Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2075395994
  • 5Stories
  • 1Followers
  • 15Love
    0Views

Ajesh jha

  • Popular
  • Latest
  • Video
4b3a01e77f47286c2195b635b4c790a5

Ajesh jha

बहुत सोच समझकर मेरे लिए प्यार लाये हो
इसमें प्रेम दिखा नहीं लगता है उधार लाये हो ।

मैं तेरी मोहब्बत से ही घायल हुआ था प्रिय
इतना बता दो अब कौन सा हथियार लाये हो ।

मैने जिन्दगी गुजारी है कोरे कागज की तरह
और तुम कागज काटने को तलवार लाये हो । 

खूशी पाकर भी मुस्कुराया ना एक क्षण को
जिन्दगी तुम सूख भी इस प्रकार लाये हो

मुझे जलाने की चाहत कितनी है तुझ में
 पात्र ना मिला तो अपने हाथों पर अंगार लाये हो ॥ #सेर #गजल
4b3a01e77f47286c2195b635b4c790a5

Ajesh jha

कौन सुने किसकी यहाँ सब समझदार बैठे है  

किसकी आॉखो पर यकीन करू सब कलाकार बैठे है । 

हमनें तो सदियाँ गुजारी है इस सिहांसन पर

मोह वो करे जो सत्ता में पहली बार बैठे है  ।। 


 बिना एक दुजे के हम निराधार बैठे है      

मिलना मुमकिन नहीं , अब हिम्मत हार बैठे है । 

कैसे लाँघ पाऊंगा मैं ये हिज्र का समंदर 

 तुम उस पार बैठीं हो हम इस पार बैठे है  ।। #आशिकी #भावनाएँ #रिश्ते
4b3a01e77f47286c2195b635b4c790a5

Ajesh jha

Alone  तुम्हें खुद से जूदा करना मुमकीन तो नहीं
पर तेरी खुशी में हम ये कर लेगें
तुम चाहों तो जी लो जिदंगी मेरी
तेरे हिस्से की मौत भी हम ही मर लेगें
सोचा था साथ जायेंगे मंजिल तक पर
अकेले ही अब ये सफर कर लेगें ||

इतना यकीन तो है अपनी मोहब्बत पर
कि मुझे भुलाना तेरे लिए भी आसान नहीं होगा
मुझे मिट्टी समझ कर छोड़कर जा रही हो
जहाँ जा रही हो वहाँ भी कोई आसमान नहीं होगा ||
4b3a01e77f47286c2195b635b4c790a5

Ajesh jha

सोचता हूँ तन्हाई में कभी कभी
पूछता हूँ तन्हाई में कभी कभी
क्या इस कदर नष्ट हो जाना है असतित्व मेरा
इतनी जल्दी अंत मिला कैसे 
जो शुरू हुआ था अभी अभी  ।। 

मुझे तो खूशबू बन इन हवाओं में बिखर जाना था
इतना संघर्ष हुआ, अबतक तो मुझे निखर जाना था
माना रास्ते मुश्किल है इन पहाडो़ की
पर बिच राह रूका कैसे, मुझे तो शिखर पाना था ।। 

जिंदगी छोटी है पर लम्बी है कहानी मेरी
जिद्दी था नहीं बनाया है मुझे मनमानी मेरी
मुश्किल हैरान करती है मुझे परेशान करती है 
पर तिनकों में टुटू नहीं इतनी कमज़ोर नहीं जवानी मेरी।

तन थका है मन थकने नहीं दूगां मैं
कोशिश कर मिटाने की लेकिन खुदको मिटाने नहीं दूगां मैं
तू उपहास मत कर मेरा ए वक्त
तू झूका नहीं किसी के सामने अगर
खुदको भी तेरे समने झुकने नही दूगां मैं ।। 

सोचता हूँ तन्हाई में कभी- कभी......... ।। कभी कभी

कभी कभी

4b3a01e77f47286c2195b635b4c790a5

Ajesh jha

कोरोना हम  तैयार है ||

सब  हैरान है परेशान है
और सड़के भी सुनसान है
धन - दौलत को छोडो यारो
यहाँ जीवन का नुकसान है ||

कोरोना से हंहकार है
तेज इसकी रफ़्तार है
लोग बेवश है लाचार है 
रोजाना की कमाई 
जिनके जीवन का आधार है ||

अपने - अपनो से दूर है 
ये कोरोना का दस्तुर है
पैदल चलना शौक नही
ये इस सफर के लिए मजबूर है ||

मेरा एक सवाल है 
ये बिमारी है या काल है
केवल एक भारत नहीं
पूरा  विश्व जिससे बेहाल है ||

डरना नही लड़ना ही उपचार है
मेरा नही सबका यही विचार है
गली - महलों और सड़के भी सूना रखे
यही हमारा एक मात्र हथियार है ||

सलाहकार है मददगार है
और थोड़ी बहुत सरकार है
माना थोड़ा मुश्किल है
पर हम सक्षम है तैयार है || #कोरोनाहमतैयारहै


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile