Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajteredilk8786
  • 152Stories
  • 1.1KFollowers
  • 6.1KLove
    13.8KViews

SANAM.Raj

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
57d31ba35599b7f3ed76247d6ad86b63

SANAM.Raj

उस के जुदा होने का लोगों में भला क्यूँ गम करूँ
 दूरियाँ मजबूरियाँ फिर आँखें अब क्यूँ नम करूँ

हाल टूटे दिल का कब तक लोग सुनते हैं भला
 रब से अब रहमत मिले, बातें दिल की कम करूँ

भूल जाता है ज़माना चार दिन के बाद सब
 फिर भी जाने राह चलतों पे शुबह हरदम करूँ

ग़म के सहरा में सुलग कर ख़्वाहिशें जल जाएँगी
  गर पड़े छीटे वफ़ा के उन का मैं वहम करूँ।

©SANAM.Raj
  #Doobey
57d31ba35599b7f3ed76247d6ad86b63

SANAM.Raj

रोज बेच रहे ख्वाब गिन रहे तारे
कि आये वो रात जब बनो तुम हमारे

तारा टूटता एक जागते अरमां अनेक
फिर सुबह उगता सूरज तो डूबते सब बेचारे

काली काली रातें सो रही विरानेपन की ओढ़ें हैं चादर
काश काट रही होती नींद किसी काली जुल्फों के सहारे

©SANAM.Raj
  #bajiraomastani
57d31ba35599b7f3ed76247d6ad86b63

SANAM.Raj

#humarikahani
57d31ba35599b7f3ed76247d6ad86b63

SANAM.Raj

नज़रों में हर वक्त तेरा अक्स रहता है।
हर रोज रुलाकर खुद निखरता है।

क्यों पाला है गुमान तुमने इस दगाबाज रूप पर
देना जाए तुझे भी दग़ा यह सोच के दिल डरता है।

कुछ खुल के बता आने की तेरी ख्वाइशें।
ज़िद्दी दिल बेसब्री से इन्तजार करता है।

बड़ी उम्मीद पाले हैं तेरे आने के ख्याल से।
डर है यह ख्याल आत्मदाह कर सकता है।

तू दर्द की वह दवा जो देती है दर्द
जब आता है जुबां पर नाम दिल आहें भरता है।

©SANAM.Raj
  #khoj ek pyar k

293 Views

57d31ba35599b7f3ed76247d6ad86b63

SANAM.Raj

दोस्ती एक अफ़साना,
अपनाया तो अपना 
भूल गया तो सपना

©SANAM.Raj
  @apna spna

@apna spna #शायरी

489 Views

57d31ba35599b7f3ed76247d6ad86b63

SANAM.Raj

जज़्बात रख लेकिन चुप खड़ा हूँ 
मैं सदाओं के भंवर में घिर पड़ा हूँ 
उसके घर का दरीचा पूछता कैसे भूलूं 
मैं सारा दिन यहाँ वहां फिरता रहा हूँ 
मुझे कब समेटेगा वो 'मोहसिन' मेरा
मैं अंदर से टूटने लगा हुआ हूँ
मुझे तरे सिवा सब लोग समझें 
मैं, युद से भी कम बोलने लगा हूँ 
सितारों के हादसे की इंतजार है 
मैं क़ब्रों पर चराग़ रोशन करने लगा हूँ

©SANAM.Raj
  @jajbat liye

@jajbat liye #कविता

540 Views

57d31ba35599b7f3ed76247d6ad86b63

SANAM.Raj

चल अकेला, चल अकेला, चल अकेला
तेरा मेला पीछे छूटा राही चल अकेला

हज़ारों मील लम्बे रास्ते तुझको बुलाते
यहाँ दुखड़े सहने के वास्ते तुझको बुलाते
है कौन सा वो इंसान यहाँ पे जिस ने दुख ना झेला
चल अकेला ...

तेरा कोई साथ न दे तो तू खुद से प्रीत जोड़ ले
बिछौना धरती को करके अरे आकाश ओढ़ ले
पूरा खेल अभी जीवन का तूने कहाँ है खेला 
चल अकेला ...

©SANAM.Raj
  @chalAkela

@chalAkela #कविता

372 Views

57d31ba35599b7f3ed76247d6ad86b63

SANAM.Raj

तन्हाई का एक ऐसा भी आलम है
पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है!
इस दिल का दर्द दिखाये किसे?
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है!!

©SANAM.Raj
  #tanhaai
57d31ba35599b7f3ed76247d6ad86b63

SANAM.Raj

,,,,,,,,नेता नगरी अंक में प्रकाशित होने के लिए रोचक बातें मिली जिसे’मुझे अपने नये लेख मे प्रकाशित करना होगा, बात कुछ ऐसी है कि  कुछ दशक पहले ऐसे ही कॉल पर दो लोगों की बात हुई थी. जिन दो नेताओं की आपस में बात हुई थी उनमें से एक थे पंडित सुखराम और दूसरी तरफ से पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु. उस पहली कॉल को आज 27 बरस बीत चुके हैं और जिस मोबाइल का इजाद एक-दूसरे से बात करने के लिए हुआ था, वो मोबाइल आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है. आज बच्चों के गेम खेलने से लेकर महिलाओं के खाना बनाने और ऑनलाइन क्लास से लेकर फिल्म देखने तक में इसका इस्तेमाल हो रहा है.पंडित सुखराम को भारत में संचार क्रांति का जनक कहा जाता है.

©SANAM.Raj #short_Story
57d31ba35599b7f3ed76247d6ad86b63

SANAM.Raj

वे तमाम रात 
जो कर चुकीं प्यार 
और खारी हो गईं रोकर 
और वे भी जो भरी थी प्यार से पर 
जान न सके किमत इनके 
तबसे ना जाने कहाँ गई आ गया 
दुखता हुआ  दिल और अकेलापन 
 देखो दो सांझ के बीच तारा 
यादो के बीच सपनों की अपनी ख्वाहिशें 
की कोई इस तरह ठहरा कहता है कि 
लौट आओ मेरे पास

©SANAM.Raj #Women
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile