Nojoto: Largest Storytelling Platform
saruwrites4941
  • 91Stories
  • 282Followers
  • 1.9KLove
    0Views

saru writes

Kr. SURENDRA SINGH BHATI 13/12 कुछ खत तुम्हारे लिए....... +91-8385885003 ~saru

https://wa.me/918385885003

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5cf2e3a846d66356c7017f26812fd0e0

saru writes

अच्छा ये है कि तुम अपना गुरुर छोड़ कर आये हो,
बुरा ये है कि मेरी चाह खत्म होने के बाद आये हो !
~Saru

















.

©saru writes #गुरुर
5cf2e3a846d66356c7017f26812fd0e0

saru writes

अपनी मर्जी से कुछ चुना था..
तेरे हुस्न तेरी अदा पर नही मरा था...
SARU


















.

©saru writes #Love

Love #Life

5cf2e3a846d66356c7017f26812fd0e0

saru writes

अब कैसा भला उस रिश्ते का ऐतबार करना
अब मुझसे नहीं होगा दिल ग़म-ख़्वार करना

जिसने समझा है पाक रिश्ते को फ़क़त खेल
फिर क्यूँ उसके लिए ख़ुद को बे-क़रार करना

©saru writes #Dark
5cf2e3a846d66356c7017f26812fd0e0

saru writes

में हूँ किताब का वो पन्ना,
जिसमें तेरे सिवा कोई नही!!

चाहता हूँ लिखना बहुत कुछ,
पर तुझे देखे कलम उठती नही!!

भरना चाहता हूँ खाली पन्नो को,
अफ़सोस बगैर तेरे लफ्ज़ बनते नही!!

लिखना चाहता हूँ अपने इश्क़ की दास्ताँ,
लेकिन तुने कभी महोब्बत हमसे की ही नही!!

ऐ खुदा क्या होगा सरू के जीवन का मंजर,
जब उसने खोप ही दिया पीठ मे खंजर!!
S∆RU










.

©saru writes #मोहब्बत_कभी_की_ही_नही

#Saru #saruwrites
5cf2e3a846d66356c7017f26812fd0e0

saru writes

राह भटका हुआ इंसान नज़र आता है 
तेरी आँखों में तो तूफ़ान नज़र आता है 

पास से देखो तो मा'लूम पड़ेगा तुम को 
काम बस दूर से आसान नज़र आता है 

इस को मा'लूम नहीं अपने वतन की सरहद 
ये परिंदा अभी नादान नज़र आता है 

बस वही भूमी पे इंसान है कहने लाएक़ 
जिस को हर शख़्स में भगवान नज़र आता है 

आई जिस रोज़ से बेटी पे जवानी उस की 
बाप हर वक़्त परेशान नज़र आता है 

जब से तुम छोड़ गए मुझ को अकेला 'अम्बर' 
शहर सारा मुझे वीरान नज़र आता है 

अभिषेक कुमार अम्बर












.

©saru writes #अभिषेक_कुमार_अम्बर
5cf2e3a846d66356c7017f26812fd0e0

saru writes

हर वक्त तुम्हारा पारा 
हाई रहता है ऐसा क्यों ।।

नज़रों में नजरें डालकर ही 
हमें मदहोश करते हो ।।

ऐसा क्या है जो तुम 
नाराज़ रहती हो हमसे ।।

अक्सर जुबां पर कड़वा 
लहज़ा क्यों रखती होतुम ।।

लेकिन हम तुम्हें
खुद से भी ज्यादा चाहते है।।
S∆RU










.

©saru writes #तुम्हारा_गुस्सा
 #गुस्सा 
#विधा- #सयाली_छंद

#saru_writes #saru #Saru✍ #Kathakar #Kathakaar
5cf2e3a846d66356c7017f26812fd0e0

saru writes

थक गए तो थकन छोड़ के जा सकते हो 
तुम मुझे वाक़यतन छोड़ के जा सकते हो

हम दरख़्तों को कहां आता है हिजरत करना
तुम परिंदे हो वतन छोड़ के जा सकते हो

तुमसे बातों में कुछ इस दर्जा मगन होता हूं
मुझको बातों में मगन छोड़ के जा सकते हो

ऐसे आ सकते हो जैसे कोई ख़ुशबू आए
और जाने को घुटन छोड़ के जा सकते हो

अम्मार इकबाल





















.

©saru writes #अम्मार_इकबाल
5cf2e3a846d66356c7017f26812fd0e0

saru writes

सबूत ना मांगे कोई
हमसे हमारी मोहब्बत का
हमने तो वो आँसू भी बहाए 
जो कभी हमारे थे ही नही !!
saru                  













.

©saru writes #Rose
5cf2e3a846d66356c7017f26812fd0e0

saru writes

मोहब्बत  के  दिन  वापिस  लौटकर नही आते, 
मैंने घड़ी कि सुईयों को वापिस घुमाकर देखा था!!
S∆RU



















..

©saru writes 16 October 2016  5:00pm
बहुत कुछ छुपा है अतीत के पन्नों में।

#saru #saru_writes

16 October 2016 5:00pm बहुत कुछ छुपा है अतीत के पन्नों में। #saru #saru_writes

5cf2e3a846d66356c7017f26812fd0e0

saru writes

मोहब्बत होने लगी है मुझे अकेलेपन से
सुकून मिलता है तुम्हारी यादों के साथ जीने में ।
S∆RU



















.

©saru writes रास आने लगा है अकेलापन मुझे 
एक अलग सुकून मिलता हैं तुम्हारी यादों में खोने में।
#saru_writes #saru

रास आने लगा है अकेलापन मुझे एक अलग सुकून मिलता हैं तुम्हारी यादों में खोने में। #saru_writes #saru #Thoughts

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile