहीं हैँ.!

©Kunal Nayak #alone
4827b69f08ead50899373b2cb79bc12a

Kunal Nayak

Red sands and spectacular sandstone rock formations मै फ़क़ीरा आया हूँ समझने इस दुनियां को
 की ये दुनियां क्या चाहती हैँ,

मै प्रेम करके चलता हूँ और शीश झुकाता हूँ ,
और ये मुझसे नफरत चाहती हैँ,

मै फ़क़ीरा सोचता हूँ की कुछ कमी हैँ,
 इस दुनियाँ मे ये कायदा चाहती हैँ,

तू कितने ही करले फेर बदल,
 इस दुनियाँ की रंजिशे बस फायदा चाहती हैँ.!

©Kunal Nayak #Sands
4827b69f08ead50899373b2cb79bc12a

Kunal Nayak

फ़ूलों से तितलियाँ उड़ रही हैं,
 इस फोन के ज़माने मे एक लड़की किताबों से जुड़ रही हैं,

 इल्तिफास रख रही है बड़ी शिद्दत से वो अपना,
 जो सोचा है शायद वो पुरा होने वाला है उसका सपना,

 जो परखे उसने दिल से वही लोग उसके खिलाफ हैं,
 क़ाश दोनो तरफ से देख पाती काफ़िरो को चेहरा,
 की कौन उसके कितना साथ हैँ,

 दिल शीगाफ़ी हैबत कौन जाने कौन उसे समझेगा, 
साहिल पे खड़ी है जो दरिया मे डूब सके वही उस से उलझेगा,

 she's diffrent type of girl
 you don' t imagine
 her life is like a pearl,

 लिख सका तो और लिख दूंगा, 
 बस मै तुम्हें एक छोटी सी सिख दूंगा, 

जैसे सीप में मोतियों का साथ होता हैं,
 वैसे ही जो खुद से रूबरू करादे  जन्मदिन बहुत खास होता हैं,

 तुमसे बस इतनी शिकायत हैं,
 इसे सही से पढ़ना जो लिखी तुम्हारी हिकायत हैं.! 

इक छोटी सी नज्म तुम्हारी खिदमत में.! ✍️😌 

Happy birthday "nikita" I hope & I wish you may you have fully fantastic happy birthday.!  🎂🥳✨✨

©Kunal Nayak
4827b69f08ead50899373b2cb79bc12a

Kunal Nayak

इस ज़माने ते मै प्यार करके वेखी, 
पर इस ज़माने ते मैनु सच्चा प्यार दिखेआ नहीं,

 नादामत हैँ मैनु जो आया ज़िंदगीच मेरी,
 ओ सच्चा यार मैनु अज्जे तक मिलेआ नहीं,

 शब ए इन्तिज़ार मेरी रुकी होइआ उस दिलबर लई, 
पर ओ दिलबर हत्था दी लकीरा ते रुकेआ नहीं, 

मेरे चेहरे दी हसी दिखदी आ सब नु,
 पर मै रोइआ ज़ार ज़ार  तेरे लई,
 पर ए किसे नु दिखेआ नहीं, 

मेरे वर्गी ललक मोहब्बत् विच किसे नु नहीं,
 मै पाकर भी उस शख्स नु खोइआ, 
जो मैनु कदे मिलेआ नहीं, 

हत्थ निगोड़े आ मै कई रास्ते छडिआ,
 पर फेर भी ए कमज़र्फ इश्क़ मैनु समझेआ नहीं, 

मेरी जड़ रह गइआ पिंड विच मेरी टानी जा वसी शहर विच, 
हसदा ए ज़मीर मेरा, की मै कदे प्यार करेआ नहीं.!

©Kunal Nayak
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile