Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashokmangal4769
  • 390Stories
  • 702Followers
  • 4.5KLove
    4.5KViews

Ashok Mangal

aaveshhindustani@gmail.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

निरंकुशता पर अंकुश के सर्वोच्च के पास सीमित है अवसर !
तानाशाही प्रवृत्ति प्रेरित सत्ता, फ़ैसले ही बदल देती है अक्सर !!

लोकतन्त्र की पताका फहराने में सर्वोच्च की है अटूट आस्था !
अन्य संवैधानिक संस्थाओं बनिस्पत सर्वोच्च में है जनआस्था !!

आज़ादी के चमन में लोकतन्त्र ही शोभायमान हुआ करता है !
तानाशाही में तो आज़ाद वतन गुलामों जैसा ही सिसकता है !!

चुनावी चरण शुरू हुआ, वीवीपैट गिनने के फ़ैसले के बगैर !
फांसी सजायाफ्ता हेतु सर्वोच्च सहमति देर रात सुनवाई पर !!

यहां एक व्यक्ति की नहीं देश की न्याय अपेक्षा टाली जा रही !
तारीख पे तारीख से जनता जनार्दन की आस्था डगमगा रही !!

वीवीपैट का आदेश भी सर्वोच्च ने सालों पहले दिया है !
गिनने में आनाकानी है तो लगाने का औचित्य ही क्या है !!

बॉन्ड असंवैधानिक ठहराने पर भी आगे कोई कार्यवाही नहीं !
जुटाई रकम व उससे अर्जित संपत्ति की जब्ती जरूरी ही !!

नकली दवाओं के दोषियों को भी सलाखों में भेजना चाहिए !
जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ वालों पर सख्ती ही बरतनी चाहिए !!

लगता है देश की जनता को जीना है अब राम भरोसे ही !
आज़ादी के सपने भी छोड़ देने, किसी को भी बिना कोसे ही !!

- आवेश हिन्दुस्तानी 19.04.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

सर्वोच्च की मानहानि, माफ़ी नहीं गई मानी !

सलवार पहन के बाबा बेबी रुपधर में भागे थे !
आज सर्वोच्च में उनके सारे सितारे अभागे थे !!

भ्रामक प्रचार, झूठे दावे,अब हलफनामा भी निकला झूठा !
सबूत स्वरूप सर्वोच्च में पेश हवाईटिकट भी निकला झूठा !!

सर्वोच्च की मानहानि में दो तीन माफीनामे किए पेश !
सर्वोच्च ने सभी ठुकरा दिए, कस दिये बाबा के पेच !!

झूठी दवा पर तीन अधिकारियों को भी सर्वोच्च ने निलंबित किया !
केंद्र और राज्य सरकारों को भी कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया !!

लगता है अब इस बाबाजी को करनी पड़ेगी जेल की सैर !
यदि ऐसा किया तो अन्य बाबाओं की भी नहीं रहेगी खैर !!

जादुई दवाओं का प्रचार प्रसार उत्पादन विक्रय प्रतिबंधित है !
अफ़सोस आजकल के विज्ञापनों में ये धड़ल्ले से प्रचलित है !!

देश के कानूनों की जो जो उड़ा रहे धज्जियां !
सर्वोच्च कार्यवाही से अब पड़ेगी हथकड़ियां !!

भला हो समय रहते सुधर जायें सारे बाबा !
माफी मांगे और अब भ्रामकता से करे तौबा !!

तभी सिर्फ़ तभी जेल यात्रा टल सकती या अल्प हो सकती !
यदि ऐसा न हुआ तो सारी उमर सलाखों में गुजर सकती !!

हे राम...

- आवेश हिन्दुस्तानी 10.04.2024

©Ashok Mangal #GarajteBaadal 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Health
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

💐आओ नये वर्ष पर करें, गये वर्ष के लेखे जोखे का विचार 💐

आपके स्वास्थ्य पर प्रहार, मिलावटी खाद्य से भरे बाज़ार !
धड़ल्ले से नशे का व्यापार, प्लास्टिक पैकिंग की भरमार !!
मोबाइल रेडिएशन की मार, चिकित्सा व्यवस्था में लूटमार !!!

आपके समय पर प्रहार, अनचाहे फ़ोन आते बारंबार !
कर कानूनों में बदलाव लगातार, व्हाट्सएप पर भ्रामक प्रचार !!
झूठी खबरों की भरमार, राजनैतिक गुमराही का गरम बाज़ार !!!

आपकी बुद्धि पर प्रहार, बाबा भोपे के झूठे चमत्कार !
इतिहास के तथ्यों से छेड़छाड़, नामचीनों द्वारा जुए का प्रचार !!
बचपन से मोबाइल की मार, पाठ्यक्रमों में बदलाव का अभाव !!!

आपके गृहस्थ जीवन पर प्रहार, शादियां हो रही उम्रदराजी पार !
प्रजनन में असहजता की मार, बात बिनबात तलाक़ को तैयार !!
बच्चों का लालन पालन तार तार, आपसी रिश्ते बेरुखी के शिकार !!!

आपकी संस्कृति पर प्रहार, फूहड़ टीवी सीरियलों की मार !
फिल्मों में अश्लीलता की भरमार, नैतिकता का जड़ मूल से संहार !!
कपड़े पहनते कर तार तार, तरुणाई स्वछंदता से बढ़ रहा दुराचार !!!

आपकी समृद्धि पर प्रहार, सायबर धोखेबाजी लगातार !
बैंकों का दूषित कारोबार, माफिया समृद्ध सर पर सवार !!
शिक्षा खर्च अपरम्पार, कानूनी प्रक्रिया पहुंच से बाहर !!

सोचें समझें और नये वर्ष की शुभकामनाओं सहित आगे भेजें !
जवलंत मुद्दों को न टाला जाये, न ही छोड़ा जाये राम भरोसे !!
राजनीति के शिकार न बन, एकजुटता से इन सबका हाल सोचें !!!

- आवेश हिन्दुस्तानी 09.04.2024

©Ashok Mangal #raindrops 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

💐आओ नये वर्ष पर करें, गये वर्ष के लेखे जोखे का विचार 💐

आपके स्वास्थ्य पर प्रहार, मिलावटी खाद्य से भरे बाज़ार !
धड़ल्ले से नशे का व्यापार, प्लास्टिक पैकिंग की भरमार !!
मोबाइल रेडिएशन की मार, चिकित्सा व्यवस्था में लूटमार !!!

आपके समय पर प्रहार, अनचाहे फ़ोन आते बारंबार !
कर कानूनों में बदलाव लगातार, व्हाट्सएप पर भ्रामक प्रचार !!
झूठी खबरों की भरमार, राजनैतिक गुमराही का गरम बाज़ार !!!

आपकी बुद्धि पर प्रहार, बाबा भोपे के झूठे चमत्कार !
इतिहास के तथ्यों से छेड़छाड़, नामचीनों द्वारा जुए का प्रचार !!
बचपन से मोबाइल की मार, पाठ्यक्रमों में बदलाव का अभाव !!!

आपके गृहस्थ जीवन पर प्रहार, शादियां हो रही उम्रदराजी पार !
प्रजनन में असहजता की मार, बात बिनबात तलाक़ को तैयार !!
बच्चों का लालन पालन तार तार, आपसी रिश्ते बेरुखी के शिकार !!!

आपकी संस्कृति पर प्रहार, फूहड़ टीवी सीरियलों की मार !
फिल्मों में अश्लीलता की भरमार, नैतिकता का जड़ मूल से संहार !!
कपड़े पहनते कर तार तार, तरुणाई स्वछंदता से बढ़ रहा दुराचार !!!

आपकी समृद्धि पर प्रहार, सायबर धोखेबाजी लगातार !
बैंकों का दूषित कारोबार, माफिया समृद्ध सर पर सवार !!
शिक्षा खर्च अपरम्पार, कानूनी प्रक्रिया पहुंच से बाहर !!

सोचें समझें और नये वर्ष की शुभकामनाओं सहित आगे भेजें !
जवलंत मुद्दों को न टाला जाये, न ही छोड़ा जाये राम भरोसे !!
राजनीति के शिकार न बन, एकजुटता से इन सबका हाल सोचें !!!

- आवेश हिन्दुस्तानी 09.04.2024

©Ashok Mangal #MeriMatiMeraDesh 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

सर्वोच्च में बजने लगा अब बिगुल न्याय संगत !
रमने लगी जनमन में न्याय पे विश्वास की रंगत !!

संजय सिंह की रिहाई से राहत की सांस आई !
और नेताओं के छूटने की भी आस बंध आई !!

चुनाव में जनपेक्षित सब के लिए समान अवसर !
सत्ता के जारी दुरुपयोग से ये हरगिज़ नहीं संभव !!

ईवीएम पर भी किसी को लेशमात्र भी नहीं भरोसा !
आयोग की मनमानी से इसे ही जा रहा परोसा !!

आयोग चुनाव प्रक्रिया में सत्ता का बहुमत है !
ज़ाहिर है वही नियुक्त होगा जो सत्ता से सहमत है !!

लोकतंत्र को लहूलुहान सरे आम किया जा रहा !
विपक्षी विरोध बहुत ही कमज़ोर नजर आ रहा !!

बेरोजगारी समस्या पर निदान कोई न सुझा पा रहा !
बेरोजगारी भत्ते से आगे कोई दिमाग ही न चला रहा !!

बिचौलियों की लूट में सभी दलों की भागीदारी है !
इसीलिए किसानी में कमाई की मारामारी है !!

एमएसपी का भार भी आम जनता पर ही पड़ता है !
बिचौलियों की लूट को रोकना किसी को न सूझता है !!

कुल मिला सारे नेता जन प्रश्नों के हल से दूर भागते है !
जन की गाड़ी कमाई हड़प जन पर ही रोब झाड़ते हैं !!

आज़ादी के इस चमन में नेता ही आज़ाद है !
जनता रही गुलाम सदियों तक आज भी गुलाम है !!

- आवेश हिन्दुस्तानी 4.4.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. चुनाव नहीं चुनाव का तमाशा हो रहा !
निष्पक्षता है ही नहीं छलावा हो रहा !!
बैलेट की मांग जनता उठा रही है !
मिलने से मनाही संशय बढ़ा रही है !!

बिका हुआ मीडिया, प्रेस वार्ता से दूरी !
यानि मनमानी पर टिकी चुनावों की धुरी !!
वी वी पैट की गिनती में भी है आनाकानी !
सर्वोच्च के द्वारा इसपर आंखें मूंदी जानी !!

साफ है, खतम हुई लोकतंत्र की कहानी !
तानाशाही के दौर में आ पहुंची सत्ता सुहानी !!
देश की युवा पीढ़ी को जुए सट्टे नशे पत्ते में धकेला जा रहा !
नैतिक मूल्यों की होली कर पग पग पे स्वार्थ में ठेला जा रहा !!

शादियां समय पर नहीं, वृद्धावस्था में बच्चों का साथ नहीं !
भारतीय संस्कृति पर पाश्चत्यता का आघात दिन रात ही !!
कलाकारों ने भी जुए के प्रसार में शौहरत नीलाम कर दी !
टीवी सीरियलों ने पारिवारिक व्यवस्था में साजिशें भर दी !!

काम के फ़ोन में नेटवर्क काम ही नहीं करता !
अनचाहे फोनों का आतंक दिन रात तंग करता !!
साइबर फ्रॉड के आतंक से हर कोई भयभीत है !
बैंकों द्वारा फ़ोन आने से हर ग्राहक संशयित है !!

बैंक कर्मियों की मिलभगत भी नई बात नहीं !
सत्ता का जनप्रश्नों से सरोकार ही नहीं !!
बुरा लगाने जैसी बात नहीं बोली है !
होली है प्यारे, बुरा न मानों होली है !!

-आवेश हिन्दुस्तानी 24.03.2024

©Ashok Mangal #holi2024 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Elections
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

काले धन से सने सब नेता !
'कर' छूट हर दल ले लेता !!

जन जन पर 'कर' लाद देता !
नाना प्रकार के कष्ट भी देता !!

कर उद्गम पे काट के लेना !
निश्चित समय पे जमा करा देना !!

नहीं किया तो दण्ड ब्याज भी देना !
यानि बिना वेतन कर वसूल के देना !!

जिसका कट गया है कर उद्गम पर !
कर काट कर भरा ही नहीं गया गर !!

जमा नहीं मिलेगा उसे कटा है जिसका !
ये जिम्मा क्यूं कर माना जाता उसका !!

सरकार ने भरोसा काटने वाले पे किया !
उसने गर सरकार को धोखा दिया !!

कटवाने वाले का इसमें क्या दोष !
अफ़सोस इनको इतना भी न बोध !!

कलम की इल्तज़ा है सर्वोच्च से !
स्वयं से वो इसका स्वबोध ले !!

जारी करे इस मुद्दे पर स्पष्ट दिशानिर्देश !
ताकि करदाताओं में जाय सही संदेश !!

इसी प्रकार का दोष जीएसटी  में भी !
सही बिल बना के जीएसटी ले ले जो भी !!

यदि वो जमा न कराए सरकार में !
उसी से वसूली उपक्रम चले सरकार से !!

जिसने भर दिया खरीद पर ही !
उसे उसका क्रेडिट न देना ठीक नहीं !!

यहां भी एकमात्र दोषी वही है !
जिसने वसूल करके भरा नहीं है !!

मेरे सुझाव हर दृष्टिकोण से तर्क संगत ही है !
सरकार जनता की सेवक, जनता सरकार की गुलाम नहीं है !!
-आवेश हिन्दुस्तानी 23.03.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#blackmoney 
#taxes
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

पत्रकार भी राजनीत के नशे में डूबे हैं !
गोदी हो या सोशल सब एक सरीखे हैं !!

नेताओं के इर्द गिर्द के सिवा इनकी चर्चाएं ही न चलती !
जनहित के आंकड़े पेश करने की कशिश ही न दिखती !!

जाति पाती धर्म संप्रदाय के नाम चुनावी आंकलन करते !
किसने किया जनहित में काम इसकी बात ही नहीं करते !!

पशुपति इस अस्तबल में है या उसमें, इस पे करते आंकलन !
पशुपति ने जन के लिए क्या किया चर्चा में ही नहीं ये सब !!

वरुण किसका टिकट लेगा, कौन उसे देगा या लड़ेगा स्वतंत्र !
इसमें कोई खबर नहीं, इतनी भी इन पत्रकारों में नहीं समझ !!

जिस दिन तक वरुण का निर्णय सामने न आये !
जनहिति पत्रकार उससे पहले चर्चा क्यों चलाए ??

प्रकाश जी जब तक स्पष्ट न करे भूमिका !
आखिर क्यूं मीडिया में चले इसकी चर्चा ??

लगता है पत्रकारों की अक्ल का दीवाला ही निकला है !
किसी ने गत दशकों का तुलनात्मक आंकलन न किया है !!

ईवीएम का पुरजोर जन विरोध है !
राजनैतिक दलों को इसके विरोध में संकोच है !!

लगता है सभी मिल बैठ के ईवीएम सेट कर रहे हैं !
इसीलिए जनता के मुद्दे चर्चाओ में उठ ही न रहे हैं !!

जनता 75 साल में भी समृद्ध नहीं हो पाई है !
राजनेताओं के इर्द गिर्द ही सारी समृद्धि छाई है !!

है राम...

- आवेश हिन्दुस्तानी 21.03.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Politics 
#Media
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

Life Like स्कूलों को बंद कर, घटा रहे रोजगार पात्रता के अवसर !
प्रचारित प्रसारित कर रहे जुए में ही है कमाने के अवसर !!
नशे का चलन भी बढ़ा रहे गली मोहल्ले में इसे परोसकर !
कमी रह जाय कोई तो वो पूरी कर देते राजनीत में लाकर !!

युवा पीढ़ी के भविष्य में दिखाई दे रहा घोर अंधकार !
शादियां अधेड़ उम्र तक टलने से उजड़ रहा संस्कार !!
वयस्कता की उम्र अठारह, शादी मान्य इक्कीस पार !
यानि संस्कारों की इस आग में घी डाल रही सरकार !!

बुद्धिजीवियों में पसारा जेलों की सैर का डर !
कईयों को तो रख ही दिया जेलों में बिठाकर !!
अदालतें भी जनहिती निर्णय न ले पाती समय पर !
कई निर्दोषों की तो सलाखों में ही गुजर जाती उमर !!

विपक्षी दलों में भी गिने चुने ही है दूध के धुले !
अक्सर पाये जाते इनमें भी सत्ता से मिले जुले !!
खतम ही न होते जीने की जद्दोजहद के सिलसिले !
ऐसे में असंभव सा है कि अब जनहित के फूल खिले !!

हरेक ने सोचना होगा अपने हकों के प्रति जागरूक रहके !
भावी पीढ़ी में सही शिक्षा संस्कार भरे जाएं कूट कूट के !!
शादियां समय पर कर ही दी जाए हर हाल में !
संस्कार के बगैर सुकून रहेगा ही नहीं संसार में !!

- आवेश हिन्दुस्तानी 19.03.2024

©Ashok Mangal #Lifelike 
#AaveshVaani #JanMannKiBaat
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

आधुनिकता के नाम पे जीवन रोगमय बना रहे,
उल्टी प्रथाएं चला, बीमारियां लगा, लूट मचा रहे !
जमीन पे बैठ के खाना बनाया करते थे हम जमाने से,
अब खड़े खड़े खाना बनाने का रिवाज़ चला रहे !!

जीवन रोगमय बनाने का सिलसिला ही चल रहा,
बीमारियों के साथ दवाओं का दाम दिन दूना बढ़ रहा !
जमीन पे बैठ के खाना खाने का भी रिवाज़ ही न रहा ,
अब टेबल कुर्सी पे खाना खाने का ही चलन चल रहा !!

इसी सिलसिले में हमारी और भी कई आदतें बदली हैं,
बीमारियों के इजाफे में इनका योगदान भी बड़ा ही है !
जमी पे बैठ के लघु-दीर्घ शंका समाधान अब करना ही नहीं है,
अब खड़े खड़े या कमोठ पे बैठ समाधान का रिवाज़ ही हैं !!

कॉरपोरेट की साजिशें यहीं तक नहीं थमी,
बीमारियों से रोग नियंत्रित हुआ रोगमुक्ति न मिली !
मधुमेह हृदयरोग की दवाएं मरने तक लेनी ही लेनी,
हृदयरोग से डरा अवांछित स्टेम्स के स्कैम्स की भी प्रथा चली !!

आओ हम गावों को समृद्ध रोजगार सक्षम बनाएं !
पुराने रिवाजों से प्रकृति के सानिध्य में जीना सीख जाएं !
पेड़ों से अपार प्राणवायु दिन रात पाएं,
प्रदूषण से जीवन ज़हरीला बनाने से बाज़ आएं !!

प्लास्टिक में चाय आदि गरम पेय केंसर बढ़ाता है,
जनजागृति पे कागज़ी कप में छद्म प्लास्टिक लगाया जाता है !
प्लास्टिक पर्यावरण को सैंकड़ों साल तक सताता है,
इन्सान है कि कैंसर को हर दिन सुबह शाम बुलाता है !! 
हे राम...                                                (क्रमश...)
आवेश हिन्दुस्तानी 09.3.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#health
#heathlylife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile