Nojoto: Largest Storytelling Platform
anamikapandey9091
  • 52Stories
  • 5Followers
  • 519Love
    2.3KViews

अनामिका पाण्डेय

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
58000eda014a451e428e022501ce16ea

अनामिका पाण्डेय

जाने कितनी ही दफा ,क्या क्या तुझसे कह डाला 
मुझे इस बात का हां इल्म है जरा भी नहीं

मिली तकलीफ जो खुद शब्द बिखरते ही गए 
सबकुछ पतझार है मुझमें है हरा कुछ भी नही

©अनामिका पाण्डेय
  #shabd पीड़ाएं

#shabd पीड़ाएं #शायरी

58000eda014a451e428e022501ce16ea

अनामिका पाण्डेय

मुझमें क्या क्या दफ्न हुआ है ,किन बातों पर रोया दिल 
अधर हुए खामोश कहां पर ,कितने दिन न सोया दिल 

पीर उठी किन किन लम्हों में ,दुख कितनी गहराई
फूलों के बनने से पहले ही ,कलियां है कुम्हलाई

चीख हलक में घुटकर रह गई ,सहमा सहमा खोया दिल

मौन लबों पर सजा हुआ है ,आंखों मे इक सूनापन
शोर सुनाई देता जिसका,वह हृदयों की स्पन्दन

जाने कितने बोझ स्वयं पर ,आजतलक है ढोया दिल

बेचैनी मन को घेरे है,भरा -भरा सब खाली है
नीरवता का स्वर मुखरित है,सांसे घुटने वाली है

सन्नाटा ही सन्नाटा है,घना अंधेरा बोया दिल

मुझमें क्या-क्या दफ्न हुआ है ,किन बातों पर रोया दिल
अधर हुए खामोश कहां पर,कितने दिन न सोया दिल

©अनामिका पाण्डेय
  #Problems सघन अंधेरा बोया दिल

#Problems सघन अंधेरा बोया दिल #शायरी

58000eda014a451e428e022501ce16ea

अनामिका पाण्डेय

क्या प्रतीक्षा की घड़ी का,कभी भी न अंत होगा?
या मुझे बनकर पथिक,निरुद्देश चलते जाना है
क्या कभी स्वर्णिम सवेरा ,भोर होगा जिन्दगी की?
या यूं बन शोर कोई ,गुम कहीं हो जाना है

©अनामिका पाण्डेय
  #tanha प्रतीक्षा

#tanha प्रतीक्षा #शायरी

58000eda014a451e428e022501ce16ea

अनामिका पाण्डेय

मेरा वजूद क्या मोहताज नजर आता है
तेरे एहसान खुदा तुझको मुबारक रखे

मै वक्त  सा हूं इक रोज रंग लाऊंगा
गुजारिश है यही तू हस्ती सलामत रखे

मेरे चर्चे मेरी खुश्बू ही चारसू होगी
खुद तू कहदे न मुझसे यूं अदावत रखे

शौक है बज्म में तुझको तमाशाई का
अना की अपनी जरा कुछ तो हिफाज़त रखे

तेरी ख्वाहिश थी कि मुझको बिखरते देखे
ख्वा।इशे हैं यही ख्वाहिश  त- कयामत रखे

©अनामिका पाण्डेय
  #tanha वजूद
58000eda014a451e428e022501ce16ea

अनामिका पाण्डेय

कितनी तकलीफ कितना दर्द  छुपा रखा है
मैने खुद को हां किसी बुत सा बना रखा है

अब तो खुद से ही अदावत सी हुई जाती है 
खुद को खुद से ही मैने इतना जुदा रखा है

काफिले तीरगी हर इक कदम पे साथ चली
नहीं चरागों का कोई नामोनिशां रखा है

मेरी खामोशियां और फैली हुई तन्हाई
पता जख्मों को मैने अपना पता रखा है

आइना भी मेरी सूरत पे हंसा खूब हंसा
जिन्दगी को कोई खिलवाड़ बना रखा है

मिले किरदार से बढ़करके बदकिरदार मुझे
सबने चेहरे पे कई चेहरा लगा रखा है

©अनामिका पाण्डेय
  #sadquotes जिन्दगी को कोई खिलवाड़ बना रखा है

#sadquotes जिन्दगी को कोई खिलवाड़ बना रखा है #शायरी

58000eda014a451e428e022501ce16ea

अनामिका पाण्डेय

बहुत उदास सी रहती है ,मेरी दुनिया अब
मैं अधूरा सा कोई ,लफ्ज नजर आती हूं

दर्द की महफिलें ,हर ओर फकत तन्हाई
मैं संवरकर भी क्यूं ,हर बार बिखर जाती हूं

रहा अंधेरा बस अंधेरा ,मुझमें जिंदा कहीं
मैं बुत बनी सी ,खुद को जब्त किए जाती हूं

कैद हूं जाने कहां ,कौन सा कफस है ये 
मै बन्द पलकों मे, बन अश्क झिलमिलाती हूं

कोई रस्ता नही ,शायद न कोई मंजिल है
मैं जहां से चली ,फिर खुद को वही पाती हूं

©अनामिका पाण्डेय
  #Likhoमेरी दुनिया अब

#Likhoमेरी दुनिया अब #शायरी

58000eda014a451e428e022501ce16ea

अनामिका पाण्डेय

मन मे है बहुत कुछ,मगर शब्दों की कमी है
है वेदना व्यथित मन आंखों मे नमीं है

मन की उथल पुथल से बचकरके कहां जाएं
जीवन के अंधेरों में ना डूबके मर जाएं
दर्दों से सराबोर मेरे दिल की जमीं है

रिश्ते नहीं लोगों को दास चाहिए जनाब
चेहरे न जाने कितने ,शराफत का है नकाब
बातों मे शहद घुलते,दासता न थमीं है

©अनामिका पाण्डेय
  #Likho शब्दों की अल्पता

#Likho शब्दों की अल्पता #कविता

58000eda014a451e428e022501ce16ea

अनामिका पाण्डेय

मैं कभी शायद ही तुमसे कुछ कह पाऊं
तुम मेरी खामोशियां तो पढ़ लोगे न

©अनामिका पाण्डेय
  #खामोशियाँ 

खामोशियाँ  #शायरी

58000eda014a451e428e022501ce16ea

अनामिका पाण्डेय

महकी-महकी सी फजा मे भी कही तन्हां सी
 किसी पतझड़ का मैं बाजार नजर आती हूं

कोई शैलाब भिगा देता कोर आंखों की
मैं अपने आप की बीमार नजर आती हूं

छीनकर चैनों सुकूं देके वास्ता उसका 
अपने दिल की ही गुनाहगार  नजर आती हूं

वक्त का ही तो तकाजा है जो आज भी शायद
कल की तरहा ही मै बेजार नजर आती हूं

खबर कुछ थी ही नहीं खुद को फना कर बैठे
हारती खुद को मै हर बार नजर आती हूं

खटकती ही रही खुद ही खुदी नजरों में
मैं किसी धुंध की दीवार नजर आती हूं

©अनामिका पाण्डेय
  #महकी महकी सी फ़ज़ा

#महकी महकी सी फ़ज़ा #शायरी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile