Nojoto: Largest Storytelling Platform
tapasagarwal3392
  • 15Stories
  • 32Followers
  • 73Love
    9Views

TAPAS AGARWAL

A Writer and Poet.

  • Popular
  • Latest
  • Video
4bdc4b0eaaf2e8c936b373773d78a24a

TAPAS AGARWAL

एक नया आगाज़ हुआ कश्मीर में जय हो
देश एक आवाज हुआ कश्मीर में जय हो
ना गोली चली ना बम, ना कोई अनहोनी
कश्मीरी मिजाज़ हुआ कश्मीर में जय हो।।

370 35A से मिली फिर देश को आज़ादी
तिरंगों से सजेगी अब कश्मीर की ये वादी
एक देश कानून हुआ कश्मीर में जय हो
कश्मीरी मिजाज़ हुआ कश्मीर में जय हो।।

उन्नति की नयी डगर पर बढ़ेंगे अब कदम
आतंकी व आतंक का निकलेगा अब दम
संविधान का मान हुआ कश्मीर में जय हो
कश्मीरी मिजाज़ हुआ कश्मीर में जय हो।।

इच्छाशक्ति हो प्रबल तो क्या नहीं हो सकता
राजनीति हो सबल तो क्या नहीं हो सकता
ब्रह्मास्त्र का वार हुआ कश्मीर में जय हो
कश्मीरी मिजाज़ हुआ कश्मीर में जय हो।। #Article370 #KashmirMainTiranga
4bdc4b0eaaf2e8c936b373773d78a24a

TAPAS AGARWAL

घरों के बिछोंने अब मखमली कहां
करवटों में ही बस रात गुज़र जाती है
कहां रहते हो आजकल दिखते नहीं
अक्सर मेरे दिल से आवाज़ आती है आवाज़

आवाज़

4bdc4b0eaaf2e8c936b373773d78a24a

TAPAS AGARWAL

प्रकती देखो कर श्रृंगार, बन बूंदें अब बरस रहीं
वसुंधरा भी नभ से अपने इस मिलन को तरस रही
फूल वृक्ष कह उठे कि आओ हम संवार दें
लालिमा का रंग ले ये रूप और निखार दें
ये प्राण वायु ही धरा की शिराओं में है बस रही
प्रकती देखो कर श्रृंगार, बन बूंदें अब बरस रहीं।। Rain Rain

Rain Rain #poem

4bdc4b0eaaf2e8c936b373773d78a24a

TAPAS AGARWAL

मुश्किलें बहुत हैं जिंदगानी में
हर रोज़ एक नया मोड़ है इस कहानी में
है मुझको आदत अब मुस्कुराने की
डरता हूं कहीं छलके ना नैना नादानी में।। mushkil

mushkil #Shayari

4bdc4b0eaaf2e8c936b373773d78a24a

TAPAS AGARWAL

कद्र कब थी तुम्हें मोहब्बत की मेरी
मेरे आंसु भी तुम्हें सिर्फ पानी ही लगे
जब भी दिखाया मैंने दिल अपना तुम्हें
मेरे सब फसाने तुम्हें बेमानी ही लगे।। Mohabbat
4bdc4b0eaaf2e8c936b373773d78a24a

TAPAS AGARWAL

निशब्द हूं निशब्द हूं मैं
ये कैसा रुदन छाया है
मासूम की अस्मत लूट गया
ये कैसा वहशी आया है
ना इनको कोई डर किसी का
दर्द इन्हें होता ही नहीं
मानवता और दया का कोई
अंश इनमें होता ही नहीं
अबोध नन्नी जान पे ये
कैसा कहर बरपाया है
निशब्द हूं निशब्द हूं मैं
ये कैसा रुदन छाया है।। निशब्द

निशब्द #कविता

4bdc4b0eaaf2e8c936b373773d78a24a

TAPAS AGARWAL

भारत का एक तेजपुंज,
ओजस होने को तत्पर है
ये पूर्ण भाव से जनता के
मन के स्पर्श को तत्पर है
सारे संकेत परिस्थितियों के
उसको सिरमौर बनाते हैं
आकर इस धरा की सेवा को
ये पूर्ण चाव से तत्पर है।। मोदी

मोदी

4bdc4b0eaaf2e8c936b373773d78a24a

TAPAS AGARWAL

थम गया है शोर देखो, अब उत्सुकता जागे
कौन हारेगा कौन जीतेगा, और क्या होगा आगे
देश की है उम्मीद, की कोई ऐसा मुझको थामे
की मेरे सारे दुश्मन बस, मैदान छोड़ के भागें।। Election Results

Election Results

4bdc4b0eaaf2e8c936b373773d78a24a

TAPAS AGARWAL

मां ही है जो बच्चों को
आसमान छुआ सकती है
मां ही है जो दर्द भरे होंटों
पर भी दुआ रखती है
मां कहती है बेटा
जल्दी घर आ जाया कर
मैं जब तक ना पहुंचूं, 
वो भूखे पेट मेरी राह तकती है।। Maa Ke Liye2

Maa Ke Liye2

4bdc4b0eaaf2e8c936b373773d78a24a

TAPAS AGARWAL

मेरे लिए मां की बस
इतनी ही परिभाषा है
मां की बदौलत मेहफ़ूज मेरी
हर इच्छा हर अभिलाषा है
मां का हाथ है सर पर इसीलिए
दुनिया से लड़ सकता हूं
मां ही है जिसके प्रेम की
सबसे अनोखी भाषा है।। Maa Ke Liye

Maa Ke Liye

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile