Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashokmangal4769
  • 432Stories
  • 708Followers
  • 5.1KLove
    4.7KViews

Ashok Mangal

aaveshhindustani@gmail.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

मारकड़वाड़ी में सत्यशोध मतदान रोक हेतु 
तैनात किये 1200 सशस्त्र पुलिस !
महज 2800 मतदाताओं के क्षेत्र में 
कभी न दिखी इतनी पुलिस !!

मणिपुर में बंदोबस्त गर 
इस मुस्तैदी से किया जाता !
निर्वस्त्र नारी परेड से झुके देश का सर 
आंख मिलाने लायक रहता !!

सरकार तानाशाही की सभी हदें 
कर चुकी है पार !
तनिक भी न बचे 
लोकतांत्रिक संस्कार !!

युवाओं होश में आओ,
नीलाम होते भविष्य पर लगाम लगाओ !
जुए के विज्ञापनों व नशे के बढ़ते प्रचलन के 
विरोध में एकजुट हो जाओ !!

मतदान बैलेट से ही कराओ,
ईवीएम के संशय को जड़ मूल से मिटाओ !
विपक्षियों की समझ सत्ता समक्ष बहुत ही कम है,
तुम समझदार विपक्ष की भूमिका में आ जाओ !!

आवेश हिंदुस्तानी 6.12.2024.

©Ashok Mangal #RepublicDay 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Politics 
#India 
#india🇮🇳
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

सरकार गठन में हो रही अप्रत्याशित देर !
जनहित के निर्णय हो ही जायेंगे देर सबेर !!

ईवीएम से अगले चुनाव न ही लड़ें विपक्ष !
जो हो गया उसका रोना बंद हो अविलंब !!

सर्वोच्च तक भी संशय घेरे में समय न गंवाये व्यर्थ !
जन जन के मुद्दों के लिये सत्ता से लड़ जाय विपक्ष !!

जनान्दोलन जो भी उनमें ईवीएम का मुद्दा भी हो !
सिर्फ़ और सिर्फ़ ईवीएम के लिये जनान्दोलन ना हो !!

जनता के साथ खड़ा है विपक्ष ये साफ़ संदेश जाय !
जन हकों की बहाली से जनता के मन में बस जाय !!

'इंडिया' के सारे पक्ष मिलकर एक ही पक्ष बनायें !
जहां जिसका जितना समर्थन उसे उतने हक दिये जायें !!

एक नाम एक चुनाव चिन्ह, इंडिया मविअ जैसे संभ्रम मिटायें !
सीट बंटवारे के नियम बना सीट बंटवारा कर लिया जाय !!

उम्मीदवारों का चयन भी चुनाव घोषणा से बहुत पहले हो !
ताकि उम्मीदवारों का क्षेत्र में कार्य समय से बहुत पहले हो !!

मनी मीडिया मैनेज मेंट में सत्ता का कोई सानी नहीं !
विपक्षियों को दिलोंजां एकता बिना जीत हाथ आनी नहीं !!

अपनी अपनी मूंछों पे ताव देने का समय नहीं है ये !
मूंछों को कटने से बचाने की कोशिशें करने का समय है ये !!

- आवेश हिंदुस्तानी 1.12.2024

©Ashok Mangal #Sukha 
#JanhitKiRamayan 
#JanMannKiBaat 
#AaveshVaani 
#India #india🇮🇳 #india❤ 
#Politics
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

विपक्षियों को विपक्ष नेता की भी नहीं मिली संधी !
नतीजों से इनकी राजनीति ही हुई चिंदी चिंदी !!

अब अनर्गल आलाप अविलंब बंद होना चाहिये !
राजनीति में पिछड़ गये हैं, ये मान लेना चाहिये !!

वंचित को दी होती कुछ सीटें तो मत विभाजन थमता !
अन्यो को भी साथ लेते, परिणाम अच्छा ही निकलता !!

ईवीएम का रोना पहले ही रोना चाहिये था !
एडवोकेट भानुप्रताप व प्राचा सर का साथ देना चाहिये था !!

सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाता !
रोजगार का विस्तृत मास्टर प्लान पेश किया जाता !!

उनसे हम क्या बेहतर करेंगे इस पे पूरा प्लान बताते !
लाड़ली बहन योजना से कुछ बेहतर बिसात बिछाते !!

लोकसभा की जीत ये पचा ही नहीं पाये !
विधानसभा भी सहज जीतेंगे इस अहंकार से मात खाये !!

मनोमिलन तीनों धड़ों का हो ही नहीं पाया !
हरेक ने अपनी अपनी सीटों पे ही ध्यान लगाया !!

ईवीएम दोषी है, आयोग ने भी जवाबदेही से नाता तोड़ा !
आयोग निष्पक्षता की कसौटी पर अपनी साख खो बैठा !!

राजनीति में साम दाम दण्ड़ भेद सभी का महत्व है !
जो जीता वही सिकंदर ये आदिकाल से चला कटु सत्य है !!

- आवेश हिंदुस्तानी 28.11.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#election #election_2024
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

विधानसभा चुनाव पीसीएमसी 2024

पानी के महंगे टैंकर रोज़ रोज़ !
बन रहे घर बजट पे बड़ा बोझ !!

अनसुलझी समस्या 'ए' रेड ज़ोन !
नदियां प्रदुषित साफ़ करे कौन !!

नशेड़ी तरुणाई हर मोहल्ले में !
सकुचात ना जान तक ले लेने में !!

बढ़ते अपराधों के आंकड़े डरा रहे !
चुनाव में इनपे कोई न बतिया रहे !!

पदपथ अतिक्रमित हफ्तों के हवाले !
सड़कों पर चलने को मजबूर शहर वाले !!

पार्किंग की जगह ही उपलब्ध नहीं !
गाड़ी सिवा कोई काम सम्भव नहीं !!

रहवासी सड़कों पर गाड़ियां खड़ी है !
मानों सड़कें पार्किग के लिए ही बनी है !!

यातायात जाम आये दिन होता है !
ट्रैफिक वाला वसूली कर नींद में सोता है !!

हर चौक टपरियों से भरे पड़े हैं !
इसीलिये ट्रैफिक जाम हो रहे हैं !!

सूची बड़ी है पर पाठक ज्यादा न पढ़ना चाहेंगे !
इसलिये हम सूची को कल आगे बढ़ायेंगे !!

©Ashok Mangal #AaveshVaani #JanMannKiBaat
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

दिन का खाना घरों में न बने,
बच्चे 8-10 घंटे स्कूल में रहे !
बुजुर्गों के लिये भी डे केयर सेंटर हो,
उनका खाना वहीं रहे !!

स्कूल बैग घर लाने की बात ही न हो,
होम वर्क का नाम ही भुला दो !
खेल कूद मनोरंजन सब स्कूल में हो,
कामकाजी युगलों को तनाव से मुक्त करो !!

ताज़ा खाना दोपहर का पूरे परिवार का बाहर होगा,
घर जैसा पौष्टिक होगा पर मित्रों के साथ होगा !
8-10 घंटे सभी रहेंगे घर से बाहर,
बाक़ी समय सारा परिवार पूरे मन से साथ-साथ होगा !!

सभी के पास बताने की कई नई नई बातें होगी,
सारे परिवार के लाये अनुभवों से जानकारियां बढ़ेगी !
स्कूल और डे केयर में मोबाइल सुविधा नहीं होगी,
मोबाइल के दुष्परिणामों से मुक्ति मिलेगी !!

बाजार देर रात तक खुले हों,
खाली सड़कों का उपयोग हो !
दिन में चाहे तो बाजार बंद रखे,
देर रात तक बस मेट्रो भी चलाने का प्रयोग हो !!

इन विकल्पों को अपनाने पर सोचा जाये,
सामाजिक मेल मिलाप से तनाव मुक्ति मुफ्त मिल पाये !
मोबाइल की लत भी छूट ही जाये,
मोबाइल का उपयोग संवाद के लिये सीमित रखा जाये !!

साइबर क्राइम, अनचाहे फ़ोन, अनावश्यक खरीदी,
तनाव बढौतरी के इन आयामों से मिले मुक्ति !
सेहत में भी हो यथासम्भव सुधार,
गंभीर बीमारियों से निपटने की भी है ये युक्ति !!

-आवेश हिंदुस्तानी 12.11.2024

©Ashok Mangal #Health 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Life 
#lifelessons
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

चुनाव 2024

चुनाव जारी है, जुए के विज्ञापन भी जेब पर भारी है !
ये जीते या वो जीते, जुआ लत से दुर्गति रहनी जारी है !!

नशे के कारोबार में भी नेताओं की मिलीभगत है !
लड़कियां गुम हो ही रही है, ये शर्मनाक हक़ीक़त है !!

रोज़गार का रोडमैप चर्चा में ही नहीं लाया जा रहा !
युवाओं को अपराध ही रोज़गार मुहैया कराया जा रहा !!

महिलाओं को दो तीन हजार बाँटने की घोषणाएं है !
अपार कर्ज़ में डूबी सरकारों के लिये ये निंदनीय है !!

किसान को एमएसपी के कानून पर सबकी चुप्पी है !
सही दाम मिले उपज का तो कर्ज़ ज़रूरत ही नहीं है !!

किसान अन्नदाता है हमपे उपकार कर पोषण करता है !
अफ़सोस नेता बिचौलियों से मिल उसका शोषण करता है !!

मिलावटी खाद्यान्नों की भरमार है बाजारों में !
गंभीर बीमारियां बढ़ रही जमापूंजी स्वाहा अस्पतालों में !!

स्कूल बंद किये जा रहे, शराब की दुकाने खोली जा रही !
देश के दर्दनाक हालतों से आज़ादी आहत होती जा रही !!

नेताओं से अनुरोध है इन मुद्दों का ले भाषणों में संज्ञान !
अन्यथा स्पष्ट है, आप में जन की फ़िक्र ही नहीं विधमान !!

- आवेश हिंदुस्तानी 8.11.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani #JanMannKiBaat
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

चुनाव 2024

सभी राज्य सरकारों पर है लाखों करोड़ का कर्ज़ !
केंद्र सरकार पर दो लाख करोड़ से ज्यादा है कर्ज़ !!

नेताओं की सोच है जनकोष से नोट बाँटो वोट लो !
जनचाहत है भीख की एवज़ काम देने की सोच हो !!

राजनीति छींटाकशी के इर्द-गिर्द थिरक रही !
रोज़गार अवसर उपलब्ध करने में बिदक रही !!

लंबित पुलिस सुधार व न्याय व्यवस्था सुधार की है दरकार !
शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में बंद होनी चाहिये जारी लूटमार !!

किफायती बिज़ली शुद्ध जल शुद्ध वायु तो दो जन जन को !
इतना भी न दो तो अपने वेतन भत्ते और पेंशन कम कर लो !!

भोली भाली जनता को सब्जबाग दिखाना तुरन्त बंद करो !
कर सकों तो शुद्ध खाद्यान्न किफायती दर पर उपलब्ध करो !!

कैंसर सी बीमारियां नाना प्रकार से घर घर में घर कर रही !
अफ़सोस किसी मंच से किसी नेता ने इसकी चर्चा ही न की !!

तरुणाई को जुआ सिखाया जा रहा सरेआम नामचीनों द्वारा !
विज्ञापन रोक की बजाय नेताओं ने इनके चंदे में हाथ पसारा !!

चरित्रहीनता व नशा अपराधों की ओर कर रहे अग्रसर !
देश के हालात आज़ादी में हो रहे गुलामी से भी बदतर !!

राजनीति सरेआम नंगई पर उतर आई है !
सज़ा भुगत रहे बाबा के संग मंच पर नजर आई है !!

जनता ने संगठन बना के नेताओं को आईना दिखाना होगा !
हर हाल में आज़ादी के चमन में जनहित फूल खिलाना होगा !!

आवेश हिंदुस्तानी 06.11.2024

©Ashok Mangal #politicians #political #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

जनता का अपार प्यार !
है बदलाव को बेकरार !!

विपक्ष न सज्ज न तैयार !
कमजोर व्यवस्था का शिकार !!

महाराष्ट्र में सत्ता बदलेगी !
गर आघाड़ी सतर्क रहेगी !!

तीनों पक्षों का हो मनोमिलन !
हर स्तर पर हो समितियों का गठन !!

एक पक्ष एक शहर एक ही समय मे दो अलग कार्यक्रम !
टुकड़ों में बंटने से साध्य न होगा पावन प्रयोजन !!

सभा में भी जन मुद्दों की कोई बात ही नहीं !
क्या मुद्दे हैं, हल करने की पेश कोई सौगात नहीं !!

बिखरी कांग्रेस के चंद कार्यकर्ताओं से मतदान क्या ही होगा !
चुनाव जीतने का नहीं चुनाव लड़ने भर का ये प्रयास होगा !!

राजनीति बहुत चतुराई की अपेक्षा रखती है !
अफ़सोस विपक्षी पार्टियां ये कतई न समझती है !!

ईवीएम का पुरज़ोर विरोध एक स्वर में ना गूँजता !
हार जाने के बाद ही विपक्ष ईवीएम का रोना रोता !!

रोजगार के अवसरों का ब्लू प्रिंट नहीं दे पा रहा विपक्ष !
बेरोजगारी भत्ते के ऐलान से आगे न बढ़ पा रहा विपक्ष !!

हे राम...

- आवेश हिंदुस्तानी 02.11.2204

©Ashok Mangal #election_2024 
#MaharashtraPolitics 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

जिंदगियों में ज़हर घोल रहा हैं आज का ज़माना !
शान में शुमार कैंसर कारक प्रवृतियां अपनाना !!

प्लास्टिक की जल बोतलें हो या काग़ज़ के कप !
इनका अधिकाधिक उपयोग कर रहें हैं हम सब !!

आटे-चावल सहित जानें कहां कहां घुसा प्लास्टिक !
बीमारियां आमंत्रित करता और निसर्ग करता दूषित !!

राजनेताओं ने इन दशकों में शर्म लाज बेच खाई है !
बोली लगाके आबरू लीज पे देने की ख़बर आई है !!

खुलेआम बलात्कारियों के सत्कार के इनके कुसंस्कार !
तीन से अस्सी साल तक की उम्र पे हो रहे हैं बलात्कार !!

बाबाओं के रूप में अपराधियों की बढ़ रही तादाद !
सामदाम दण्ड़ भेद से भोलेभालों को करते बरबाद !!

पढ़ाई मंहगी इतनी कि बूते से होने लगी बाहर !
पढ़ लिख लें तो भी न मिलता ढ़ंग का रोज़गार !!

युवाओं को जुए नशे परोसे जा रहे प्रचार प्रसार कर !
चंगुल में फंस युवा बोझ बनते जा रहे घर संसार पर !!

अंधविश्वास स्वार्थ कुसंस्कार कूट कूट के भरे जा रहे !
समय पे पाणिग्रहण के समाचार कभी कभार आ रहे !!

युवाओं की न संतान में रुचि       न माँ बाप सेवा का मन !
शैतानियों भरे जीवन गुजारने        के दौर से गुज़र रहे हम !!

हे राम, हे कृष्ण...  स्वप्न में भी    नहीं दिखता जनहित जश्न...

- आवेश हिंदुस्तानी 28.10.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
589b9d238e8527f80d7edd8c0faf5a46

Ashok Mangal

लोकतंत्र की धज्जियां, उड़ रही हर ओर !
चारों खंबे मिले जुले, लूट रहे चारों चोर !!

कलम को चारों ओर, दिख रहा अंधकार !
लुट रही जनता सारी, जनहित तार तार !!

जीना मुश्किल हो रहा, बजट बैठ ही न रहा !
रोज़गार लापता, पांच किलो बस मिल रहा !!

कमाना तो चाहत सारे, पढ़े लिखे फ़िरत मारे मारे !
अपराधियों के आज-कल, चहुँ ओर है वारे न्यारे !!

ईमान की कदर नहीं, भ्रष्टाचार का बोलबाला !
काम कोई भी हो तो, नोट और परोसो बाला !!

मिट चुका है जड़ मूल से, नैतिकता का नाम निशां !
रोज़ परोस रहे हैं जुआ, हर गली में उपलब्ध नशा !!

शादी की सोच घट रही, घट रही संतान की लालसा !
बुजुर्गों का सम्मान नहीं, घटा वृद्धाश्रम का फ़ासला !!

बुद्धिजीवियों की बुद्धि भी, डरी सहमी दुबकी है !
जिनमें भी हिम्मत थी उनकी जान तक जा चुकी है !!

जुल्मों सितम की पराकाष्ठा जब जब हुई ज़माने में !
उम्मीद की किरणें ओझल हुई जब कभी ज़माने से !!



युवाओं ने नए हौंसले से मुकाबले का बीड़ा उठाया है !
युवाओं का जोश और होश ही माहौल बदल पाया है !!

- आवेश हिंदुस्तानी 23.10.2024

©Ashok Mangal #IndiaLoveNojoto 
#AaveshVaani
#JanMannKiBaat 
#Politics
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile