Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best झूला Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best झूला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिमिया के डार मैया झूला झूले, चकरी में झूला, झूला शब्द का अर्थ, मौत का झूला, असगर अली का झूला,

  • 40 Followers
  • 105 Stories

हेयर स्टाइल by mv

#झूला देखो #

read more
#झूला देखो #

हेयर स्टाइल by mv

#झूला देखो #

read more
#झूला देखो #

Rajesh Kumar

#झूला जितना

read more

Drg

तेरे ख़यालों के झूले पे सो जाती हूँ अक़्सर,
जैसे तेरी आग़ोश में लिपटी हूँ अपना ग़म भूला कर #ख़याल #झूला #आग़ोश #yqbaba #yqdidi

KRISHNARTH

#झूला

read more
झूला

आओ गोरी तुम्हें  झूला झूलाते हैं
बांहों में भर मधुर गीत गुनगुनाते हैं
सावन में मस्त भ्रमर इत उत उड़े है
कलियों को छेड़त रस ले उड़े है

तन-मन मेरा भी बेबस हुए जाए
तुमको सोचकर ही मदहोश हुए जाए
प्रेम के फुहारों से तुम भी भीग जाओ
आ भी जाओ अब और ना सताओ



कृष्णार्थ

©KRISHNARTH #झूला

KRISHNARTH

आओ प्रिय झूला झूलें
नयनों की चंचल चितवन
बांहों में तेरी बीते सारा जीवन
मधुर स्वप्न में विचरण करता
मन मयूर सा है नृत्य करता
दिवा स्वप्न सा अनुभव होता
रस माधुर्य चहूंओर बिखरता
मिलकर आओ गगन को चूमे
आओ प्रिय झूला झूलें

#कृष्णार्थ

©KRISHNARTH #झूला #चितवन 

#withyou

हरिओम सुल्तानपुरी

वो झूले पर बैठना बहुत याद आया
वो सावन का मौसम बहुत ही सताया
बड़ी उलझनें हैं.. इसी ज़िन्दगी में..
नहीं दूर होता .. ये वक्तों का साया..

वो झूला वो सावन बहुत याद आया

हरिओम सुल्तानपुरी #झूला #सावन #OldMemory  #बचपन #यारी 
#alone

Anjali Srivastav

सावन की ठंडी हवायें....

प्रेम पत्र का गया जमाना,वाट्सएप तुमको मैं करती हूँ
दिल की हर बातों को मंथनकर,दिल से मैं लिखती हूँ
सता   रही  यादें   तेरी , मन   अकुला - सा   जाता  है
सावन की ठंडी हवाओं से,तन-मन दहका-सा जाता है

मूंद  कर  आँखों  मैं  जब   तुमको  निहारा  करती हूँ
सच कहती हूँ साजन  मेरे और भी  तड़पती  रहती हूँ
जब   गरजे  बादल घड़- घड़  मन  घबरा सा जाता है
सावन की ठंडी हवाओं से,तन मन दहका सा जाता है

चले पुरवाई  मध्यम - मध्यम  मन मे  तरंगे उमड़ती है
स्पर्श करने को तुमको हौले-हौले,मुझमे उमंगे उभरती है
पायल, चुड़ी, कंगन खन-खन कर बुला- सा  जाता है
सावन की ठंडी हवाओं से,तन-मन दहका-सा जाता है

तुम  सँग चुनर  भी  लिपटने  को  मचलती  रहती  है
जीवन  भर  तेरे ही  रंग में रंगने को ये  करती रहती  है
समेट कर यादों को तेरी,नयनों में जल -सा भर जाता है
सावन  की ठंडी हवाओं से,तन-मन दहका-सा  जाता है।।

#अंजलीश्रीवास्तव #सावन 
#पोएट्री 
#झूला

Anjali Srivastav

सखी आयो सावन की बहार जी
झुला पड़ गयो अमवाँ के डार जी

मिली  जुल  सब   गावे   गितिया
अबकी  कजरी व   मल्हार   जी

झूला पड़ गयो अमवाँ के डार जी

साजन   देख   लजाए  गोरी
करती जाए सोलहो श्रृंगार जी

झूला पड़ गयो अमवाँ के डार जी

बिंदियां  चुड़ी   कंगन   बिछिया
गुँजन करती पायल की झंकार जी

झूला पड़ गयो अमवाँ के डार जी

ये   सावन   निर्मोही   देखो
अगन लगावे अंग-अंग के पार जी

झूला पड़ गयो अमवाँ के डार जी

देख कर  ये  बैरन  सखियां
चलाए  बातन की  कटार जी

झूला पड़ गयो अमवाँ के डार जी

💐💐💐💐💐💐💐💐

अंजली श्रीवास्तव #citysunset 

#सावन_का_महीना 
#झूला

RAJAL THAKKAR

झूला WRITER BY RAJAL THAKKAR 😎 😍😎 😀😇 ✌💝 💖

read more
मेरी लाइफ का सबसे पसंदीदा झूला है वो 
जिस पर कभी तू मुझे झूला झुलाया करता था झूला WRITER BY RAJAL THAKKAR 😎 😍😎 😀😇 ✌💝 💖
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile