Nojoto: Largest Storytelling Platform
soniyachoudhary7907
  • 7Stories
  • 9Followers
  • 31Love
    68Views

Soniya Choudhary

  • Popular
  • Latest
  • Video
5749dd373ff472f45fbb423a5ca6aad5

Soniya Choudhary

चल क्यों ना अपनी कहानी का ताना-बाना बुना जाए✍
 कुछ दफन  हुए इरादों को फिर से जगाया जाए😄
 उस बचपन के बच्चे को फिर से बुलाया जाए😃
 बेफिक्री के उस आलम को फिर से फिजा में बसाया जाए ☺☺

चल ना याद करते हैं दोस्ती के खट्टा मीठा  सार😊
वो स्कूल की मस्ती वह fav टीचर वाला प्यार😇
 वह तेरे घर का पराठा और मेरे घर का अचार😋
  वो तेरी लड़ाईया जिसमें मैं भी हूं हिस्सेदार 🤗
और लैब के पंगे जहां test tube तोड़ी हमने हजार🥳

 चलना याद करते हैं वह वो  दोर tution वाला😎
 जिसमें शिवपुरी की गलियों से था याराना🤠
 जहां मुकुल सर के तानो को हमने अपना माना🤩
 जहां ललित सर के साथ संजोया गालियों का खजाना😝
 जांच शिवम भैया की प्यारी बातें और दोस्ती का है नजराना 🥰
जहाँ भाभी की इज्जत को हमने था  बखूबी संभाला😌
 
चलना याद करते हैं पंगो का दौर पुराना😃
वो रोमा मैम से यूं ही लड़ जाना 😅
वो सचिन जी से  syllabus खिंचवाना😅
 वो अमरदीप जी का ज्ञान पुराना 😅
वो ओमना जी का साइंस  विरोधी हो जाना😅
वो dino से मोहित सर हो जाना 😅
 वो कृष्ण g के लिए exm छूटवाना😅
 वो रत्ना जी के पेट पर फ्लैट हो जाना😅
 वो करिश्मा की अंग्रेजी का फैन हो जाना😅
वो उपासना मैडम का  torture वाला गाना 😅
 वो महेश भैया को practical  को पटाना😅
वो विपिन जी का  controversial जाना😅
 वो सोनिका जी को पूरी साल pregnant बताना😅
वो प्रदीप जी का जबरदस्ती sgp पढ़ाना 😅
 वो पारुल जी का इंसान से चुड़ैल हो जाना😅
 वो princee का mike पर कंधा मटकाना😅
  वो आभा मैम का मेरी 10th a बुलाना😅
 वह रीमा जी जैसी फिगर का सपना सजाना😅
 वो संध्या जी को फर्जी नोट दिखाना😅
 वो राजेश जी को मक्खी बुलाना😅
 वो ममता जी का बालों में पान लगाना😅
 वो उषा जी का  दोहों को रटवा ना😅
 वो संतोष जी का sry से असंतोष होना😅
वो विनय जी का खिड़की दर्शन करवाना😅
वो योगिता जी का होटो पर पसीना आना😅
वो आयशा रूचि जी के लिए आंखों का भर आना😅
वो चुपके से स्कूल में फोन लेआन आना😅
वो स्कूल के कंप्यूटर पर fb  चलाना😅
 वो edcm पे honey singh के गाने बजाना😅
वो music room  मैं महफ़िल सजाना😅
 अब  ना स्कूल है ना वह दौर पुराना 🙃
अब सबकी priority "बस कुछ बन के दिखाना"🤓


by soniya choudhary #Barrier
5749dd373ff472f45fbb423a5ca6aad5

Soniya Choudhary

#krishna_flute
5749dd373ff472f45fbb423a5ca6aad5

Soniya Choudhary

राधा नहीं हूं ना चाहिए कि तुम रुक्मणी का स्थान दो ! 
मैं इन दोनों से बहुत नीचे बस तुम मुझे अपने दास सा मान दो! 
 है अथाह प्रेम तुमसे यह बात अब तुम भी जान लो हे! 
 प्राणनाथ मेरे मीरा का अपने चरणों में प्रणाम लो! 

इतना सुनते ही एक पुरोहित मीरा को टोकते  हैं की.... 

ना तुमने गिरधर को जाना है! 
 ना मोहन को पहचाना है ! 
वह सांवली सूरत वाला! 
 वह गाय चराने वाला है ! 
ना परलोक का ज्ञान तुम्हें! 
 ना कुल तुम्हारा साध्वी वाला है! 
 यह भक्ति तुम्हारी मानो विश का एक प्याला है ! 
गिरधारी को जो तुम अपना कह बैठी हो! 
 मानो अपनों से सब नाते तोड़ बैठी हो! 

 इतना सुनकर मेरा मुस्कुरा कर कहती है कि.... 

 प्रेम है उनसे उन्हें पाना किसने चाहा है! 
 मेरा समस्त संसार सिर्फ कृष्ण में समाया है! 
 उस सांवली सूरत ने हीं तो मोहिनी जाल बिछाया है! 
 उस गैया वाले को ही तो मैंने अपना वर बनाया है! 
 इस भक्ति में ही तो मैंने अमृतत्व का सुख पाया है! 
 मैंने अपना जीवन  सिर्फ श्री कृष्ण पर लुटाया है! 
है द्वारिका मेरी ससुराल अब मुझको यही रहना है! 
 है मीरा कृष्ण की अब परिचय जग को देना है! 
 मानती हूं ... 
हे जग पालन करता वो उनके हृदय में विश्व समाया है ! 
पर मैंने अपने मन में केवल उन्हें के नाम का मंदिर  सजाया है! 
 जानती हूं कि वह ना मेरे है और ना इस जीवन में उन्हें पाऊंगी! 
 पर कृष्ण भक्ति में एक क्या लाख जीवन यूं ही बीताऊंगी! 
है  आस की एक दिन मैं सर्वशक्तिमान मे सम आऊंगी ! 
हूँ बूंद में एक दिन छीर सागर में मिल जाऊंगी! 
 कृष्णा मेरे ना हैं ना यह पृथ्वी उन्हें मेरा बताएगी! 
 पर मीरा अनंत तक सिर्फ कृष्ण की कह लाएगी! 
  उनके साथ न पूजी हैं और ना ही आगे पूजी जाऊंगी ! 
है प्रेम बस उनसे इतना की उनकी हूं और उन में ही मिल जाऊंगी! 

BY SONIYA CHOUDHARY #twilight
5749dd373ff472f45fbb423a5ca6aad5

Soniya Choudhary

राधा नहीं हूं ना चाहिए कि तुम रुक्मणी का स्थान दो ! 
मैं इन दोनों से बहुत नीचे बस तुम मुझे अपने दास सा मान दो! 
 है अथाह प्रेम तुमसे यह बात अब तुम भी जान लो! 
 हे प्राणनाथ मेरे मीरा का अपने चरणों में प्रणाम लो! 

इतना सुनते ही एक पुरोहित मीरा को ठोकते  हैं की... 

ना तुमने गिरधर को जाना है! 
 ना मोहन को पहचाना है ! 
वह सांवली सूरत वाला! 
 वह गाय चराने वाला है ! 
ना परलोक का ज्ञान तुम्हें! 
 ना कुल तुम्हारा साध्वी वाला है! 
 यह भक्ति तुम्हारी मानो विश का एक प्याला है! 
 गिरधारी को जो तुम अपना कह बैठी हो! 
 मानो अपनों से सब नाते तोड़ बैठी हो! 

 इतना सुनकर मेरा मुस्कुरा कर कहती है कि

 प्रेम है उनसे उन्हें पाना किसने चाहा है! 
 मेरा समस्त संसार सिर्फ कृष्ण में समाया है! 
 उस सांवली सूरत ने हीं तो मोहिनी जाल बिछाया है! 
 उस गैया वाले को ही तो मैंने अपना वर बनाया है! 
 इस भक्ति में ही तो मैंने अमृतत्व का सुख पाया है! 
 मैंने अपना जीवन  सिर्फ श्री कृष्ण पर लुटाया है! 
है द्वारिका मेरी ससुराल अब मुझको यही रहना है! 
 है मीरा कृष्ण की अब परिचय जग को देना है! 
 मानती हूं 
हे जग पालन करता वो उनके हृदय में विश्व समाया है ! 
पर मैंने अपने मन में केवल उन्ही के नाम का आलय सजाया है! 
 जानती हूं कि वो ना मेरे है और ना इस जीवन में उन्हें पाऊंगी! 
 पर कृष्ण भक्ति में एक क्या लाख जीवन यूं ही बताऊंगी! 
है  आस की एक दिन मैं सर्वशक्तिमान मे सम आऊंगी ! 
हूँ बूंद में एक दिन छीर सागर में मिल जाऊंगी! 
 कृष्णा मेरे ना हैं ना यह पृथ्वी उन्हें मेरा बताएगी! 
 पर मीरा अनंत तक सिर्फ कृष्ण की कह लाएगी! 
  उनके साथ न पूजी हैं और ना ही आगे पूजी जाऊंगी ! 
है प्रेम बस उनसे इतना की उनकी हूं और उन में ही मिल जाऊंगी!! 

-by soniya choudhary #twilight
5749dd373ff472f45fbb423a5ca6aad5

Soniya Choudhary

कुछ अनसुनी बातें  चलो आज मैं आज मैं तुम्हें बताती हूं 
 है प्यार की परिभाषा क्या  मैं आज तुम्हें सुनाती हूं 

 आगे  कुछ ऐसी लाइन है  जो  एक बेटी ने  शायद ही अपने  पिता के मुंह से  सुनी होंगी 

 बेटा  आज पैसे नहीं हैं  तुम अपनी जरूरत दबा लेना  
यह dress जरा सी महंगी है इस बार पुरानी से काम चला लेना  
यह कोर्स बड़ा बदनाम है तुम bsc का हाथ थाम लेना 
 और यह जमाना बड़ा खराब है  तुम नजरे जरा झुका लेना 
 पराया धन हो तुम जरा सी अदब खुद में लाओ
 पढ़ लिख कर करोगे क्या लड़की हो परिवार बढ़ाओ 
 अपनी मां का घर के कामों में  जरा सही से हाथ बटाओ
और भाई है वह तुम्हारा उससे तमीज से पेश आओ  
कोचिंग की फीस महंगी है तुम यही कहीं पढ़ लेना 
नए फोन का करोगी क्या  तुम मम्मी वाला ले लेना 
पढ़ाई में इतना खर्च करा दहेज में क्या ले जाओगी 
अपने ससुराल क्या तुम खाली जाओगी

यह सभी  वह बातें थी जो शायद ही कभी किसी पिता ने अपनी बेटी से कहीं होंगी आगे कुछ ऐसी बातें हैं जो एक बेटी अपने पिता से अक्सर सुनती है

हे शेरनी तू मेरी तू मेरा अभिमान है 
है तुझसे जग सारा तू मेरा स्वाभिमान है 
अपने स्वालंबन से तुझे जग सारा रचना है 
है फिकर तुझे किस चीज की यह सारा नब अपना है
तू भर उड़ान ऊंची तुझे किस चीज की चिंता है 
तू बन अपनी मर्जी की तेरे साथ तेरा पिता है 
तू शान है मेरी तुझे सितारा बन जगमग आना है 
और बदलनी है सोच दुनिया की की बेटी धन कौन सा अपना है 
 
by SONIYA CHOUDHARY #Luka_chuppi
5749dd373ff472f45fbb423a5ca6aad5

Soniya Choudhary

not mine bt still i love this 🥰🥰

not mine bt still i love this 🥰🥰 #कविता

5749dd373ff472f45fbb423a5ca6aad5

Soniya Choudhary

#1st poem in mine voice

#1st poem in mine voice #शायरी


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile