Nojoto: Largest Storytelling Platform
rockstarpriyaan9198
  • 38Stories
  • 138Followers
  • 326Love
    309Views

rockstar priyaan

khush rehta hoon, khush rakhta hoon.😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
49218b7d186cd6ce6b6f2d79f61eae66

rockstar priyaan

सुनहु भरत भावी प्रबल बिलखि कहेऊ मुनिनाथ।
हानि लाभ जीवन मरण जस अपजश विधि हाथ।।

©rockstar priyaan #SunSet
49218b7d186cd6ce6b6f2d79f61eae66

rockstar priyaan

मां
हे कालरात्रि कल्याणी मां 
तेरा जोड़ धरा पर कोई नहीं
मेरी मां के बराबर कोई नहीं।

©rockstar priyaan
49218b7d186cd6ce6b6f2d79f61eae66

rockstar priyaan

जगत हमारी प्रतिध्वनि है। 
जो दोगे,वही मिलेगा। 
इसलिए वही पाने की आशा करो,
जो तुम दूसरों को दे रहे हो।
प्रेम दोगे , प्रेम मिलेगा। 
क्षमा दोगे , क्षमा मिलेगी। 
थैंकयू कहोगे , थैंकयू सुनने मिलेगा। 
शिकायत में रहोगे , शिकायत मिलेगी।
अहोभाव में रहोगे , अहोभाव मिलेगा।
-ओशो🌹

©rockstar priyaan
49218b7d186cd6ce6b6f2d79f61eae66

rockstar priyaan

जगत हमारी प्रतिध्वनि है। 
जो दोगे,वही मिलेगा। 
इसलिए वही पाने की आशा करो,
जो तुम दूसरों को दे रहे हो।
प्रेम दोगे , प्रेम मिलेगा। 
क्षमा दोगे , क्षमा मिलेगी। 
थैंकयू कहोगे , थैंकयू सुनने मिलेगा। 
शिकायत में रहोगे , शिकायत मिलेगी।
अहोभाव में रहोगे , अहोभाव मिलेगा।
-ओशो🌹

©rockstar priyaan
49218b7d186cd6ce6b6f2d79f61eae66

rockstar priyaan

राबाउप्रावि,भोपालगढ 
शीतलाष्टमी व रंगोत्सव की शुभकामनाएं

©rockstar priyaan
49218b7d186cd6ce6b6f2d79f61eae66

rockstar priyaan

समुद्र के किनारे जब एक तेज लहर आयी तो एक बच्चे का चप्पल ही अपने साथ बहा ले गयी
बच्चा रेत पर अंगुली से लिखता है  समुद्र चोर है 

उसी समुद्र के दूसरे किनारे पर एक मछुवारा बहुत सारी मछलियाँ पकड लेता  है 
वह उसी रेत पर लिखता है समुद्र मेरा पालनहार है 

एक युवक समुद्र में डूब कर मर जाता  है 
उसकी मां रेत पर लिखती हे समुद्र हत्यारा है 

एक दूसरे किनारे एक गरीब बूढ़ा टेढी कमर लिए रेत पर टहल रहा था उसे एक बडे सीप में एक अनमोल मोती मिल गया
वह रेत पर लिखता हे समुद्र बहुत दानी है 

अचानक एक बडी लहर आती  है और सारे लिखा मिटा कर चली जाती है 

मतलब समंदर को कहीं कोई फर्क नहीं पडता कि लोगों की उसके बारे में क्या राय हे वो हमेशा अपनी लहरों के संग मस्त रहता है 

अगर विशाल समुद्र बनना है  तो जीवन में कभी भी फिजूल की बातों पर ध्यान ना दें अपने उत्साह  शौर्य पराक्रम और शांति समुंदर की भांति अपने हिसाब से तय करें 

लोगों का क्या हे उनकी राय परिस्थितियों के हिसाब से बदलती रहती 
है .......
🙏@pvt_varsha 🙏

©rockstar priyaan #humantouch
49218b7d186cd6ce6b6f2d79f61eae66

rockstar priyaan

दिल में जो है वो ही जुबान पर है
और हम में कोई खास बात नहीं है।

©rockstar priyaan #Love
49218b7d186cd6ce6b6f2d79f61eae66

rockstar priyaan

जो पहुँच गए हैं मंजिल पर
उनको तो नहीं है नाज़ ए सफर

दो कदम अभी जो चले नहीं
रफ्तार की बात करते हैं।

©rockstar priyaan #Goodevening
49218b7d186cd6ce6b6f2d79f61eae66

rockstar priyaan

ये शोहरत की बुलंदी
पल भर का तमाशा है
जिस डाल पर बैठे हो 
वो टूट भी सकती है।

©rockstar priyaan #standout
49218b7d186cd6ce6b6f2d79f61eae66

rockstar priyaan

*पेड़ हूं...*
*हर रोज़ गिरते हैं पत्ते मेरे,*

*फिर भी हवाओं से...*
*बदलते नहीं रिश्ते मेरे...*

*कोई जरूरी नही की किसी को याद आऊ मैं--*
*मैं किसी को याद कर रहा हूं यही बहुत है।*

©rockstar priyaan #Walk
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile