Nojoto: Largest Storytelling Platform
mnsahityasanghka2440
  • 104Stories
  • 1.1KFollowers
  • 1.9KLove
    580Views

नंदन.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4fdac3ab8e61ec4a0e7876a9dce70ece

नंदन.

गांव को गांव रहने दो

©नंदन.
  #गाँव
4fdac3ab8e61ec4a0e7876a9dce70ece

नंदन.

वक्त वक्त की बात है
जो ख्वाबों में है
सामने हुआ करती थी।
क्या बदला? मैं!
क्या बदली? वो!
नहीं।
तुम्हारी ज़रूरत
तुम्हारी चाहत
जिसमें हम नहीं थे।
साथ सफर के
खत्म पगदंडी थी?
नहीं।
अलग मंजिल थे
सफर अलग हुई
साथ हम नहीं थे।
क्या मिला?
धन और दौलत 
शानो-शौकत 
पर जिन्दगी नहीं थी।
ऐ ज़िन्दगी!
तुमसे यह उम्मीद नहीं थी।

©नंदन.
  #Life

27 Views

4fdac3ab8e61ec4a0e7876a9dce70ece

नंदन.

बावला कहे या विक्षिप्त जमाना,
मुझे गम नहीं है।
तुम हो तो जमाना,
बाकी कुछ भी नहीं है।
तुम धर्म की मूरत,
फिर भी तेरी कदर नहीं है।
तेरे अमृत(दूध)को दौड़े जमाना,
पर विष(सेवा- सुश्रुषा) को हर-हर शंभू नहीं है।
उष्णोदक(चाय ज़हर) में अमृत,
पौष्टिक आहार में भी वही है।
जो रख सकेगा नंदी,
वह अब हर-हर शिव शंभू नहीं है।
जा गौ माता तेरा लाडला कांन्हा,
वो भी नहीं है।(गोपीयों में लीन है)
उसके नाम से ठगी, (भागवत)
ऐसे कारोबारी से धरती पटी है।
जिधर भी देखो तेरी हत्या,
सनातन में तेरा कोई लाल नहीं है।
हमें भी ना तेरी ना सनातन की परी है।।

-नंदन

नोट:-ओझल होता मानवता

©नंदन. #गौ #हत्या #भागवत #सनातन #Hindu 

#samandar
4fdac3ab8e61ec4a0e7876a9dce70ece

नंदन.

ना सनातन है,ना सच्चा है,
ना हिन्दू है,ना अच्छा है,
ना शक्ति है,ना भक्ति है,
ये अहिन्दू ही अच्छा है।
मिले डांट -डपट जनकौं से
उन्हें भी बदलने को सहमत हैं।
ना बल है,ना साहस है,
ये वन से नगर गमन ही अच्छा है।
जो सुसज्जित है, श्रृंगार खंडित है,
वन ही सनातन है, अखंडित है।
सिंहौं की बस्ती है, शावकों की टोली है,
सनातन में व्यालौं की ना बस्ती है,ना हस्ति है।
. नंदन

©नंदन.
4fdac3ab8e61ec4a0e7876a9dce70ece

नंदन.

ज़िन्दगी ना किश्तों में जियाकरो,
वर्ना ज़िन्दगी का मज़ा ना खत्म हो जाती है।

©नंदन. #Life #Fun 

#Friend
4fdac3ab8e61ec4a0e7876a9dce70ece

नंदन.

बेवजह है इसलिए इश्क़ है,
वज़ह होती, तो साज़िश होती।

©नंदन. #ishaq 

#together
4fdac3ab8e61ec4a0e7876a9dce70ece

नंदन.

ये इश्क़ तुमसे है,
मेरा जूर्म क्या?
तूं बता जरा।
जो छलक गया,वो अश्क नहीं।
जो दफ़न हुआ,वही दर्द रहा।
ज़माने को कद्र नहीं,
इसी का मुझे कसक रहा।
जो गुज़र गया वो इश्क़ नहीं,
वो परछाई बन सता रहा।

©नंदन. #इश्क #इश़्क
4fdac3ab8e61ec4a0e7876a9dce70ece

नंदन.

यातो हिन्दूओं को गुलाम कहो यातो १९९१ एक्ट तमाम करो

©नंदन. #ज्ञानवापी #मस्जिद #हिन्दू #हिन्दू_मुस्लिम 

#Light
4fdac3ab8e61ec4a0e7876a9dce70ece

नंदन.

डर को डर से डराने की बात करते हो,
खुद हो जानवर और जानवर को जानवर ना होने की बात कहते हो।

©नंदन. #Fear 

#doubleface
4fdac3ab8e61ec4a0e7876a9dce70ece

नंदन.

12 Bookings

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile