Nojoto: Largest Storytelling Platform
nazam6094863178796
  • 255Stories
  • 402Followers
  • 1.8KLove
    81Views

गूँजन

जब टूटे होते है तो रब का ख्याल करते है दी क्यो है जिदंगी बस इतना सा सवाल करते है...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
51ea6edefb5aabb08882e177a0d57cc9

गूँजन

हमने किया क्या है
क्यों जाने हमारी जा रही है
क्यों पात हमारी तुमको
अब ना भा रही है
क्या कुछ भूल हुई
क्या मिला ना तुमको
फूल या फल
या खाने का कोई हल
या छाया ना दे पाती है
साखये हमारी
कुछ तो कहो 
क्या हवा का रुख 
मोडू किधर को
या बताओ मुझको
तो कोने में उग जाऊ कल को
कहो तो अब 
आम की मिठास 
को और बढ़ाऊंगा
जिएंगे लंबा बच्चे तुम्हारे
मै सारा प्रदूषण खाऊंगा
होगी छाया और अधिक
टहनियां खूब फैलाऊंगा

©गूँजन
  #Hope
51ea6edefb5aabb08882e177a0d57cc9

गूँजन

इतना खाली खाली क्यों है
दिल तू इतना जाली जाली क्यों है
क्यों सच को मानता नही
क्यू बेमतलब की बातें टालता नही
क्यों जख्मों से ही तुझे प्यार है
क्यों हर बार लेता मेरा ही इम्तिहान है

©Nzam #standout
51ea6edefb5aabb08882e177a0d57cc9

गूँजन

मेरे सीने के दर्द का कुछ तो इलाज़ कर

निकाल फेक  धड़कनों को
या अल्लाह कुछ तो ख्याल कर।

©Nzam #Her
51ea6edefb5aabb08882e177a0d57cc9

गूँजन

धड़कने प्यार से डरने लगी हैं
शायद इश्क ने सबक सीखा दिया हैं महोबत में होने का

©Nzam #Ocean
51ea6edefb5aabb08882e177a0d57cc9

गूँजन

गुस्सा मुझे आए, 
मुह तुम सुझा लेती हो, 
खाना मै न खाऊ,
घर मे तहलका तुम मचा देती हो,

मुह उखड़ा रहता है जब भी
 सिर मेरा सहला देती हो, 
कितनी मासूम हो मा तुम
हंसती रहती हो, 
और गम सारे छुपा लेती हो, 
खुदा लम्बी उम्र दे तुम्हें, 
कि घर को खुशहाल बना देती हो
 कौन कहता है तुम कुछ करती नही,

देखो ज़रा,
 सबके गमो का बोझ, तुम अकेले ही उठा लेती हो..

©Nzam
51ea6edefb5aabb08882e177a0d57cc9

गूँजन

जब इलाज ही नही हैं दर्द ए लिबास का
तुम सुनकर भी क्या बदल दोगे..

©Nzam दर्द
#blindtrust #dard #ilajam #Loneliness
51ea6edefb5aabb08882e177a0d57cc9

गूँजन

तेरी हरकत को रिश्ते मे निभाऊ कैसे
मै मर जाऊ.....
तेरे साथ जिदंगी बिताऊ कैसे....|

मेरी अहमियत की बदंगी कहां फसी पड़ी है
तेरे दर पे आऊ...
तो तू बता आऊ कैसे....

खामिया,रूसवाइया सब त्याग दू ?
अब तुझे प्यार जताऊ...
तो जताऊ कैसे......

मै कशिश अपनी को थाम कर रखूंगी...
तू पास आ जाए...
तो दूर जाऊ कैसे......

तेरे कहने पर मूक हो जाऊ ??
तू पूछता रहे...
अब मै बताऊ तो बताऊ कैसे....

नजरो को तेरी चुभने लगी हू..
बोल खुद को मिटाऊ कैसे...

©gunjan #कैसे #गुस्सा #प्यार❤ 

#standAlone
51ea6edefb5aabb08882e177a0d57cc9

गूँजन

सियासत का खेल,गरीबी का पहाड़ मत करो... 
वो लाचार ग़रीब.. 
भूख को तरस रहे है.... 
तस्वीर उनकी दिखाकर यहा वहा
यू गरीबी से खिलवाड़ मत करो..... 

कहा गइ वो दलीले तेरे इमान की... 
क्या मिट गइ है सारी दुकाने इंसान की... 
ये सारी दुनिया तुम मै सब मतलबी... 
वो भूखा चला जा रहा है... 
कम से कम उससे प्रशनो का सैलाब मत करो... 
इस तरह गरीबी से खिलवाड़ मत करो... 

आसू निर्मल है गंगा मईया सा..
यू बार बार पुकार कर
उसे तूफान मत करो.... 
वो रो कर भी आत्मनिर्भर हो तो जाएगा... 
पर कम से कम
सियासत के नाम पर तेरा मेरा
एेसा ऐलान मत करो... 
विक्रेता इंसानो के.... 
यू गरीबी से खिलवाड़ मत करो.... 

जख्म नासूर रह ही जाएंगे... 
उस मां के, उस बूढे बाप के हां उस जख्म से
भरे हर इंसान के.... 
पर ये तमाशा बेबात करके... 
उनके जख्मो को जार जार मत करो... 
दे दे मजिंल उसके हाथ उसकी
बदिंशो की यू हर पहर, हर जगह पर बरसात मत करो.... 
गरीबी से यू खिलवाड़ मत करो.... #politics #cruel #reality #of #india🇮🇳
51ea6edefb5aabb08882e177a0d57cc9

गूँजन

कुछ दर्द जख्म पुरानी पर पहरे होते है.. 
दिखते नही पर
सागर से गहरे होते है.....

©gunjan #alone
51ea6edefb5aabb08882e177a0d57cc9

गूँजन

वो समझदारी जन्म से लेकर आइ है
नासमझ तो कभी वो थी ही नही
वो बड़ी ही पैदा हो गई
वो बच्ची कभी थी ही नही... #Nature
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile