Nojoto: Largest Storytelling Platform
samarpiyush4291
  • 13Stories
  • 8Followers
  • 80Love
    0Views

samar Aryan

जब बोल नहीं पाता हूं, तब लिख लेता हूं। जब समझ जाता हूं, मगर समझा नहीं पाता हूं, तब लिख लेता हूं। जब रोना चाहता हूं, मगर रो नहीं पाता हूं, तब लिख लेता हूं। जब दर्द को किसी से बयां नहीं कर पाता हूं तब लिख लेता हूं। जब भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाता हूं, तब लिख लेता हूं। जब भी कभी उदास होता हूं, तो बस लिख लेता हूं। बस जब भी कभी बोल नहीं पाता हूं, लिख लेता हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
527ade2d2491a97ce63a31c0e2f4cd60

samar Aryan

रात
________

जो ये ढलती है, तो और जवां हो जाती है,
किसी को महबूब की बांहों में सोलाती है,
तो किसी को महबूब की यादों में रुलाती है,
इश्क़ के पंछियों के लिए तो छोटी पड़ जाती है,
मगर दिलजलों के लिए पल पल ना काटी जाती है।

किसी को ये सपने दिखाती है,
तो किसी को सपने पूरा करने के लिए जगाती है,
ना जाने कितने ख्वाहिशें अपने संग लाती है,
और जाते जाते कितनी कहानियां खुद में समेट
कर लिए जाती है,
ये रात होती तो काली है; मगर अपने साथ एक सुबह की उम्मीद जरूर लाती है। 
samar Aryan ✍️ #moonlight 
#Night 
#nightthoughts 
#nightpoetry 
#poem 
#Poetry 
#poetsofinstagram
527ade2d2491a97ce63a31c0e2f4cd60

samar Aryan

मयखाना
_________
 मौका खुशी का हो या गम का,
सबसे पहले याद आता है मयखाना।
गम ए आशिक को....
हर शाम याद आता है मयखाना।।

जब ज़िंदगी से प्यार खत्म हो जाए
तब याद आता है मयखाना।
जब बेहोशी होश से ज्यादा प्यारी हो जाए
तब याद आता है मयखाना।।

जब कोई भी दवा ज़ख्म पर काम ना आए
तब याद आता है मयखाना।
जब दर्द हद से गुजर जाए
तब याद आता है मयखाना।।

जब मुस्कुरहटे भी हर ग़म ना छुपा पाए
तब याद आता है मयखाना।
जब चार दिन की ज़िंदगी भी बड़ी लगने लगे
तब याद आता है मयखाना।।
samar Aryan ✍️ #मयखाना
#nojotopoetry 
#nojotopoems
527ade2d2491a97ce63a31c0e2f4cd60

samar Aryan

इतना मुश्किल होगा...💔
___________________
कभी ना सोचा था कि मुस्कुराना
इतना मुश्किल होगा।
बातें तो कई होंगी मगर बताना
इतना मुश्किल होगा।
आस पास तो बहुत रहेगें 
मगर किसी का साथ पाना
इतना मुश्किल होगा।

गमो की आंधी यूं चलेंगी
कि उम्मीद का दिया जलाना
इतना मुश्किल होगा।
आंखे तो खुली रहेगी
मगर सब कुछ देख पाना
इतना मुश्किल होगा।

यूं कभी ना सोचा था कि जीना
मरने से भी ज्यादा मुश्किल होगा😊

samar Aryan ✍️ #depression 
#Poetry 
#poem 
#Nojoto 
#nojotopoetry 
#nojotopoet 
#Broken
527ade2d2491a97ce63a31c0e2f4cd60

samar Aryan

चाय - हर हिंदुस्तानी का पहला प्यार❤️
_________________________________
थोड़ी सी कड़क, थोड़ी सी लाल
और जो ही मिलाया इसमें
चीनी स्वाद अनुसार
तो हो गई तैयार
हर हिन्दुस्तानी का पहला प्यार।
                                   इसकी हर चुस्की में है चुस्ती
                              हर काम को जो बना दे मजेदार
                                    यही है वो अचूक हथियार।
हर जगह जो मिल जाए आसानी से
कुछ ऐसा ही है ये सामान
बच्चे हो या बूढ़े सब पीते हैं इसको
नहीं है इसमें कोई नुकसान।
                                        है मेहाननवाजी पर भी
                                     इसका सर्वप्रथम अधिकार
                            इसके बिना अधूरा है हिंदुस्तान में
                                            जस्न का हर स्थान।
कभी दोस्तों के मिलने का
बहाना बन जाता है ये
तो कभी बात को आगे बढ़ाने
का सहारा बन जाता है ये।
                                        अब तो बन चुका है ये
                                  हिंदुस्तान का ये स्वाभिमान
                    प्रधानमंत्री से लेकर हर हिंदुस्तानी की
                                   है ये आनोखी पहचान।🙏  By- samar Aryan ✍️ #chai
527ade2d2491a97ce63a31c0e2f4cd60

samar Aryan

बेगूसराय
___________
गंगा के किनारे बसा
एक पावन धाम
जो कहलाता है
दिनकर ग्राम

है ये भारत का शहर जाना माना
क्यूंकि यहां बस्ता है 
भारत का सर्वश्रेष्ठ तेल शोधक कारखाना।
है ये बिहार की अर्थव्यवस्था की जान
देता है सभी को उसके मेहनत का ईनाम

यहां चलती है
बोली से ज्यादा गोली🔫
नहीं जानता यहां कोई झुकना
चाहे आगे हो कितना भी बड़ा चट्टान।

यहां हर व्यक्ति को
सबसे प्यारा है उसका स्वाभिमान
यह मेरी धरा है
 इसको मेरा सत्- सत प्रणाम।🙏

Samar ✍️ #sunlight 
#begusarai
#begusaraiwaleh
#historical 
#Poetry 
#poem 
#Nojoto
527ade2d2491a97ce63a31c0e2f4cd60

samar Aryan

लब 💋
____________
जब जब ख़ुदा ! तेरे लबों पे 
मेरा नाम लाता है...
तब तब मेरे लबों पर भी
एक मुस्कान आता है।

जो तेरे होंठ चलते हैं
तो दिल को बड़ा आराम आता है
जो ये रुकते हैं
तो धड़कनों पर भी विराम आता है।

तुम्हारा बोलना...
  खुशियों का पैगाम लाता
तुम्हारा चुप हो जाना
 गमों का तूफ़ान लाता है।

तुम्हारी होठों की रंगत
जीवन में रंगों की बौछार लाता है
उसपर से तुम्हारा इनपे लाली लगाना
शहर में कत्ले-आम लाता है ।

बस खुदा! जब जब तेरे लबों पर
मेरा नाम लाता है
तब तब मेरे चेहरे पर भी
एक मुस्कान आता है। ❤️

समर✍️ the centre of this poem is lips.
this poem is pen down around the activities of the lips of beloved and it's effect on the lover. 
#Lips 
#Love 
#romance 
#RomanticPoem 
#Hindi 
#Nojoto

the centre of this poem is lips. this poem is pen down around the activities of the lips of beloved and it's effect on the lover. #Lips #Love #romance #RomanticPoem #Hindi #कविता

527ade2d2491a97ce63a31c0e2f4cd60

samar Aryan

जो वो मेरी थी....
------------

जो वो मेरी आंखों की चमक थी,
तो मैं भी तो उसके आंखों का काजल था
जो वो जुल्फ थी
तो मैं भी तो उसके जुल्फों का बादल था
जो वो मेरी हंसी थी
तो मैं भी तो उसके गालों की लाली था।

जो वो मेरी हाथों की लकीर थी
तो मैं भी तो उसका कंगन था
जो वो मेरी संगीत थी
तो मैं भी तो उसकी कंगन का झंकार था।

जो वो मेरी रात थी
तो मैं भी तो उसका सुबह था
जो वो मेरी नींद थी
तो मैं भी तो उसका ख्वाब था।

जो वो मेरी रातों की करवट थी
तो मैं भी तो उसकी सुबह की आंगराई था
जो वो मेरी चाय थी
तो मैं भी तो उसका मिठास था।

जो वो मेरी हिम्मत थी
तो मैं भी तो उसका सहारा था
जो वो मेरी mona the
तो मैं भी तो उसका darling tha।

जो वो मेरी प्रेमिका थी
तो मैं भी तो उसका प्रेमी था
और जो वो सिर्फ मेरी थी
तो मैं भी तो सिर्फ उसका था।

samar✍️ #Heart 
#Love 
#Poetry 
#hindipoetry 
#Hindi 
#Nojoto
527ade2d2491a97ce63a31c0e2f4cd60

samar Aryan

मेरी अधूरी कहानी...❤️
_________________

मुझे आज भी बख़ूबी याद है college का वो दिन जब मैंने पहली बार तुम्हें देखा था...
कोने में कैद, खुद में खोई हुई, भीड़ से अलग...
उस दिन मैंने तुम्हें नहीं ,तुम में ख़ुद को देखा था। शायद इसलिए उस दिन ही तुमसे प्यार हो गया था।

वैसे तो सुबह की नींद मुझे बहुत प्यारी थी, मगर उस दिन के बाद से अक्सर तुम्हारा चेहरा खयालों में मुझे जागने के लिए मजबूर कर देता था। शायद अब मैं बदल गया था, अब खुली आंखों से सपना देखना ज्यादा पसंद करने लगा था। 

कॉलेज पहुंचते ही मेरी आंखे तुम्हें ऐसे ढूंढने लगती थी जैसे कोई प्यासा पानी को ढूंढता है, और जो तुम दिख जाओ तो ऐसा लगता मानो बादलों में से चांद निकल आया हो।
 अब तो मैं दुनिया से दूर रहने लगा था, ताकि तुममें खोया रहूं। किताबों को छोड़कर, classroom की खिड़कियां अब मेरी सबसे अच्छी दोस्त बन चुकी थी जो अक्सर तुम्हारे गुजरने से पहले तुम्हारे आने का संदेशा ले आया करती थी।
टीचर के lecture से ज्यादा ध्यान तो अब lunch की घंटी पर रहने लगा था कि कब ये बजे और फिर से तुम्हें देख पाऊं। फिर आता था छुट्टी का वक़्त जिसमें ये समझ नहीं आता था कि बिछड़ने का दुख़ करूं या फिर से कल मिलने की खुशी! पता नही क्यों ये लम्हा इतना कशमकश से भरा होता था?
बस अब तो इतनी में ही सिमट कर रह गई थी दुनियां मेरी और शायद ये सब चलता ही रहता अगर कॉलेज खतम ना होता! 
तुमसे कभी बात नहीं हुई और ना ही तुमसे कभी ये सब कह पाया मगर इस बात का कभी अफसोस नहीं हुआ शायद भगवान भी चाहता था कि मैं ये सब किसे से ना बांटू। शायद वो मुझे समझाना चाह रहा था कि "सब कुछ मिल जाएगा जिंदगी में तो तमन्ना किसकी करोगे; कुछ आधूरी ख्वाहिश ही तो जिंदगी जीने का मजा देती है।"
और शायद तुम्हें पाना ही वो अधूरी ख्वाहिश है जो मुझे हर रोज ज़िंदगी जीना सीखा रही हैं।❤️

samar ✍️ #Love
527ade2d2491a97ce63a31c0e2f4cd60

samar Aryan

माना कि अभी दुनिया की भीड़ में
खोया हुआ एक धुंधला सा सितारा हूं मैं

मगर जिस दिन ये सितारा जगमग आएगा
पूरी दुनिया को रोशन कर जाएगा।

samar✍️ #Dreams 
#Hindi 
#Quotes 
#me 
#alfaz
527ade2d2491a97ce63a31c0e2f4cd60

samar Aryan

boy's Talk
-------------

अक्सर बाप की छाती चौड़ी करने के लिए,

मां के आंचल से दूर रहना पड़ता है #boys 
#Hindi 
#Anubhav 
#alfaz 
#deepfeeling 
#shayari
#Nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile