Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubhamkarnataki4212
  • 44Stories
  • 31Followers
  • 385Love
    8.0KViews

Shubham Karnataki

I am not a writer, I just love to express what is within me. words are the most beautiful way to express

  • Popular
  • Latest
  • Video
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

अब के इस दौर में कहां कोई अपने सपने छोड़ेगा
प्रगति की राह छोड़ कर क्यों कोई पीछे  दौड़ेगा
वो कुछ पुराने खयाल के थे, जो दूसरों के लिए जी गए
हम बेबस अनजान थे तो जाने क्यों वो हमारे आंसू पी गए
कभी तेरी समझ में बैठेगा तो पछतावा भी होगा तुझे
इस बात का अभिमान से ज्यादा दुःख है मुझे
क्यों की समय जा चुका होगा अकल आ चुकी होगी
रोशनी की लौ का तेल जला होगा, राख बची होगी

©Shubham Karnataki
  #andhere
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

ये परदे अक्सर
अंधेरे को घर देते हैं
समझ की अक्ल में भी
नफ़रत को भर देते हैं
रखना है पर्दा तो रात में
घर में झांकने वालो से रख
वरना दिन के उजाले में तो
ये दिन को भी ढक देते हैं

©Shubham Karnataki
  #पर्दा #लव #दिल
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

इन दो पहाड़ों के बीच
 जो खामोशी की खाई है
बनाएंगे उसमें बातों का एक पुल
नींव रखेंगे जज्बातों के मजबूत ऐसे
के फिर न गहराई के मायने हो न दूरियों के ।।

©Shubham Karnataki
  #लव #Love #दूरी #doori

लव Love दूरी doori

483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

कहने को बस गालियों में बात होती है
हंसते हैं इक दूजे पर, बस उसी में रात होती है ।।

मजबूरी बेबसी लाचारी, अपनी दुनिया में भी है बोहत
वो साथ हैं तो ये सब कहां ही साथ होती है ।।

तू क्या है, कितना है, कहां तक है दुनिया में
ये सब पैमाने नहीं है मेरी काबिलियत के वहां ।।

भूखे की थाली में पकवान जैसे है सारे
जब जरूरी हो मिल जाए तो लगे मिल गया है जहां ।।

न वो नहीं परखते मुझे किसी सोने या हीरे की तरह
व्यापारी नहीं कबाड़ी हैं सब , कहते हैं तू अनमोल है ।।

 मेरा मोल मेरे लगाएं दुनिया के बुद्धिजीवी सही सही
ये सारे नासमझ, बेअकल , बेकार,  बुद्धि से गोल है।।

©Shubham Karnataki
  #Friendship
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

पेड़ से गिरे हर फल की अपनी कहानी है
कुछ समय पर पक कर गिरे
कुछ को समय ने गिरा के पकाया
जो समय से पहले गिरे वो खुद पेड़ हुए
जो समय पर पके वो बस खाने लायक

©Shubham Karnataki
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

कहा था , याद आऊंगा तुम्हे जब सब खामोश होगा
पर तुम भीड़ में चलते शोर को सुनते रहे 
 खोल दिया था जिस्म के हर धागे को मैने
फिर दर्द मैं  ही कमबख्त खुद को सीते रहे

अब आवाज़ पहुंची है सन्नाटे की तुमको
लगता है डर का एहसास तुम्हे भी हो रहा है
तभी तो सब कुछ हो के भी तुम जगी हो
जिस चांद को जागना था वो बैखौफ सो रहा है

©Shubham Karnataki
  #ChaltiHawaa #चाँद #Khamoshi
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

मोहब्बत करो खुद से, क्योंकि नफ़रत के लिए लोग हैं
चाहत रखो ख़ुद की, क्योंकि हसरत के लिए लोग हैं
संभाले रखो ख़ुद को, क्योंकि गिराने के लिए लोग हैं
बनाते रहो खुद को, क्योंकि मिटाने के लिए लोग हैं
खुद से खुद को बनाओ तो, तंज कसने के लिए लोग हैं
ना कुछ करो, बैठे रहो तो ,व्यंग कर हंसने के लिए लोग हैं
 बाहर जले उजाले में भी, खुद का अंधेरा ढूंढ लो 
फिर महसूस करोगे ये लोग भी भला क्या कोई लोग हैं

©Shubham Karnataki
  #self_love
483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

इश्क़

#Kahaniyaan

इश्क़ #Kahaniyaan #लव

483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

# be human

# be human

483a719f52ace6ce2e3285fb1d523819

Shubham Karnataki

# First LoVe♥️♥️

# First LoVe♥️♥️

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile