Nojoto: Largest Storytelling Platform
narayandatttiwar0432
  • 205Stories
  • 894Followers
  • 3.0KLove
    1.2KViews

Narayan Datt Tiwari

मिट्टी का तन, मस्ती का मन। क्षण भर जीवन, मेरा परिचय।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
586414213add1e30cc3de5fe66551b65

Narayan Datt Tiwari

जो दिल में है उसे छिपाना कैसा 
यहां रहना थोड़े है तो यह जाना कैसा 
वे रेत पर लिख मिटा देता है नाम उसका 
अजी हुजूर इन लहरों से यह शर्माना कैसा

©Narayan Datt Tiwari #seashore
586414213add1e30cc3de5fe66551b65

Narayan Datt Tiwari

मुहब्बत में हमेशा सहना नहीं होता
चाहो यकिनन साथ रहना मगर रहना नहीं होता
सपनों को पूरा करने के वास्ते ना जाने किस शहर को आ बसे
चाहता हूं तो जीना पर तुम बिन जीना नहीं होता

©Narayan Datt Tiwari
  ##narayan
586414213add1e30cc3de5fe66551b65

Narayan Datt Tiwari

उसे देख रहा, एक नीर गिरा
होठों पर पर बरबस आ ही गया
एक राज दबा, वह चला गया
फिर सुना-सुना आंगन तन-मन
दिन धुधला और रात तमस की 
फिर डगर चले, पग दहर उसी 
जहाँ देखे नयन उसे और वहीं 
इक नीर गिरा... 
फिर बैठे सोचूँ राज वही 
मिलने की थी कल बात कहीं 
कुछ बेचैनी दिल भारी था 
रातों पर भी पहरेदारी था 
वह धीरे-धीरे बढ़ रहा था 
जैसे दिन के गले से निकल रहा था 
फिर दिन ने उसे निगल ही लिया और 
एक नीर गिरा...
फिर छोड़ सभी सब भाग रहें 
कुछ कुम्हलायें पुष्प भी जाग रहे 
मन की जिज्ञासा बढ़ती गई
वह राज छिपा कर कहाँ गई
मैं ढूंढा मुझको मिल ही गया
कागज का टुकड़ा 
जिस पर राज लिखा लेकिन
 फिर एक नीर गिरा..

©Narayan Datt Tiwari  एक राज

एक राज #शायरी

586414213add1e30cc3de5fe66551b65

Narayan Datt Tiwari

उसे देख रहा, एक नीर गिरा
होठों पर पर बरबस आ ही गया
एक राज दबा, वह चला गया
फिर सुना-सुना आगन तन-मन
दिन धुधला और रात तमस की
फिर डगर चले, पग दहर उसी
जहाँ देखे नयन उसे और वहीं
इक नीर गिरा...

©Narayan Datt Tiwari ##

##

586414213add1e30cc3de5fe66551b65

Narayan Datt Tiwari

हो रहे हैं रूबरू कई किस्से, 
जिन्हें हमनें कहीं पीछे छोड़े थे
 आज वह बगल में आकर खड़ी है, 
जिसे पकड़ कभी इस कद़़र रोए थे

©Narayan Datt Tiwari #DarkWinters
586414213add1e30cc3de5fe66551b65

Narayan Datt Tiwari

रातें खत्म ही ना होती, 
धुंध अपने शबाब पर है
 हदें दिख ना रही हैं शरहदों  की,
 जाने कौन किस जमात में है

©Narayan Datt Tiwari
586414213add1e30cc3de5fe66551b65

Narayan Datt Tiwari

#रोटी
586414213add1e30cc3de5fe66551b65

Narayan Datt Tiwari

रास्ता भटक गया, जिसके आने का कय़ास लगाए बैठे थे
उन्होंने ही गद्दारी की जिनको अपना बनाएं बैठे थे

©Narayan Datt Tiwari 🧐🧐

🧐🧐 #लव

586414213add1e30cc3de5fe66551b65

Narayan Datt Tiwari

मुझे भी साथ चलना है
मुझे भी दिल लगाना है
मुझे भी पलकें झुकने तक
उससे आंखें मिलाना है
मुझे भी खुल के हंसना है
मुझे भी बांहों में आना है
ढलती आग (सूरज) को देखे
कई सपने सजाना है
मुझे भी साथ चलना है
मुझे भी दिल लगाना है

©Narayan Datt Tiwari ##@@

##@@

586414213add1e30cc3de5fe66551b65

Narayan Datt Tiwari

गरीबी चूम लेती है तो क्या-क्या दिन दिखाती है
अमीरी चूम ली ऐसी कि अब कुछ भी नजर नहीं आता

©Narayan Datt Tiwari @@
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile