Nojoto: Largest Storytelling Platform
amantyagi2263
  • 33Stories
  • 9Followers
  • 358Love
    3.0KViews

Aman Tyagi

Shayri and Poetry

https://www.youtube.com/channel/UCoZFplD8wmdDJXtdmLdKGfw

  • Popular
  • Latest
  • Video
5fc29d888e6dadfd48cb05559c9b989b

Aman Tyagi

सांसे खर्च हो रही है बीती उम्र का हिसाब नहीं,

फिर भी जीए जा रहें हैं तुझे, जिंदगी तेरा जवाब नहीं।

©Aman Tyagi
  #UskeSaath
5fc29d888e6dadfd48cb05559c9b989b

Aman Tyagi

वो दिन किस दिन के बाद में आएगा,
जिन दिन के बाद तू किसी की बात में नहीं आएगा।
में रातों में जागता हूं और मसला ये है के,
मेरा महबूब मासूम है रात को घर से बाहर नहीं आयेगा।
दिल में उसकी तस्वीर कील से गाड़ी हुई है,
तस्वीर निकल जायेगी निशान नहीं जायेगा।
राख बचती है जलने के बाद में ए दोस्त,
कोन पागल है जो राख से दिल लगाएगा।

©Aman Tyagi
  #Silence
5fc29d888e6dadfd48cb05559c9b989b

Aman Tyagi

तराशिए ख़ुद को इस जहां में कुछ इस कदर,

कि पाने वाले को नाज हो और खोने वाले को अफसोस।

©Aman Tyagi
  #eternallove
5fc29d888e6dadfd48cb05559c9b989b

Aman Tyagi

मैं घर का रास्ता भूला, जो निकला आपके शहर से

इमारत दिल की ढह गई, आपके हुस्न के कहर से,

खुदा माना, आप न माने, वो लम्हे गए यूँ ठहर से

वो लम्हे याद करता हूँ तो लगते हैं अब जहर से।

©Aman Tyagi
  #Nightlight
5fc29d888e6dadfd48cb05559c9b989b

Aman Tyagi

नादान आईने को क्या ख़बर कि,

एक चेहरा, चेहरे के अंदर भी होता है।

©Aman Tyagi
  #Chess
5fc29d888e6dadfd48cb05559c9b989b

Aman Tyagi

दिल की कीमत तो मोहब्बत के सिवा कुछ न थी,

जितने भी मिले, सूरत के खरीदार मिले।

©Aman Tyagi
  #walkalone
5fc29d888e6dadfd48cb05559c9b989b

Aman Tyagi

गुजर रहा हूँ यहाँ से भी गुजर जाउँगा,
मैं वक्त हूँ कहीं ठहरा तो मर जाउँगा !
जो चाहते हो मुझे तो जी लो अभी,
में एक बार जो गया तो वापस नहीं आऊंग।

©Aman Tyagi
  #Likho #shayri
5fc29d888e6dadfd48cb05559c9b989b

Aman Tyagi

बच्चे हम रह नही पाते 
बड़े हम हो नही पाते
खड़े भी रह नही पाते
तब बचपन याद आता है

किसी को सह नही पाते
अकेले रह नही पाते
किसी को कह नही पाते 
तब बचपन याद आता

©Aman Tyagi
  #lonely
5fc29d888e6dadfd48cb05559c9b989b

Aman Tyagi

हमेशा देर कर देता हूं मैं 
ज़रूरी बात कहनी हो 
कोई वादा निभाना हो 
उसे आवाज़ देनी हो 
उसे वापस बुलाना हो 
हमेशा देर कर देता हूं मैं

©Aman Tyagi
  #Tuaurmain
5fc29d888e6dadfd48cb05559c9b989b

Aman Tyagi

रात के दरिया का किनारा भी कभी आएगा,
वक्त का क्या है हमारा भी कभी आयेगा;
और मेरे हिस्से मे आया था कोई अच्छा दिन,
पूछना ये है कि दोबारा भी कभी आएगा;
इस तसल्ली से लग जाता हूं दीवार के साथ,
तेरी बाहों का सहारा भी कभी आएगा;
में ही बिछड़ने पर हर बार बहुत रोता हूं,
उसकी हथेली पर भी ये अंगारा कभी आएगा।
वक्त का क्या है हमारा भी कभी आयेगा।

©Aman Tyagi
  #Silence
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile