Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjay6931927865340
  • 191Stories
  • 54Followers
  • 1.9KLove
    3.9KViews

संजय श्रीवास्तव

मुझसे मिलोगे तो दिल में उतर जाऊंगा

  • Popular
  • Latest
  • Video
5dba9f52b612ca55ce982c76e1559d5c

संजय श्रीवास्तव

किसी गरीब मजलूम को सताने नही आना
अपने मगरमच्छ के आंसू बहाने नहीं आना

खड़ा हुआ है बड़ी मुश्किल से अपने पैरों पर
खुदा के वास्ते  उसको अब गिराने नहीं आना

जरुरत थी तुम्हारी जब कभी देखा नही तुमने
अब कभी मिलने तुम किसी बहाने नही आना

 जो भी गम मिला उसको वो हंस कर सह लेगा
 गमों पर तुम कभी अफसोस जताने नही आना

उसके जैसे ही तमाम लोग दुनिया में हैं संजय
उनकी तस्वीर को अखबार मे सजाने नही आना

©संजय श्रीवास्तव #Journey
5dba9f52b612ca55ce982c76e1559d5c

संजय श्रीवास्तव

न थी सूरत मेरी न कोई सीरत थी
फिर क्यूं उसने मुझसे मुहब्बत की
मिल जायेगा उसे हमसे बेहतर कोई
इसलिये हमने उसकी  न चाहत की

©संजय श्रीवास्तव #lightning
5dba9f52b612ca55ce982c76e1559d5c

संजय श्रीवास्तव

White 
कोई सरकार इस गरीब की खातिर तो बनाईये
इन बेटियो को उनका  अब हक तो दिलाईये


औरों के लिये उम्र भर- जो तपती रही हैं 
मासूमियत और बचपन को -हुजूर  बचाईये


बेटी बचाओ नारे से -बेटी तो बच जायेगी 
उसके नन्हे हाथों से -गुटका तो न बिकवाईये


अभी जिंदगी में उसके  तो जद्दोजहद बहुत है
तपती हुई  इस धूप में  उसको न जलाईये


वो हारती नही हैं पर  ऐसा भी तो न कीजिये
संजय अभी तो उसको किसी स्कूल में पढ़ाईये

©संजय श्रीवास्तव #sad_quotes
5dba9f52b612ca55ce982c76e1559d5c

संजय श्रीवास्तव

White 
राह में चलना  दुश्वार नही था
नजर में उनका  इंतजार नही था

ढूंढ ली है  एक अनजान बस्ती 
जहां इश्क का कारोबार नही था

पलट कर उसने देखा भी  नही 
फिर मुहब्बत का इजहार नही था

रात  गुजरी मेरी र्उसके पहलू में
शायद खुद पर इख्तियार नही था

तोड़ दिया वादा किसी मजबूरी में
 संजय क्या उस पर एतबार नहीं था

©संजय श्रीवास्तव #Sad_Status
5dba9f52b612ca55ce982c76e1559d5c

संजय श्रीवास्तव

White 
जब भी मौसम सुहाने आते है
याद फिर गुजरे जमाने आते हैं

तोड़कर बंदिशे सब मैरे हमदम
जाने क्या करके बहाने आते हैं

चा्ंद छुप जा तू बादलों में कहीं
हमसे मुहब्बत वो जताने आते हैं

शौक था आग लगाने का जिनको
वही अब आग बुझाने आते है

मुसलसल साथ तो देता संजय
जब भी आते है दिल दुखाने आते है

©संजय श्रीवास्तव #lonely_quotes
5dba9f52b612ca55ce982c76e1559d5c

संजय श्रीवास्तव

White तेरे दिल मे भी तो इश्के गुबार जैसा है
मुझको जो दिखता हे वो प्यार जैसा है

लाख करती है नजरअंदाज तेरी नजरें
फिर भी लगता है कुछ इकरार जैसा है

चंद लफ्जों में समेट लेता हूँ जो तुमको
बस यही तो चाहत के इजहार जैसा है

उसकी नजदीकियां भिगो देती मुझको
मौसमें बारिश में  कुछ फुहार जैसा है

ऐसी दीवानगी कभी अच्छी नही होती
कहते हैं संजय भी अब बीमार जैसा है

©संजय श्रीवास्तव #Emotional
5dba9f52b612ca55ce982c76e1559d5c

संजय श्रीवास्तव

White 
तेरी हथेली पर वो नाम किसका था
मेरी डायरी में खत बेनाम किसका था


एक मुद्दत से हमने उनसे राब्ता नही रखा
सर पर मुहब्बत का इल्जाम किसका था


किया तगाफुल हमेशा जो महफिल में
छोड़ गया जो आखिरी जाम किसका था


सफर में मिला था औरों से कुछ अलग 
किया नजरों से जो कत्लेआम किसका था


हम भी पागल सोचते ही सोचते रह गये
कह कर गया जो संजय पयाम किसका था

©संजय श्रीवास्तव #GoodMorning
5dba9f52b612ca55ce982c76e1559d5c

संजय श्रीवास्तव

White 
गैर होकर भी अधिकार जताते तो हैं न
है उनको भी मुझसे प्यार बताते तो है न


पुछ लेंगे हम भी हाल औरों की ही तरह
दिल क्यूं इतना बेकरार मुस्कराते तो हैं न


जुदा होकर भी नही कोई शिकायत उनसे
उनके कूचे में अब भी बहार आते तो हैं न


अब मुहब्बत है तो है उनसे छुपाना, कैसा
वो नही करते है पर इजहार दिखाते तो हैं न


भूल कर भी तुम उन्हे भूल नही पाये संजय
गुजारे साथ में जो दिन दो चार सताते तो हैं न

©संजय श्रीवास्तव #Road
5dba9f52b612ca55ce982c76e1559d5c

संजय श्रीवास्तव

यूं अकेले में तुम मुस्कराते क्यों हो इतना
 जख्म सीने में तुम छिपाते क्यों हो इतना

छुप गया है चांद इन बादलों में कहीं  पर
छत पर फिर भी तुम जाते क्यों हो इतना

जिंदगी ने तो दस्तक -- दिया था मुसलसल
गलतियों पर अपने पछताते क्यों हो इतना

चाहने से किसी को --मिल जाता नहीं कोई
आरजू दिल में उसकी जगाते क्यों हो इतना

 दिल्लगी इतनी अच्छी --- होती नही संजय
 ख्वाबों को तुम पर ---लगाते क्यों हो इतना

©संजय श्रीवास्तव #sadak
5dba9f52b612ca55ce982c76e1559d5c

संजय श्रीवास्तव

प्रेयसी के व्याकुल नयन तकते हैं चहुंओर
किस निर्मोही के प्रेम में बंधी प्रीत की डोर
पलकों से टपक रही अविरल अश्रु की धार 
देख छवि सम्मुख हुई फिर गोरी भावविभोर

©संजय श्रीवास्तव #GateLight
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile