Nojoto: Largest Storytelling Platform
omprajapati3576
  • 68Stories
  • 89Followers
  • 454Love
    0Views

Om Prajapati

super boy from india. Insta id @shayarana

  • Popular
  • Latest
  • Video
5d00f1ba13d240be06a71caa27979fd6

Om Prajapati

रातों का सूरज दिन का तारा हो गया हूँ
जो ना दिखा हो कभी वो नज़ारा हो गया हूँ
तन्हाइयों के बीच फँसा हूँ मैं बेनिशाँ इस क़दर,
दो चार हाथ बढ़ा दो ख़फ़ा होने से पहले,
ना ही मेरी कोई ज़मीन न आसमां हैं
मै बेसहारा हो गया हूँ। #darkness
5d00f1ba13d240be06a71caa27979fd6

Om Prajapati

वो दौड़ना सीखता है,
गहरी गहरी रातों में दर्द के मारे चीखता है,
धरती को चूम के उसको भारत माँ कहता है,
पसीना बहा देता है सेवा के लिए ,
देख के शान उस वर्दी का वह  हौसला बढ़ाता है,
बूढ़ा हो जाता है सेवा करते करते ,फिर भी जब लौटता है तो जवान कहलाता है,
#soldiers, #IndianArmy
5d00f1ba13d240be06a71caa27979fd6

Om Prajapati

मेरे भी कई ख़वाब थे,
की देखु मैं कोई ख़्वाब भी,
खाऊ अच्छा पहनु अच्छा,
ज़िन्दगी हो मेरी लाज़बाब भी,
कहने पे खुशियां आये कहने पे जाएं,
सुनी जाए मेरी हर एक आवाज़ भी,
स्कूल हो कॉलेज हो,
समाज़ में ऊंचा रहे मेरा नाम भी। #antichildlabourday #dofollow
5d00f1ba13d240be06a71caa27979fd6

Om Prajapati

I'm searching for your glance,
A pretty star ,in the light of moon,
I tried hard I could see you by chance,
I could touch you every times if I were a loon.
#dearmom. #Star #writer #Poetry 
#dearmom .
5d00f1ba13d240be06a71caa27979fd6

Om Prajapati

उम्मीद रखना भी कभी कभी यकीन को  गलत कर देती   है,
मुक़ाबिल मौत जिंदगी की होती है बहुत शातिर,
देखे गए आँखों से सपने वो आंखों में कैद कर देती है,
#07_the_oms. #irrfankhan inspirationalirfankhansahab..

#irrfankhan inspirationalirfankhansahab.. #07_the_oms

5d00f1ba13d240be06a71caa27979fd6

Om Prajapati

दिप शिखा के लव में आज हम समाज के गंदगी को जलाते है,
एक दूसरे के जलन के साथ साथ अपने मे भेदभाव को हटाते है,
रोशन करता है जहाँ अंधेरे को दिया हर दिन अपनी रोशनी से ,
चलो आज हम अपने आपसी  प्यार के खातिर फिर उसे  रोशन कर जाते है।
#07_the_oms
#indiajalyedip #staysafe
#indiajalayedip.
5d00f1ba13d240be06a71caa27979fd6

Om Prajapati

प्यार का रिश्ता होता है समय वाला
इश्क़ ए जल्दी बाज़ी का कोई अन्जाम नही होता,
रोज रोज थोड़ा थोड़ा ही पढ़ा जाता है,
इतनी जल्दी भी इसका इम्तिहान नही होता,

घबरा के रूत न जाय करो हमसे यु हर वक्त
दो चार पल में कोई काम नही होता,
कह देता हूं मैं बहुत कुछ प्यार में तुमसे,
हर कहना मेरा तुमपे इल्जाम नही होता।
#07_the_oms #wait and watch

#wait and watch #07_the_oms

5d00f1ba13d240be06a71caa27979fd6

Om Prajapati

मोहलत न मिलती हो उसे रोजमर्रा के कामों से,
दुकान दिले भर गई होगी उसकी तकलीफों के ख़ज़ानों से,
आज समय के दरमियां हमसे ख़फ़ा है वो ,
आज समय के दरमियां हमसे ख़फ़ा है वो ,
फ़र्ज़,इश्क़ ईबादत हमने भी की हैं उससे ,
 कैसे हम कहँ दे बेवफ़ा है वों।
#07_the_oms. #lovepoetry.
5d00f1ba13d240be06a71caa27979fd6

Om Prajapati

मोहलत न मिलती हो उसे रोजमर्रा के कामों से,
दुकान दिले भर गई होगी उसकी तकलीफों के ख़ज़ानों से,
आज समय के दरमियां हमसे ख़फ़ा है वो ,
आज समय के दरमियां हमसे ख़फ़ा है वो ,
फ़र्ज़,इश्क़ ईबादत हमने भी की हैं उससे ,
 कैसे हम कहँ दे बेवफ़ा है वों।
#07_the_oms. #lovepoetry.
5d00f1ba13d240be06a71caa27979fd6

Om Prajapati

हमने जलीं लकड़ियों में आग लगा कर रोटी को सेका है,
रात के अंधेरे पर  ढ़िबरी जलाने में अपनी अमिरी को देखां है,
ग़रीब बदसुरत है हम ज़नाब हमने ख़ूबसूरती तो बस अमीरों में देखा  है
छत के अंदर हुम् कहा से रहे ,आंख खोली बंद की, हर समय बस आसमां को देखां है,
राह पर पड़े रहते है हम ,हमने कहा अपनों के घर जाने  वाले  रास्तें को देखा है। poor curse

poor curse

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile