Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6122522483
  • 15Stories
  • 37Followers
  • 149Love
    3.1LacViews

कुमार जितेन्द्र

मैं नौकरी पेशा हूँ और समसमयिक क्षणिकाएँ, मुक्तक, कविता और कहानी लिखने पढ़ने का शौकीन हूँ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4ee07f3b9ad2d470d06c81b31ac82363

कुमार जितेन्द्र

डूबते देख ना घबराना,

कल सुबह मैं फिर आऊंगा,

नई जोश, उल्लास लिए ।

©कुमार जितेन्द्र
  #सुबह
4ee07f3b9ad2d470d06c81b31ac82363

कुमार जितेन्द्र


इंतजार में बेकाबू,
मेरा दिल धड़क रहा है
तेरे आने से पहले,
बरसात आ गई

©कुमार जितेन्द्र
  # दिल

# दिल #लव

4ee07f3b9ad2d470d06c81b31ac82363

कुमार जितेन्द्र

सिर्फ़ इंतज़ार होता है
कब वक्त इजाज़त दे कि 
दो एक हो जाएं

©कुमार जितेन्द्र
  # चाहत

# चाहत #शायरी

4ee07f3b9ad2d470d06c81b31ac82363

कुमार जितेन्द्र

उसके साए को देखने की,
आदत सी हो गई थी
मिलने का मन बनाया,
तो रात हो गई
ज़िद थी या मोहब्बत,
दीदार-ए-यार करने की
तो आज सारे दिन,
बरसात हो गई

©कुमार जितेन्द्र
  # दीदार-ए-यार

# दीदार-ए-यार #शायरी

4ee07f3b9ad2d470d06c81b31ac82363

कुमार जितेन्द्र

जाम का फ़रमान मैने,
कभी नही दिया
तूने आंखों से पिलाकर,
बदनाम कर दिया ।

©कुमार जितेन्द्र
  #फरमान
4ee07f3b9ad2d470d06c81b31ac82363

कुमार जितेन्द्र

कई लोग आते हैं मगर
कोई पास नहीं आता




जब सामने आता हूं तो
लोग जाने नहीं देते ।

©कुमार जितेन्द्र
  लोग
4ee07f3b9ad2d470d06c81b31ac82363

कुमार जितेन्द्र

हर हाथ उठाकर तिरंगा,
जब आसमान लहराते हैं
खुशियों की क्यारी रंग-बिरंगे,
फूल खिले मुस्काते हैं ।

©कुमार जितेन्द्र
  #गणतंत्र दिवस
4ee07f3b9ad2d470d06c81b31ac82363

कुमार जितेन्द्र

आसमां में जो उड़ते परिंदे
अब नज़र आ रहे हैं हज़ारों
लाखों बलिदानों ने है बनाई
सबके उड़ने की राह -ए-आज़ादी 
उन सांसों की खुश्बू हवा में
हर कली को जिगर दे रही है
है नमन उन वीरांगना की बिंदिया
गाज़ बनके गिरी दुश्मनों पे

है नमन वीर तुमको वतन का
इस वतन की बहारें हैं तुमसे
है हिमालय से ऊंचा तेरा कद
तेरे दम से महकती फिजाएं
है नमन वीर .....

©कुमार जितेन्द्र
  # ,नमन

# ,नमन #कविता

4ee07f3b9ad2d470d06c81b31ac82363

कुमार जितेन्द्र




तेरी इस नज़र में है
अब भी मेरी दुनिया ,
इशारा कर के देखिए 
कभी गर यकीं न हो ।

©कुमार जितेन्द्र
  @ नज़र

@ नज़र #लव

4ee07f3b9ad2d470d06c81b31ac82363

कुमार जितेन्द्र

तिल है, गुड़ है 
गजक की मिठास है,
रंग बिरंगी पतंगे,
छूने को आकाश हैं ।

©कुमार जितेन्द्र @लोहड़ी # मकर संक्रांति

@लोहड़ी # मकर संक्रांति

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile