Nojoto: Largest Storytelling Platform
namandwivedi9722
  • 10Stories
  • 10Followers
  • 97Love
    1.0KViews

नमन द्विवेदी (कमान)

  • Popular
  • Latest
  • Video
4a8ca6be47b9b6d4acee89073130bb26

नमन द्विवेदी (कमान)

White दिनभर करते है इन्तेज़ार रात का 
शायद अब शहर में रात नहीं होती 
रोज जोड़ता हूँ पूछने की कुछ बात 
भूल जाता हूँ अब अपनी बात नहीं होती

©नमन द्विवेदी (कमान) शायरी हिंदी में

शायरी हिंदी में

4a8ca6be47b9b6d4acee89073130bb26

नमन द्विवेदी (कमान)

White रब्त ने कुछ छोड़ा नहीं 
हम कुछ ऐसे लूट गए
मोहताज भी केफियत जान 
खैरियत पूछ गए

©नमन द्विवेदी (कमान)  शायरी

शायरी

4a8ca6be47b9b6d4acee89073130bb26

नमन द्विवेदी (कमान)

मेरे वो देखें कुछ ख़्वाब, नाकाम देख के
अहल-ए-जहाँ हस्ता हैं, परस्ती का मुक़ाम देख के

©नमन द्विवेदी (कमान) #Apocalypse #twoliner
4a8ca6be47b9b6d4acee89073130bb26

नमन द्विवेदी (कमान)

इस देह-ए-बशर  की 
आशिक-ए-नस्ल  की 
यह इश्क-ए-ग़ज़ल है 
ये रब्त-ए-वसल है 
मेरी चश्म-ए-नजर को 
तेरी चश्म-ए-नज़र को 
देनी एक ख़बर है 
आशिक बे-सबर है 
इस बशर को हुआ 
ये मर्ज-ए-नस्ल है 
ये लोगों के मुदावे
ये सारे है बेअसर है 
इस मर्ज-ए-नस्ल को 
तू ही मुन'असर है 
तू ही ज़ी-असर है

©नमन द्विवेदी (कमान) #Tuaurmain
4a8ca6be47b9b6d4acee89073130bb26

नमन द्विवेदी (कमान)

गिरे हैं बहुत ऊँचाई से 
चलते थे जो नखरे पर सवार होके 
पुर्सिश-ए-हाल को आए हैं 
वो ख़ुद बेहाल होके

©नमन द्विवेदी (कमान) #WoRasta
4a8ca6be47b9b6d4acee89073130bb26

नमन द्विवेदी (कमान)

दुनिया के रवय्ये से रहना पड़ता है मोहतात
रिश्तों में फासले नज़र आ रहे हैं 
सनम तो छूटा ठीक था, अब यार भी 
गैरों की ग़ज़ल गा रहें हैं।

©नमन द्विवेदी (कमान) #akela
4a8ca6be47b9b6d4acee89073130bb26

नमन द्विवेदी (कमान)

बीतता गया समय पर मलालो से निजात ना मिली.
ग़फ़लत में गवा दी थी वो वापिस  मेरी श्वास ना मिली

©नमन द्विवेदी (कमान) #galiyaan
4a8ca6be47b9b6d4acee89073130bb26

नमन द्विवेदी (कमान)

चल आ मिलते हैं, तुझसे बात करना हैं
सुबह से शाम, शाम से रात करना है 
मुझे फिर उसी लड़की को याद करना हैं 
हाँ भूल गया हूँ तभी मुलाक़ात करना हैं 
कुछ रह गया था बाकी उसे ख़ाक करना हैं 
लगे हैं जो ये दाग उन्हें साफ़ करना है 
इन जख्मों का भी तो मरहम इलाज करना हैं 
अब तेरी ही बोली में तुझसे बात करना हैं 
कुछ रह गया है बाकी अब हिसाब करना है

©नमन द्विवेदी (कमान)
  #Sitaare
4a8ca6be47b9b6d4acee89073130bb26

नमन द्विवेदी (कमान)

इस देह-ए-बशर ये आशिक-ए-नस्ल 
का गुमान हैं साहिब 
जो इसका ना हुआ वो किसी का सगा नहीं

©नमन द्विवेदी (कमान)
  #Dark
4a8ca6be47b9b6d4acee89073130bb26

नमन द्विवेदी (कमान)

कुछ जाने में कुछ अनजाने में,
लोग हारे नहीं मेरी नाकामी याद दिलाने में। 
ये रोज़ उठता नया दर्द भी न हारा,
बढ़ती उम्र बतलाने में।
हटता नहीं है पीछे कोई भी,
नीचा मुझे दिखलाने में।
लड़का भटक गया हैं रस्ता,
उसके गम को भुलाने में।
फिर भी सब पूछते सबब,
क्यूँ बीतती रात मयखाने में।

©नमन द्विवेदी (कमान)
  #Life #Jindagi #Ladka
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile