बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं। #शायरी
Er Mohammed sazid Ali Tak
Shayari बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं। #शायरी
#lonely चहकती शाम ! तू कतरा के मुझसे गुज़री थी !
गुज़र गयी है तो मुड़ मुड़ के देखती क्या है !
लटक रही हूँ मैं अबतक सलीब पर उसकी
हयात मुझसे भला और चाहती क्या है !
#शायरी
Er Mohammed sazid Ali Tak
#Journey खामोशी से गुज़र जाना..........
ये हुनर हमने वक़्त से ही सीखा है। #शायरी
Er Mohammed sazid Ali Tak
#छोड़ आए हैं उन आँधियों को,
जो डुबाने की नीयत रखतीं थी,
ताल्लुख़ अब उन हवाओं से ही है,
जो किनारा दिखाएंगी हमें........। #शायरी