Find the Best वर्षा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवर्षा हो रही है, वर्षा क्या है, चक्रवाती वर्षा क्या है, वर्षावन क्या है, अम्ल वर्षा क्या है,
अदनासा-
ठंडी बारिश की बूंदें है खेला करो नही ले जायेगी तुम्हें बहाकर छतरी है तो आराम से खोला करो ज़रा मज़ा तो ले लो भिगकर ©अदनासा- #हिंदी #बारिशकीबूंदे #बरसात #वर्षा #बारिश #rain #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
अदनासा-
आज की रात बरसात कुछ बहुत हो रही है जैसे मेरे जज़्बातों से बहुत-कुछ कह रही है अपने बूंदों से तर-बतर तो वो कर ना सकी मगर मेरे ग़म को छींटों में डूबोए जा रही है ©अदनासा- #हिंदी #बरसात #बारिश #वर्षा #Remember #ग़म #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
#हिंदी #बरसात #बारिश #वर्षा #Remember #ग़म #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
read moreअदनासा-
वो "बरखा" रानी और मैं "बहका" राजा बूंदों की गहनों में लिपटी इतराती , मुझसे पूछ बैठी प्यारी बरखा रानी , ज़रा बोलो तो तुम्हारी क्या रज़ा है ? कहता हूं गुस्ताख़ी माफ़ हो बरखा रानी , अगर आपकी बेश-क़ीमती रज़ा हो तो , एक ख़ता जो बार-बार करना चाहता हूं , कि तुम्हारी अदाओं की आग़ोश में , जी भर बहक कर तरबतर होना चाहता हूं , ऐसे में छाता भूल ही जाने में मज़ा है । और सुनो मेरी इल्तज़ा यारों मेरे प्यारों , अब मुझे छाता भूलने का तंज़ ना मारो । ज़रा पूछ भी लो बारिश में भीगने वालों से , कि छाता भूल जाने में क्या मज़ा है । ©अदनासा- #हिंदी #बरखा #बरसात #बारिश #वर्षा #Pinterest #Instagram #rain #Facebook #अदनासा
#हिंदी #बरखा #बरसात #बारिश #वर्षा #Pinterest #Instagram #rain #Facebook #अदनासा
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
वर्षा का महत्व - - - - - - - - - - वे बौछारें बारिश की आईं रिमझिम शीतलता हैं लाईं। प्यासी धरा की प्यास मिटाने बन अमृत की बून्दे आईं।। कृष्ण मेघ छाए नभ ऐसे माँ प्रकृति के केश हों जैसे। शंखनाद सम मेघ का गर्जन स्वागत हरियाली का जैसे।। प्रसन्न दिख रहे हैं सब प्राणी बोल रहे हैं कर्णप्रिय वाणी। मोर का नृत्य देख कर नभ भी लिख रहा है मधुर कहानी।। मेंढक मिल सब गीत हैं गाते गाते ही रहते नहीं अघाते। छिपे हुए थे अब तक वे जो निकल सभी बाहर आ जाते।। मुदित हो रहे कृषक सभी हैं सखद भविष्य सोचते अभी हैं। होती उपज है जब भरपूर पोषित होते मानव भी तभी हैं।। भूमिगत जल स्तर है बढ़ता हरियाली का क्षेत्र है बढ़ता। अनल सूर्य की शांत हो जाती उत्साह अधिक ऊँचाई चढ़ता।। यह ईश्वर का अमूल्य उपहार है वर्षा उनका हम पर उपकार है। उष्णताप की व्यकुलता पर यह कठोर उनका प्रहार है।। वर्षा से पर्यावरण है खिलता मन में हर्ष अपार है घुलता। करते रहते प्रतीक्षा जिसकी प्रकृति को नवप्राण वो मिलता।। ✍️अवधेश कनौजिया© #वर्षा #rain #rainingtoday #clouds #बादल #poetry #poem वर्षा का महत्व - - - - - - - - - - वे बौछारें बारिश की आईं रिमझिम शीतलता हैं लाईं।
अमित चौबे AnMoL
थम जा बारिश... मुझे नदिया के पार जाना हैं। गीली हो चुकी मूंग को अब फिरसे सुखाना हैं। #बारिश #वर्षा #मूंगा #दाल #किसान
IG @kavi_neetesh
जोरों की जब चली हवाएँ , लेकर अपनी वेग रे । मचला तब बादल का मन ..... ✍️अनुशीर्षक में पढ़े ☔ ©kavi neetesh #वर्षा #बरसात #बारिश #मोसम #poem #Poet #Love #Couple