Nojoto: Largest Storytelling Platform
princekumar7747
  • 8Stories
  • 10Followers
  • 82Love
    621Views

Prince Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
67ce75a284b0f5f551e261ae78ef0014

Prince Kumar

White मैं तेरे लिए बस इक कहानी ही तो हूं
जिसे पढ़ा,सुना,फिर जहन से निकाल दिया।।
___kumar

©Prince Kumar
  #love war #

love war # #शायरी

67ce75a284b0f5f551e261ae78ef0014

Prince Kumar

White ढलते शाम की तरह इक रोज मेरे जीवन का भी शाम हो जाएगा
फिर देखना हम भी हर किसी के लिए बस कहानी हो जायेंगे।।
___kumar

©Prince Kumar #zindgi ki shaam#
67ce75a284b0f5f551e261ae78ef0014

Prince Kumar

ढलते शाम की तरह इक रोज मेरे जीवन का भी शाम हो जाएगा
फिर देखना हम भी हर किसी के लिए बस कहानी हो जायेंगे।।
____kumar

©Prince Kumar
  #अंतिम सांसे#
67ce75a284b0f5f551e261ae78ef0014

Prince Kumar

फरेब आंखों वाली ने फसा लिया मुझे
नही तो हम भी आंखों पे ऐतबार किया करते थे।

ऐसे ही नहीं निगाहें मिला उनसे
पहले आंखों में डूबा फिर जाके फसा उनसे।

उसने नजर के तीर से घायल किया हमे
जिसका इलाज भी उसके सिवा कोई नही।

हर बार मेरी आंखे खता कर जाती है
और हर बार इसकी सजा दिल भुगतता है।

"कुमार" आंखों ने ही लूटा है तुझे
अब फिर से किसी को आंखें भर के ना देखना।।

©Prince Kumar
  #फरेब आंखें#
67ce75a284b0f5f551e261ae78ef0014

Prince Kumar


#कश्मकश#

छूट ना जाये तुम्हारा हाथ मेरे हाथो से
ये डर हमेशा ही मुझे लगा रहता है
पता नही क्यू पर ये ख्वाफ़ मेरे जहन में
हर वक्त ही दस्तक देते रहता है
मैं नहीं जानता उसके दिल में मेरे लिए क्या है
पर ये सोच -सोचकर मेरा दिल तड़पता रहता है
पूछना चाहता हूं उससे पर पूछ नही पाता
कि तेरा दिल भी मेरी ही तरह तड़पता रहता है
बहुत सारे सवाल है जिसका जवाब मुझे नहीं मिल पाता
बस यही सवालों ज़बाब में मेरा मन उलझता रहता है
क्या है जो मुझे चैन से सोने भी नही देता
आंखे बंद करूं भी तो नींद नहीं आता
बार -बार मेरे मन में एक बुरा ख्याल आता है
फिर वही ख्याल हर पल मुझे बैचेन करता रहता है
तुझे हर बार ही मेरा दिल माफ कर देता है
फिर अंदर ही अंदर दिल बहुत रोता है
बहुत कुछ जान के अंजान बनना पड़ता है
तेरी यही गलती हर बार मुझे सताता रहता है
क्या करूं मैं तुझे कुछ कह भी तो नहीं सकता
प्यार समझकर मेरा दिल तेरी हर बात को सहता रहता है।।

©Prince Kumar
  #Affection #कश्मकश#कश्मकश
67ce75a284b0f5f551e261ae78ef0014

Prince Kumar

मजबूर हूं,बेबस हूं,बेचारा हूं
तेरे प्यार में जाना आवारा हूं।

इतना तप चुका हूं तेरी याद में कि
मैं खुद में ही अब एक अंगारा हूं।

मैं रोज निकल ही आता हूं तेरी गली में
अब तू भी मान ले मैं एक सय्यारा हूं।

तेरे इश्क में इतना भटका कि
अब लोग कहते है मैं बंजारा हूं।

इश्क के बारे में हम क्या बताए आपको "कुमार"
मैं तो खुद ही किसी के प्यार में हारा हूं।।

©Prince Kumar
  #Soul तेरे प्यार में।

#Soul तेरे प्यार में। #शायरी

67ce75a284b0f5f551e261ae78ef0014

Prince Kumar

कत्ल करके वो मेरा ऐसे छुप गई
जैसे कि उसे कोई देखा ही नहीं
पर अब सारा जहां जानता है
कि मेरा कातिल कौन है।।

©Prince Kumar
  #raindrops qatil___
67ce75a284b0f5f551e261ae78ef0014

Prince Kumar

नैन ये तरसते रहते है
तुझे देखने को तड़पते रहते है
जब तुम नही आती तो
ये बच्चे की तरह रोते रहते है।।

©Prince Kumar
  #mahashivaratri तुझ बिन।

#mahashivaratri तुझ बिन। #शायरी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile