Nojoto: Largest Storytelling Platform
gauravchambyal8008
  • 4Stories
  • 56Followers
  • 64Love
    695Views

Gaurav Chambyal

10 March Pogonophile Eccentric Existentialism HAIMACHAL wala PAHADI.. From:-DHARAMSHALA.

  • Popular
  • Latest
  • Video
6726a2cf7e2d770f823d12477b8294f4

Gaurav Chambyal

EK SHEHAR AUR BASTI (please give it a reading) 

इम्तिहान लगे हुए हैं हर शहर और बस्ती में ,
की बिक रहे है हुनर कोड़ियों के भाव  हर शहर और बस्ती में ।।   

ये कहकहों की शामें और ये उजड़े सवेरे,
की हर लाश ज़िंदा है आज इस शहर और बस्ती में  ।।   

किसी  के रुख से वास्ता नहीं, ना ही रूह से किसी कि कोई राब्ता है, 
के अब के आगे का सफर अकेला ही है इस शहर और बस्ती में ।। 

ये कह-कह के दिल तो बेहला लिया कि हमारी भी चलती है इस शहर और बस्ती में ,
मगर उम्र भर अपनी ही आवाज़ के लिए ज़बां कि तलाश में रहे इस शहर और बस्ती में ।। 

सुने थे भाषण कई बार मोह-ममता और सच्चाई कि राह पर इस शहर और बस्ती में ,
देखो आज वही ज़ाहिद समाज के ठेकेदार हैं अब इस शहर और बस्ती में ।। 

हौंसले कम नहीं थे और ना ही बाजुएं कमज़ोर थीं इस शहर और बस्ती में  ,
के बस उम्र यूँ ही बीत गयी जी हज़ूरी में इस शहर और बस्ती में ।। 

हर शाम बेज़ुबान सी रुखसत होती है यहां दिन वही पुराना निकलता है 
क्यों कुछ नया क्या ढूंढ रहे हो इस खंडर-नुमा शहर और बस्ती में  

बात उठी थी की बीते दिनी में ईमानदारी की हदें पार हुई हैं ,
की शायद कोई जान तो आयी है अब के इस बेजान शहर और बस्ती में ।। 

चल अब यहां से दूर चल अपना "गौरव" समेट ठिकाना नया ढूंढ ,
वरना तुझे भी कोई वाइज़ लिख-पढ़ कर सुना देगा पूरी कविता में महज़ एक पंक्ति कि तरह , 
                                       ।। इस शहर और बस्ती में ।। 

©गौरव 
keywords :
ज़ाहिद:- the noble man  (stops other from wrong doing)
वाइज़:-  Preacher, Advisor , Monitor

©Gaurav Chambyal #Nojoto #writer #hindipanktiyaan #Hindi 

#WallTexture
6726a2cf7e2d770f823d12477b8294f4

Gaurav Chambyal

Use ear phones please.. 😜😜

#firstvideo #Nojoto #socialhouse #Gulzar #hindi_poetry #writer #ameturewriter 

#calm
6726a2cf7e2d770f823d12477b8294f4

Gaurav Chambyal

#writer #poem #socialhouse #Hindi 
#first_post #nojothindi #write #love❤ 

#myvoice
6726a2cf7e2d770f823d12477b8294f4

Gaurav Chambyal

आवाज़ों के इन जंगलो में शोर बहुत है ,
तू चुपके से बस अपनी खामोशियाँ सुन ,
चल रही इस ज़द्दोज़हद में कुछ कही जाएँगी कुछ सुननी हैं ,
तू बस सफलता का पुल अपने धैर्य से बुन ।।

सर झुकेगा धरा का जब-जब तो बेशक भूकंप ही आएगा ,
तू बिना झुके, बना रुके, समेट तूफ़ान अंदर का अपने,
तरकीबें नयीं, तू हौंसले नए चुन ।।

जीत तीनो लोकों को, बाँधा था समय कमर पर जिसने,
हुआ रावण एक ज्ञानी-ब्राह्मण गंभीर ,
टिका न शौर्य चार दिन भी उसका ,
घमंड ने दिया उसे भी चीर   ,

तू रख चरित्र राम सा , रह सम त्राहिमाम में,
सहेगा कष्ट, निखरेगा तू, दिखेगा हटकर, बाकि दीवाने-आम में ,
तू घबराएगा नहीं, तू टूटना मत ,
वक़्त गायेगा गाथा तेरी भी, रहेगा मगन ग़र उसी की धुन ।।

खा कसम तू खुद से, खुद ही को खुद में बांधे रखने की ,
आज जहाँ है, कल यहां से आगे बढ़ना है ,
अपने से ही आगे निकलने का तू बस तना-बना बुन ।।  

तेरा लक्ष्य भी तू है और तू ही तेरी मंज़िल भी ,
खुद ही से लड़ खुद ही को पछाड़,
कुछ अपना बोल कुछ वक़्त की सुन ।।

वक़्त जब तेरा आएगा, लौटेगा शौर्य पथ पर
कल जो हाथ उठे थे हौंसलो पर तेरे, 
वही धड़ झुके होंगे तेरी राह पर ॥ 

आएगा समां वही,  वक़्त जब पूछ कर तुझसे आगे बढ़ेगा
तू रहना खामोश, ना कोई ग़ौरव(अभिमान) करना ,
वरना ढेह जायेगा ताश़ के पत्तों जैसा,ग़र गुमान तेरे सर चड़ेगा॥ 

सब हासिल होगा तुझे एक दिन, तू बस अपना पथ एक चुन ।।

आवाज़ों के इन जंगलो में शोर बहुत है ,
तू चुपके से बस अपनी खामोशियाँ सुन ।।

©ग़ौरव   #silentwriter #nojitohindi #nojotowriters #socialhouse #poetrycommunity #experience #hindiwriters #Writersgram #loveforpoetry

#InspireThroughWriting

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile