Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivamsrivastava3545
  • 43Stories
  • 14Followers
  • 362Love
    1.1KViews

sswriter 01

Punjabi song Lyrics Writer

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4e65babe97524997e9811da386ac15f7

sswriter 01

White यूं तो हर ज़ख्म, 
कलम से सांझा है मेरा।

कुछ तुझसे था, 
कुछ मुझसे वादा है मेरा।

डूबने वाला अब रुख कर रहा है,
फिर से कश्ती की ओर,

लगता है इस बार, 
कश्ती डुबाने का इरादा है तेरा।

©ss writer 01
4e65babe97524997e9811da386ac15f7

sswriter 01

White एक अरसे से रुसवा, किस्मत जगा सकू।
तेरे इंतजार में थकी, ये आंखे सुला सकू।
और दूं हवा उन ख्वाबों को भी,
जो सिर्फ तेरे हैं।
काश मैं बातो की कला को, हकीकत बना सकू।
शहर का हर कोना,
 तेरा हाथ पकड़ कर घूमता मैं।
तेरे जैसी नही मुझे तू चाहिए थी,
किसी और को क्यूं ढूंढता मैं।
जे मुकम्मल हो इज्जत तेरी,
जो तुझे आवाज लगा सकू।
हर रोज थी सोचता हूं,
ऐसा क्या लिख दू, जो तुझे वापस ला सकू

©ss writer 01
  #nightthoughts
4e65babe97524997e9811da386ac15f7

sswriter 01

#Shayar #poem✍🧡🧡💛 #poetry_addicts #Broken💔Heart #Love #sad_feeling #Life❤ #STORY_CREATOR

#Shayar poem✍🧡🧡💛 #poetry_addicts Broken💔Heart Love #sad_feeling Life❤ #STORY_CREATOR

4e65babe97524997e9811da386ac15f7

sswriter 01

pain of my heart

pain of my heart #Quotes

4e65babe97524997e9811da386ac15f7

sswriter 01

Red sands and spectacular sandstone rock formations दूर तेरा मेरा रस्ता हो गया हैं।
ना मुमकिन तो नही हैं,
  मिलना फिर इतना क्यों मुश्किल हो गया हैं।

वक्त मिल सके तो याद करना मुझे,
मैं शायद उतना भी बुरा नही,
जितना तुमसे ये बीता वक्त कह गया है।

मैं तुमे याद करते नही थकता,
एक तुम हो की हिचकियां भी नही आती,
मानो अंधेरों में जलता मेरा चिराग बुझ गया हैं।

एक तुम हो जो मुझसे भूली नहीं जाती,
एक मुझे खुद की तुमे याद दिलाना जरूरी हो गया है।

ना मुमकिन तो नही हैं,
  मिलना फिर इतना क्यों मुश्किल हो गया हैं।

©ss writer 01 #Sands
4e65babe97524997e9811da386ac15f7

sswriter 01

काश ! वो लोगो से,
 मेरी बात करने के वजाए,

मेरे से बात करती 
तो शायद हालात कुछ और होते ।

©ss writer 01
  #sadak
4e65babe97524997e9811da386ac15f7

sswriter 01

हे कान्हा ! 

मन में लेकर मुझे, तुमने पहले स्वीकार सोचा था।

बैठ कर एकाएक पल, तुमने मुझे हर बार सोचा था।

कहां कान्हा तुम सोचा करते थे, मेरी नम आंखों के बारे में,

क्या अब तुमको भी लगता है, तुमने सब बेकार सोचा था।

©ss writer 01
  #janmashtami
4e65babe97524997e9811da386ac15f7

sswriter 01

कहां रूबरू थे हालात,
और अब वक्त एक तरफा हो चला है।
इक तुमको करीब लाने की खातिर,
मुसाफिर काफिर हो चला है।
मशले रहेंगे यूं ही उम्र भर,
कौन बताएगा? मशला बड़ा है या रिश्ता बड़ा है।
बहुत संभाल कर रखा है तुझसे जुड़ी हर चीज को,
मैं ही जानता हु दिल मेरा, कब कहां जला है।
गर्दीशों में हैं सितारे मेरे, तो अनदेखा न करो,
न इसमें तुम्हारा भला था न तुम्हारा भला है।

©ss writer 01
  #kitaab
4e65babe97524997e9811da386ac15f7

sswriter 01

अभी अभी तो मिले, 
दुनियादारी करके सब खराब बना दिया।

मैं तू तू करके अपना बनाता रहा,
उसने पराया करके आप बन दिया।

जितना तुम सोचते हो,
 उससे कही ज्यादा सोचता हु,
जरा ये भी सोचा करो।

बेवजह ही रस्सी का सांप बना दिया।

©ss writer 01
  #rude
4e65babe97524997e9811da386ac15f7

sswriter 01

बोले बेवजह ही किया था राबता, 
हमने इधर हर क्षय नाम कर दिया।

कहते हैं माफी जिसकी न हो सकी,
तुमने ही वो हर काम कर दिया।

वही तो कातिल था जो सामने से गुजरता रहा, 

साथ खड़े रहे इसलिए हम इल्जाम कर दिया

©ss writer 01 #FindingOneself
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile