Find the Best पर्दा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपर्दानशीं का अर्थ क्या है, पर्दानशीं का क्या अर्थ है, पर्दा है पर्दा, से पर्दा हटा दो, से पर्दा हटाए दिया जाए,
Manju Vashishtha
अपना हसीन चेहरा दिखने दे कब तक मै संभालूं अपने दिल को मुझे अपने करीब आने दे ©Manju Vashishtha #पर्दा
kunti sharma
हया का आज तो मुझसे नजरें मिला ले नजरें मिलेंगी तब ही तो मेरी आखों में तुझे मेरी वफा दिखेगी प्यार भी आगे बड़ेगा प्यार कि मंजिल भी मिलेगी ©kunti sharma #पर्दा
Balram Batra
खिड़की के पर्दे ने, पर्दा डाले रखा., उधर चान्द तन्हा था और इधर मैं.. ©Balram Bathra #पर्दा
Devesh Dixit
पर्दा (दोहे) पर्दा पड़ता झूठ पर, हो अपयश सब ओर। भ्रष्टाचारी का रहे, उस पर ही अब जोर।। यह पर्दा दिखता नहीं, है फिर भी अनमोल। जो इससे अनभिज्ञ हैं, कर न सके वो तोल।। दूजा है पर्दा दिखे, जन मानस में ज्ञात। करें सभी उपयोग हैं, कहने की क्या बात।। पर्दा खिड़की में लगे, और सजाता द्वार। पूरा घर सुंदर लगे, जाने सब नर-नार।। दोनों का यह काम है, ढाँप सकें वो बात। जिसे बताना है नहीं, उससे है अज्ञात।। पर्दा उस पर क्यों पड़े, जो देता आघात। सबको जख्मी भी करे, देता है वो मात।। पर्दा उन पर डालिये, जो होते निर्दोष। दंड मिले बिन पाप के, कैसे हो संतोष।। ....................................................... देवेश दीक्षित स्वरचित एवं मौलिक ©Devesh Dixit #पर्दा #दोहे #nojotohindipoetry पर्दा (दोहे) पर्दा पड़ता झूठ पर, हो अपयश सब ओर। भ्रष्टाचारी का रहे, उस पर ही अब जोर।। यह पर्दा दिखता नहीं, है फिर भी अनमोल।
#पर्दा #दोहे #nojotohindipoetry पर्दा (दोहे) पर्दा पड़ता झूठ पर, हो अपयश सब ओर। भ्रष्टाचारी का रहे, उस पर ही अब जोर।। यह पर्दा दिखता नहीं, है फिर भी अनमोल।
read morePoonam
आंखें जो छलकी चुपके से काजल बह गया धीरे से कुछ इस तरह पर्दा हट गया महफिल में लबो की झूठी मुस्कुराहट से ©Poonam #पर्दा #महफिल #काजल #झूठी_मुस्कुराहट
#पर्दा #महफिल #काजल #झूठी_मुस्कुराहट
read moreShubham Karnataki
ये परदे अक्सर अंधेरे को घर देते हैं समझ की अक्ल में भी नफ़रत को भर देते हैं रखना है पर्दा तो रात में घर में झांकने वालो से रख वरना दिन के उजाले में तो ये दिन को भी ढक देते हैं ©Shubham Karnataki #पर्दा #लव #दिल
Shubham Bhardwaj
रुख से जमाने के,कभी पर्दा उठाकर देखो। खुशियों की चाहत में,अपना बनाकर देखो।। दर्दोग़म की बातें, तुम खुद ही भूल जाओगे। किसी रोते हुए मुसाफिर को,हँसाकर देखो।। चाहत है अगर जिंदगी को खुशियों में ढालने की। पतझड़ में भी कभी बहार लाकर देखो ।। तन्हाई के आगे भी एक मंजर मिलेगा यारों । हर अजनबी को अपने माफिक बनाकर देखो।। ©Shubham Bhardwaj #lonely #रुख #से #जमाने #के #पर्दा #उठाकर #देखो
Shruti Rathi
कि बीच में कोई पर्दा न रखें आप और हम ©Shruti Rathi #shrutirathi #Original #NojotoWritingPrompt #AapAurHum #twoliner #शायरी #इतना #एहतियात #बीच #पर्दा
#shrutirathi #Original WritingPrompt #AapAurHum #twoliner #शायरी #इतना #एहतियात #बीच #पर्दा
read moreShaheed Saifi
कम ही सही, ज्यादा न रख हर मशाइल में फ़ायदा न रख माना कुछ अनबन है दरमियां मगर तू यूं बीच में पर्दा न रख ©Shaheed Saifi #यूं #पर्दा #heart