Nojoto: Largest Storytelling Platform
klfz5774900144147
  • 82Stories
  • 1.7KFollowers
  • 1.1KLove
    8.6KViews

ñîdhì

दिल ना सही कुछ अल्फाज ही पढ़ लो मेरे,.....✍️

https://www.instagram.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
5a5026793b5a06f7240bf38d741bf178

ñîdhì

#song 
#krishna_flute
5a5026793b5a06f7240bf38d741bf178

ñîdhì

लग जा गले कि ये आखिरी मुलाकात है,
दिल रोये आज बिन आंसु के तो क्या बात है 


ज़हर #mulakat #Facebook 

#stairs
5a5026793b5a06f7240bf38d741bf178

ñîdhì

हमने सब कुछ सोचा , सब कुछ चाहा,
सब मिलता गया सहज ही,
सपने देखे जितनी चादर ,
पर पैर कट गये पहले ही ,
ढकने को उन कटे पैर को ,
नई चादर भी मंगवाई गई,
जश्न हुआ और खूब हुआ,
जब नई चादर उढा़ई गई,
हाथ भी थे दो , दो और थे,
अफ़सोस उन्हे भी बांध दिया तब,
जननी जनक नाम थे जिसके,
उन हाथों को भी थाम दिया तब ,
मेरा क्या है कटे पैर पर,
नयी चादर संग जी लूंगी,
पर, स्वन देखना तुम चादर से लम्बे,
शायद उनके आगे झुक जाये किस्मत 


निधि #stairs  #kismat
5a5026793b5a06f7240bf38d741bf178

ñîdhì

ना हंसी है चेहरे पर,
ना उदासी की आहट है...
हां खुश नहीं हूं मैं,
जो भी है जब दिखावट है |
      
                  ज़हर dikhavat

#lookingforhope

16 Love

5a5026793b5a06f7240bf38d741bf178

ñîdhì

जम़ाने को जब हम खटकने लगते हैं,
बिन मांगे सौगात बटने लगते हैं,

                                    ज़हर #stairs सौगात

#stairs सौगात

13 Love

5a5026793b5a06f7240bf38d741bf178

ñîdhì

बुरा मुझे भी लगता है,
आंसू मेरे भी तड़पते हैं,
जब दिल को नहीं समझता कोई,
तब जज्बात मेरे भी भड़कते हैं ।

                         ज़हर jajbat 
#stairs

jajbat #stairs

13 Love

5a5026793b5a06f7240bf38d741bf178

ñîdhì

चलो ना , नया चिराग जलाते हैं,
जो हुआ उसे भूल जाते हैं!

उन आंसुओ को भरकर प्याले में,
जहर समझकर पी जाते है,
जो हुआ उसे भूल जाते हैं!

कड़वी यादों को दिल की किताब से मिटाते है,
फिर सुनहरी शाम में सुनहरे सपने सजाते हैं,
जो हुआ उसे भूल जाते हैं!

कुछ बीत गया कुछ बाकी है,
अच्छा औ बुरा,भूल जाते हैं,
जो हुआ उसे भूल जाते हैं,
जो हुआ उसे ....

निधि  #sunlight #Chlona #chirag #sayri
#love
5a5026793b5a06f7240bf38d741bf178

ñîdhì

चलो ना , नया चिराग जलाते हैं,
जो हुआ उसे भूल जाते हैं!

उन आंसुओ को भरकर प्याले में,
जहर समझकर पी जाते है,
जो हुआ उसे भूल जाते हैं!

कड़वी यादों को दिल की किताब से मिटाते है,
फिर सुनहरी शाम में सुनहरे सपने सजाते हैं,
जो हुआ उसे भूल जाते हैं!

कुछ बीत गया कुछ बाकी है,
अच्छा औ बुरा,भूल जाते हैं,
जो हुआ उसे भूल जाते हैं,
जो हुआ उसे ....

निधि  #sunlight #Chlona #chirag #sayri
#love
5a5026793b5a06f7240bf38d741bf178

ñîdhì

जिस पर झूलने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते थे,

वो झूला किसी को झुलाने का इंतजार कर रहा है!

पारी पूरी होने पर, झूला रुकने तक की मोहलत मांगते थे,

वो झूला तुम्हे जी भर के झुलाने की चाह कर रहा है!

कभी झूलकर तेजी से जो जमीं पर गिरते थे,

वो झूला फिर तुम्हे सहलाना याद कर रहा है!

कभी पूरी टोली साथ बैठकर रेल बनाती,

तो कभी मैं रुठकर अलग झूला बनाती!

वो आजू-बाजू भैया दीदी खड़े होते,

इन्ही अटखेलियों में हम साथ बड़े होते!

अरस बीत गया एक नहीं कई,

बचपन लौटा दो, दिल सहसा सांस भर रहा है!

फिर झूल लो उस झूले  पर,

वो तुम्हारा इंतजार कर रहा है!

निधि🖤 #opensky #झूला #सावन #बचपन
5a5026793b5a06f7240bf38d741bf178

ñîdhì

प्रकृति रो-रो कर गाती है.....

कभी घनघोर घटा छा जाती है,
कभी मंद पवन लहराती है!

ये चक्र चल रहा कैसा है,
प्रकृति रो-रो कर गाती है!

नियम बंध सब टूट गये,
भंवरे कलियों से रुठ गये,

पुष्पित तो है कुसमित सुमन,
पर खुशबू लाना भूल गये,

घर छोड़ घरों को आती है,
कुंभलाती है, धुंधलाती है,

अश्रु से नीरित करके भी,
प्रकृति रो-रो कर गाती है!

क्या यही समय है अंत काल का,
कलियुग के कलि,कृष्ण लाल का,

महा प्रलय के करूण रुदन का,
मानव का नत हो कुष्ठ कर्म,का

बर्खा बरस-बरस इतराती है,
मगन, गगन पर इठलाती है,

ध्वनि चहु दिशाओं से आती है,
प्रकृति रो-रो कर गाती है !

#निधि #sunrays
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile