Nojoto: Largest Storytelling Platform
musicaltruth3121
  • 390Stories
  • 1.1KFollowers
  • 4.3KLove
    19.4KViews

@π!k€✓

100k

  • Popular
  • Latest
  • Video
5b90d7c1552b945bad217fceb89cbf33

@π!k€✓

संकट आया , भिडो ना उससे
मायुसी क्यू ये छायी हैं
नही अकेले , लाखो हैं जो
चुभे हैं पथ अकल आई हैं

शांत शांत ओर मंद मंद क्यू
किर किर जो तुम करते थे
अभिमान नही था, शून्य तेज
आगे से बोला करते थे

नफ्रत हैं तुझे सबसे फिर भी
दंड स्वयम को क्यो देता.
शांत सही , पर तांडव भितर 
शितल हो भितर मेधा !

चल मान लिया , ले सब हैं लीचड
सब हैं पापी , सब झुठे
खुद को समझाले अवतारी
क्या तेरे करम हैं कम फुटे ?

पुण्य आतमा , तेरी साधना
खुद से ज्यादा दूजो पर....
प्रेम भी ज्यादा , क्रोध भी ज्यादा
दोनो  ले अा कंधो पर

दिलं , दिमाग का चहेरा दर्पण
इतना तुझको समझा हैं
छुपाले कितना नही छिपता 
फिर गाव मे होती चर्चा हैं..

शांत ही सही नहि जरुरी
रोज रजामंद  होना हैं
 सौम्यता रख तू भितर अपने
अर्ध चांद खुश होना हैं

काल काल को कोसना क्यू
लिखा किया ही हैं अपना
तेजकल्प सी बुद्धी से तू
वर्तमान की कर रचना.....

#सत्यसाधक

©@π!k€✓ #moonbeauty
5b90d7c1552b945bad217fceb89cbf33

@π!k€✓

#MessageOfTheDay कभी कोई किसिका गर अहित नही चाहता 
तो प्रकृती उसका अहित करने के लिये 
कई हितचिंतको को भेज देती हैं , जिससे होता ये हैं की जिस्ने किसिका अहित नही चाहा वो भी ना चाह कर भी खुद के हित के लिये दुसरो का अहित सोचने पर मजबूर हो जाता है , हालाकी  उसकी प्रवृत्ती ही ऐसी होती हैं की  किसिका कुछ बिगाड पाने की सोच भर से वो खुद को कटघरे मे खडा कर देता हैं....

ऐसे ही विचित्र प्राणीयो मे से एक मैं भी हु


#सत्यसाधक

©@π!k€✓ #Messageoftheday
5b90d7c1552b945bad217fceb89cbf33

@π!k€✓

देव तुल्य जो समझ गया है
आशा अपेक्षा एक नहीं


भोग विलासी , कुटुंब त्यागे
मन की दुर्दशा करे  वही


नीती , नाद, नवं युग का जातक
सबको सर सन्मान मिले


प्राप्ती हो उसे विष की फिर भी
सबको अमृत पान मिले


#सत्यसाधक

©@π!k€✓ #droplets
5b90d7c1552b945bad217fceb89cbf33

@π!k€✓

उठा लीया  हो लुफ्त जितना, 
उतना खुद को भिगोना हैं

सासे ली जितनी मजे मे,  
महेनत मे उसे पिरोना हैं

नही गवांना जितना भी हैं,  
टीका समय जो सोना हैं

खुद को यु धोखे मे रखं कर, 
ना करना काम घिनोना हैं.

#सत्यसाधक

©@π!k€✓ #Light
5b90d7c1552b945bad217fceb89cbf33

@π!k€✓

हर बार शायरी या कोई कविता हो ये जरुरी नही होता. कभी कभी बातो को बातो की तरहा कहा जाए  तो बहेतर होता हैं...
कुछ ही देर पहेले पंखे को बडे भाई का स्कार्फ बांध कर खुद को लटकाने की कोशिश कर चुका हुं . जो नाकमयाब साबित हुई... हालाकी इस बार तयारी पुरी थी , हिम्मत भी साथ दे रही थी.... पर घर वालो ने रूम को दरवाजे नाहि लगाएं , इसिलिये खेलं बिगड गया....
पर अच्छा ही हुआ , बिगड गया....  कुछ पलो की हताशा मे ....कुछ फालतू सा कर बैठता...  फिलहाल घर की एक मजबूत दिवारो मे से एक मैं हुं....... ये अहंकार नहि सत्यता हैं..... ओर मेरी तबीयत मेरा बडा साथ दे रही है जिस्के चलते मैं कुछ दिनो से बेड पर ही हुं.... स्थिती अंबानी से कम नहीं हैं वैसे....
घरवालो को कभी दुःख क्या ओर कित्ना हैं इसका बाखान करते नही देखा...

प्रकृती को धन्यवाद  मुझे जीवन दान देने हेतू.... पर ये अंतिम प्रयास था खुद को समाप्त करने का... जो विफल हुआ.

अब सारी समास्याओको  विफल करने के सीवाय कोई पर्याय नहि,... मृत्यू भी नही.

#सत्यसाधक

©@π!k€✓ #SuperBloodMoon
5b90d7c1552b945bad217fceb89cbf33

@π!k€✓

गुजरिश की हैं मालीक से 
मेरे प्यारो को मुझसे दूर ही सही
पर खुश रखना


दुःख के घूट जितने पी रहा हुं
न चाहता, ओर कोई इतना सहे


#सत्यसाधक

©@π!k€✓ #Corona_Lockdown_Rush
5b90d7c1552b945bad217fceb89cbf33

@π!k€✓

गजल 


भनक हैं लगी हमको, तब से सनक हैं
देखी तुम्हारी जो , थोडी झलक हैं😇



इतने से मिटने का जी मेरा करता
नजर जो उठाई, झुकाई पलक हैं😌


दिये जल गए हैं, गए जल बुझे हैं
सूरज क्या दमके, चमक जो तुझे हैं🌅


तुम्हारे ही खातिर हैं सबको बताया 
के कहेना ना सालो, फिकर जो मुझे हैं😶


ना बाते बनाता , ना तुमको सूनाता
रुठू जो तुझसे, हुं खुद को मनाता 🙃


जुबा पर जो तेरी ये काटे लगे हैं
घायल  भी हू तो,  नहीं कुछ बताता🥲


जहर का ये प्याला , जो हसकर पिया हैं
साथी भी पूछे, क्या पगले किया है,😐


बोला मैं हस के दलदल मे फस के
जाने दो यारो , उसे दिलं दिया हैं.🫀


सत्यसाधक ✍🏻

©@π!k€✓ #Light

11 Love

5b90d7c1552b945bad217fceb89cbf33

@π!k€✓

गुनगुनाने का मन नहीं करता 


लोग हो गए गुम जाहा से।  
वाहा ठहर जाने से तन है कतराता।  
दिल गैरो से लगाकर , घर को गाली 
माली हालत की  है बर्बरता।  

गुनगुनाने का मन नहीं करता 



 मजा अकेले आता है , खुश हो दुखी हो 
कोई क्यों मनाता है , सिफारिशें करना छोड दी है।  
देखता हु , कब कोण आता है।  


अँधेरे अँधेरे , उजाला पराया। 
उजाले ने छोड़ा अँधेरे ने पाया , 
उजाले ने जाकर मुझे ये दिखाया।  
न कोई मिलेगा, अँधेरे में साया।  


कोसु भी कैसे , गलती ना हो जब , 
जहा देखे जब भी चढ़े पारा तब तब।  
सर फिर घुमा है , मुझे जो हुआ है 
खुद की ही आफत , बुलाता हु तब तब 



दस्ते के साथी , कब क्या निकाले , 
कब मन मनाले , कब दिल  दुखाले , 
मिले जिनको साथी , वो प्रारब्ध वाले।  
हमारा तजुर्बा , के खुद को सम्हाले।  



साथी साथ हो , या दूर चले , 
दिल लगाने का मन नहीं करता।  
खुद पर ही गाने , ऐसे लिखे है , 
गुनगुनाने का मन नहीं करता 


#सत्यसाधक

©@π!k€✓ #Drops
5b90d7c1552b945bad217fceb89cbf33

@π!k€✓

स्नेह तराजू मे 
सभी को तोल कर देखा

टुट गया बेजान होकर भी
काहा कोन हैं जो इतना स्नेह तुम्हे
कर सकता है

तब उत्तर उसे ये मिला 
की जो पढ  रहा है  सिलसिला

उनके स्नेह मे इतनी ताकद हैं
कोई तराजू तोल नहीं सकता🫂

#सत्यसाधक

©@π!k€✓ #Light
5b90d7c1552b945bad217fceb89cbf33

@π!k€✓

ईश्वर तू कैसा है 
मैने देखा तो नही.

पर जैसे लोग दिये हैं जीवन मे
तुझ पर कभी शक भी नही हुआ.


#सत्यसाधक

©@π!k€✓ #eveningtea
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile