Nojoto: Largest Storytelling Platform
lavishalavi1148
  • 105Stories
  • 179Followers
  • 1.6KLove
    2.3KViews

shaanvi

Fill your paper with the breathings of your heart 💖

  • Popular
  • Latest
  • Video
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

इंसान है तो इंसानियत रख,
जिंदा है तो जिंदगानी रख।
क्यूं खफा है तू खुद से, 
क्या बेवफा है किसी और से। 

मेरी सोच और तेरा वह सच 
दुनिया से छुपा जो तुमने मन 
में गोया है,जब सामने सबके
आएगा तो तूफां लेकर आएगा,

जो ना करेगा,और ना कभी किया
होगा किसी  इंसान से धोखा 
तो इस जहां का फरिश्ता 
भी तुझ पर फूल बरसाएगा।
 
रहेगा आबाद हमेशा तू जो ना 
किसी को बर्बाद करेगा,माटी भी 
बन जाएगी सोना गर अपने साथ 
हिम्मत और ईमानदारी रखेगा।

©shaanvi 
  #इंसानियत रख 👍✍️
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

ऐ चांद तू आधा क्यूं,
 क्या आघी है तेरी ख्वाहिशें या
आधा है तेरा मन,
प्यार की दुहाई दे दे कर अब थक चला मेरा मन

©shaanvi 
  #chaand
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

अपनी कड़वाहट को मोहब्बत 
पर ना हावी होने देना, 
खुद में 
पुरसुकून एहसास है मोहब्बत
 जहां तेरी कड़वाहट के लिए
 कोई जगह ही नहीं है।

©shaanvi 
  #kinaara
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

इंसान की चालाकियां कहां
 समझ में आती हैं 
बस खामोशी से देखा करें कि 
किसकी कैसी फितरत है
और उनको अपनी नजरों से गिराया कैसे हमने।

©shaanvi 
  #PhisaltaSamay
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

उसकी बड़ी अजीब आदत सी है
सब कुछ होते हुए जिंदगी में उसकी कमी सी है 
उसे नहीं पता कितना चाहते हैं हम उसे
देखकर यकीन नहीं होता कि 
आज भी उसे किसी गैर से दिल 
लगाने की हसरत सी है।

©shaanvi 
  #Saffron
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

कितनी बार मन चाहता है...
इन गोरी हथेलियां पर तेरा 
नाम मेहंदी से लिखवा लूं..
    दिखा कर तुझे💕
कितना प्यार करती हूं 
यह हक जता लूं....💞

©shaanvi 
  #हक जता लूं 💞

#हक जता लूं 💞 #कविता

5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

एक ख्वाहिश हो पूरी
 इबादत के बगैर वह
आ कर गले से लग जाए    
इजाजत के बगैर.

©shaanvi 
  @कैसा यह इश्क है💞

@कैसा यह इश्क है💞 #कविता

5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

इश्क की इंतहा देखिए हुजूर 
खंजर  भी कमबख्त ने वहां 
मारा जहां उसका घर था
 यूं तो कहा करता था हर वक्त 
"हम आपके दिल में रहते हैं"

©shaanvi 
  #Parchhai
5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

शस्य श्यामला धरती की
सोचा है पहचान बनूंगी,
सब में खुशियां बांट सकूं 
ऐसी एक मुस्कान बनूंगी,
दुख दर्द में सबकी सहायता कर 
सबकी एक दिन मददगार बनूंगी,
मानव  क्या भगवान स्वयं भी
हर्षित होंगे देख मुझे,
मानवता होगी गर्वित यूं
ऐसी मैं इंसान बनूंगी,
बेटी,बहन,मां,भाभी या दोस्त
हर रिश्ता सम्मानित होगा,
सच्चाई से उन्हें निभाकर 
ऐसी में सम्मान बनूंगी, 
शस्य श्यामला धरती की 
सोचा है पहचान बनूंगी।

©shaanvi 
  # सोचा है पहचान बनूंगी 👍

# सोचा है पहचान बनूंगी 👍 #कविता

5f10e26a841f1b33619dad86a6d52999

shaanvi

इमारतों पर सजाओ ना सजाओ 
तो कोई बात नहीं, 
दिल में तिरंगा जो बसाओ तो कोई बात बने.... 

जश्न एक दिन का मनाओ ना मनाओ 
तो कोई बात नहीं, 
आजादी विचारों में लाओ तो कोई बात बने.... 

महबूब की खातिर मरमिटो ना मिटो
 तो कोई बात नहीं, 
वतन पर जान लुटाओ तो कोई बात बने.... 

देशप्रेम के नारे लगाओ ना लगाओ 
तो कोई बात नहीं, 
देशप्रेम में  रंग जाओ तो कोई बात बने.... 

सीमा पर लड़ने का अवसर ना पाओ 
तो कोई बात नहीं, 
कर्म ईमानदारी करो तो कोई बात बने.... 

नसीब तिरंगे के कफन का मिले ना मिले 
तो कोई बात नहीं, 
जीते जी मान ऊंचा करो तो कोई बात बने....

©shaanvi 
  # मां तुझे सलाम

# मां तुझे सलाम #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile