Nojoto: Largest Storytelling Platform
halfshadow8338
  • 176Stories
  • 3.1KFollowers
  • 2.9KLove
    4.9LacViews

Half Shadow

ख़्याल कभी कभी कागज पर उतर जाते है....

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6208c7122b083d78c2a980db2405159e

Half Shadow

ख्वाइश ,ख्वाब ,खुशियां सब तेरे कदमों में 
जब मैं तेरी आखिरी मंजिल होगा
कि इश्क/मोहबत्त तो अब भी है
फिर जो रास्ता होगा तेरे साथ मेरा खुदा होगा 

समुंदर भी आसू बहा दे मेरी जान 
जिस्म जब मेरा रूह से जुदा होगा 

और मंजिल मेरी 
मेरा मुझसे जुदा होना है 
तू बस हाथ थामे रखना 
मुझे मोहब्बत में खुदा होना है

©Half Shadow

6208c7122b083d78c2a980db2405159e

Half Shadow

गिरकर उठने की कोशिश 
उठने वालो को गिराने की साजिश
मेरी हर किसी से रंजिश
ऐसा मेरा मंजर

मेरा बार बार गिरना 
गिर कर उठना 
उठ कर संभालना 
ऐसा मेरा मंजर 

मेरे अपनो का मुझे गिराना
मेरा उनको भूल जाना
मेरे दिल की साजिश
वो मेरा मेरी साजिश का हिस्सा
ऐसा मेरा किस्सा 
ऐसा मेरा मंजर

©Half Shadow #Shayar
6208c7122b083d78c2a980db2405159e

Half Shadow

चांद जमी पर होता तो मारा मारा फिरता
आशिको की नजरे मेरी जान इतनी भी खूबसूरत नही है 

चांद जमी पर होता तो कब का टूट जाता 
कि कुछ जमी पर रहने तारे तोड़ने की बाते करते है 

कोई आसमा से तारे तोड़ने की बात कर रहा है 
तुम अपने चांद को घर ले आना 
इश्क में इतना ही बहुत होता है

©Half Shadow
6208c7122b083d78c2a980db2405159e

Half Shadow

यादों के सहारे जीये जा रहे है
कलम को उसकी यादों के हवाले किए जा रहे है
लगता है जैसे अब सब राज खोल दु 
बेफिजूल में हम ऐसे जीये जा रहे है

©Half Shadow
  #dhundh #nojotohindi
6208c7122b083d78c2a980db2405159e

Half Shadow

हकीकत में ना सही पर कुछ चीजे होने लगी है
ख्वाबों में ही सही पर वो मेरी होने लगी है

हाथो में हाथ रहता है उसका मेरे अब
कंधे पर रखकर सिर सोने की उसकी आदत होने लगी है

©Half Shadow
  #lovequote #Quotes
6208c7122b083d78c2a980db2405159e

Half Shadow

कैद हुं सोने के पिंजरे में
ये मैं जानता हुं 
तुम बता सको तो बताना 
कैसे आजाद होना है

उड़ने को पंख तो मिले है
पर बेड़ियां भी है
चाह कर भी उड़ा नही जाता मुझसे

खुला आसमा है उड़ने को
और हौसला भी
मेरे पंख निकाल दिए
अपने जैसा बनाने के लिए

©Half Shadow परिंदे
#NojotoWritingPrompt #nojotohindi 
#BeingOriginal

परिंदे WritingPrompt #nojotohindi #beingoriginal #NojotoWritingPrompt

6208c7122b083d78c2a980db2405159e

Half Shadow

अब हम महफिल में सजदा नही करते
मोहब्बत में हर किसी को खुदा नही करते
टूट जाते है जो पैमाने मैखाने में
वो दोबारा फिर कभी भरा नही करते

©Half Shadow
  अब होता ही नही लिखने के सिवा !
#Nojoto #nojotohindi #Quotes #Instagram #NojotoWritingPrompt #Winters

अब होता ही नही लिखने के सिवा ! #nojotohindi #Quotes #Instagram #NojotoWritingPrompt #Winters #शायरी

6208c7122b083d78c2a980db2405159e

Half Shadow

6208c7122b083d78c2a980db2405159e

Half Shadow

तेरी गेल जिंदगी बीता क 
जब शान त तेरे माथे न चुम्मू 
जब कहिए इश्क होगा बैरी

©Half Shadow
  बाकी आज भी Kiss Day मना ला गे 😅
#ValentineDay

बाकी आज भी Kiss Day मना ला गे 😅 #ValentineDay #लव

6208c7122b083d78c2a980db2405159e

Half Shadow

मेरे आंगन में 
एक हल्की सी हवा के झोके से 
जैसी मुझसे उससे मोहब्बत हो गई थी
उसको बारिश में देख गीला बिलकुल धोखे से

©Half Shadow "जैसे मुझे" को गलती से "जैसी मुझसे "लिखा गया है ।


#Quotes #Nojoto #nojohindi #Poet

"जैसे मुझे" को गलती से "जैसी मुझसे "लिखा गया है । #Quotes #nojohindi #Poet

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile