Nojoto: Largest Storytelling Platform
swhmsgh2053
  • 20Stories
  • 103Followers
  • 98Love
    0Views

Swåßhímåñ Sîñgh

लेखनी का पुजारी 🙏🖊 ❤ करुण व वियोग रस ❤ स्वतन्त्र विचार 🤔🤔

  • Popular
  • Latest
  • Video
51e5bb7448a45f65108e6f2d5dd21f42

Swåßhímåñ Sîñgh

डंका बाजा रे , हिन्दी का संसार में...
शेष नीचे .... #हिन्दी
डंका बाजा रे, हिन्दी का संसार में
डंका बाजा रे, हिन्दी का संसार में
डंका बाजा, डंका बाजा, डंका बाजा  हाय हाय 
डंका बाजा रे, हिन्दी का संसार में |

अंग्रेज आये इंग्लिश लाये देखो चोरी चोरी
बोले राष्ट्र में इसे बिठादूँ गोरों की ये गोरी

#हिन्दी डंका बाजा रे, हिन्दी का संसार में डंका बाजा रे, हिन्दी का संसार में डंका बाजा, डंका बाजा, डंका बाजा हाय हाय डंका बाजा रे, हिन्दी का संसार में | अंग्रेज आये इंग्लिश लाये देखो चोरी चोरी बोले राष्ट्र में इसे बिठादूँ गोरों की ये गोरी

3 Love

51e5bb7448a45f65108e6f2d5dd21f42

Swåßhímåñ Sîñgh

आँखें ये व्याकुल हुईं
प्रेयसी के दीदार को
अब तो मुझसे आ मिलो
समझो  मेरे  प्यार को

               युग सी लम्बी लग रही
               गाथा  इतने साल की
               बिन  तेरे  ये  जिन्दगी
               बीत  रही  बेताल  सी #व्याकुलता
51e5bb7448a45f65108e6f2d5dd21f42

Swåßhímåñ Sîñgh

आज नहीं बूँदें हैं केवल
आज मूसलाधार हुई है
स्नेह लिए उन्मुक्त गगन से
पावस की बौछार हुई है
हल्की ठण्डक भी हुई आज
किसलय का तन हर्षाया है
वसुधा के आँचल में फिर से
वर्षा की भीषण मार हुई है | #वर्षा
51e5bb7448a45f65108e6f2d5dd21f42

Swåßhímåñ Sîñgh

गुरू होता प्रभु से ही
प्रभु मिलता गुरू से ही,
आस मिलती प्रभु से ही
प्यास बुझती गुरू से ही,
गुरू होता नहीं छोटा
प्रभु से मान लो बढ़कर,
प्रभु तक पहुँचने की तो
राह मिलती गुरू से ही | #गुरू
51e5bb7448a45f65108e6f2d5dd21f42

Swåßhímåñ Sîñgh

कैसे मैं गुरूगुन लिखूँ
सब कलम मेरे थक जायेंगे
कागज छोटा पङ जायेगा
फिर शब्द खतम हो जायेंगे
अंत काल पछिताए के फिर
हम गुरु की शरण में जायेंगे
हाथ जोङ अभिवादन करके
गुरू को शीष नवाँयेंगे | #गुरू
51e5bb7448a45f65108e6f2d5dd21f42

Swåßhímåñ Sîñgh

मिलता है कोई पुराना मित्र
होतीं हैं दो चार पुरानी बातें
बीते दिनों की असीम यादें
और पाठशाला की खुरापातें
बस अब बचीं जो केवल
असीम यादें हीं यादें ! #मित्र
51e5bb7448a45f65108e6f2d5dd21f42

Swåßhímåñ Sîñgh

स्नेहकिरण भर मन्द मन्द
अप्सरा की भाँति आती हो
मेरे उर के आलिन्द निलय
छवि से अपनी महकाती हो
प्रेयसी यादों को छोङ यहाँ
क्यों व्योम में तुम उङ जाती हो
मेरे उर को तुम चीर चीर
रूधिर से प्यास बुझाती हो ! #स्नेहकिरण
51e5bb7448a45f65108e6f2d5dd21f42

Swåßhímåñ Sîñgh

नायिका कितना गरल है शेष तुमपर
और कब तक वह मुझे पीना पङेगा
आस है मुझको तेरे स्नेह की अब
गरल को पीकर भी अब जीना पङेगा #गरल
51e5bb7448a45f65108e6f2d5dd21f42

Swåßhímåñ Sîñgh

मौसम की हल्की सी ठंडक
बहती वायु की मन्दगती
तेरी याद दिलाती प्रिय आज
जो कम्पित तू थर्राती थी
औ' देख के तेरा सिहरापन
वायु भी शर्मा जाती थी | #मन्दपवन
51e5bb7448a45f65108e6f2d5dd21f42

Swåßhímåñ Sîñgh

ठहरे जो लम्हे हमारी तुम्हारी बातों के
    हमने तो चाय पीना ही छोङ दिया ! #चाय
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile