Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhimanyu4898
  • 5Stories
  • 11Followers
  • 27Love
    0Views

abhimanyu

हम ?? . .. . हम तो कुछ भी नही..

  • Popular
  • Latest
  • Video
547657c0bd9f37a9cd218c38f29fe1bb

abhimanyu

मुझे नही पता रात किसी के लिए कैसे एहसास लाती होगी,
शायद दूसरो के लिए अंधेरे लाती हो,
 पर मेरे लिए अंधेरे में उजाले की किरण सी लाती है,
ले जाती है मुझे मेरे सपनो की हसीन दुनिया में
जहाँ मुझ से वो जो चली गई थी मेरी शामों से दूर,
रात में फिर से रोज मुझसे मिलने आती है और फिर
पूरे दिन की थकान समेट कर अपने साथ ले जाती है।
और साथ में एक जीने कीे नई सी उम्मीद छोड़ जाती है।
और आखिर में सुबह होने पर वापस अपने लौटने का, इंतज़ार छोड़ी चली जाती है। #सपनें
#रातकीआहट
#इंतेज़ार
547657c0bd9f37a9cd218c38f29fe1bb

abhimanyu

तुम्हारे जाने पर जो रुकी सी थी सांसे,
 अब फिर से तो वो चलने लगी ?
ये तुम्हारी बेवफ़ाई सीने में आग का काम सा करने लगी,
शायद इसके धुँए से ही मेरी वफा दम घुटने से मरने लगी।
वादा तो साथ में मरने के हुआ था
लेकिन ये जिंदगी अब तो फिर से बुलाने लगी,
तुम्हे क्या लगता है 
ये मेरी शाजिश तुम्हे वापस बुलाने की,
नही रे पागल,
ये तो दिल की कोशिश सी लगती है,
किसी और से दिल लगाने की। #बेवफ़ा
#नई_जिंदगी
#नया_प्यार
547657c0bd9f37a9cd218c38f29fe1bb

abhimanyu

खुशबू जैसे लोग मिले अनजाने में
अब तो दर्द भी मज़ा लेता है
ये गुनगुनाने में #यादें #अनजाने_लोग
547657c0bd9f37a9cd218c38f29fe1bb

abhimanyu

पतझड़ सी बिखरी रही मेरी ये जिंदगी,
सब ने समेटा तो बहुत,
लेकिन बस जलाने के लिए। #जिंदगी #खराब_लोग
547657c0bd9f37a9cd218c38f29fe1bb

abhimanyu

तेरी यादों के सिवा कौन ही था मेरे पास,
बस ये कुछ आँखों में इश्क़ की बूंदे थी
जिनके गिर जाने का इंतेज़ार..
मुझे कब से....
पता नही कब से जिंदा रखे हैं,
अब कुछ याद नही।

जो तूने  मुझे किये नज़र  वो गम
पता नही कब से संभाले रखे थे हम
लेकिन कँहा रखे थे, क्यों रखे थे
 अब कुछ याद नही

तेरा  वो पहला सा प्यार, पहला वो एहसास
वो पहली सी लड़ाई...
वो तेरे साथ बिताए गए सब वो पल
छूट गए सब तेरी उन दुंधली सी यादों में

वो तेरी इश्क़ की बूंदे जो रुकी सी थी मेरी आंखों में
वो तेरी बेवफ़ाई, जो मेरे लिखने में कँही तो नजर आई
क्या लिखा था , कँहा लिखा था
हाँ.. पर...  शायद अब कुछ याद नही। #यादें #याद_नहीं


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile