Nojoto: Largest Storytelling Platform
rinku9543534382962
  • 234Stories
  • 36Followers
  • 3.1KLove
    0Views

Shreyansh Gaurav

Nothing to say.. Dumb Human.😊 📍Ghazipur 📞9559222413

  • Popular
  • Latest
  • Video
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

आज बहुत दूर हो गये है, मेरे दिल में बसने वाले 
शायद कोई नया ठिकानें पे है, इस दिल में रहने वाले..!

न जाने कहाँ खो गये है, कहीं दिखायी नहीं देतें है 
बहुत ढूढता हूँ उन्हें, कहाँ चले गये दिल में रहने वाले..!

ख़ुदा उसे सलामत रखें, महफूज रखें हमेशा उसे 
उसी में मैं ज़िंदा हूँ, देख यें मेरी सांसे है उनके हवाले..!

न जाने उनमे कहाँ से आ गयी, देखो इतनी बेरुखी 
क्यूँ छोड़ कर चली गयीं, हूँ न जाने मैं किसके हवाले..!

मेरा दिल उनके नाम से ही धड़कता है, हा अभी भी 
मेरी धड़कनें बहुत तेज़ है,कहाँ है इस दिल में रहने वाले..!

मेरे इस दर्द ए दिल की दवा है वो, उसे नहीं पता है 
मेरे आँखो क़े इंतज़ार की इंतेहा है,कहाँ है मेरे दिलवाले..!

इस"बेताब" दिल की चैन है वो, उसे ख़बर नहीं है 
कहो उसे इक़ बार दिख जाये, अब हम है मरने वाले..!!

©Shreyansh Gaurav #GzlWrites 
#मुहब्बत 
#Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

मुझे पता नहीं, क्या होता है यें इश्क़, मुहब्बत 
हरपल ताक में रहता हूँ, बस उसकी जरूरत है..!

बहुत अरसा गुज़र गया, उसके बगैर मेरा अब 
उसे ख़बर करों देख जाये, अब अंतिम वक़्त है..!

मेरी सासों सा रिश्ता है उसका, उसे नहीं पता 
कहो लौट आये अब, वो धड़कनो की जरुरत है..!

दिलों क़े रिश्ते कभी दूरियों क़े मुहताज़ नहीं है 
कह दो अपनी आवाज़ सुना दें, यें अंतिम वक़्त है..!

उसे मुझे छूना नहीं है, महसूस होती है रूह में 
वो इक़पल दूर नहीं है,वो यही साथ में इस वक़्त है.!

उसे देखते रहना ही मेरा सुकून है,उसे नहीं पता 
मुझे खरीद ले बेमोल बिकूँगा,अब वो मेरी जरुरत है..!

मैं नहीं कहता चाँद तारे तोड़ लाऊंगा उसके लिये 
उसके साथ रहूंगा हरपलमैं, सच में मेरी मुहब्बत है..!!

©Shreyansh Gaurav मुहब्बत 
#Thinking

मुहब्बत #Thinking #शायरी

684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White मैं किसी की परवाह नहीं करता, मेरे बारे में क्या सोचता है 
ज़िन्दगी में बहुत लड़ा अकेले, तु जा जाने से नहीं रोकता है..!

ज़िन्दगी बहुत मुश्किल दौर से, गुज़र रहीं है मेरी अब यहाँ 
सभी यहाँ जरुरत मारे है, कहाँ अब कोई रिश्ते निभाता है..!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

इस ज़िन्दगी में देख, दुनियां में रिश्ते बहुत अनमोल है 
रिश्ते परखने में अपने नहीं, इनका वज़ूद है निभाने में..!

आज जिधर देखो उधर रिश्तों का अब ख़ून हो रहा है 
रिश्ते भी ख़ुदा तय करता है, तुम लगे हुये आजमाने में..!

कौन किसका क्या है,यें तय भी करते है यही रिश्ते 
बहुत संभाल क़े रखों, ख़त्म हो जाते है रिश्ते बनाने में..!

देखो आज सभी है यहाँ, नफ़ा नुकसान क़े ज़ाईज़ा में 
रिश्ते दौलत क़े मुहताज़ नहीं, यें दिल धड़कते है बनाने में..!

देखो करते है आज यें, रिश्तों में अलगाव ख़ुद ही यहाँ 
रिश्ते निभाना देखना है, जाओ तुम किसी गरीबखाने में..!

यें दौलतमंद दुनियां रिश्तों को, सिक्कों से तौलती है 
रिश्ते कभी मज़बूत नहीं रहें है,अमीरों क़े यहाँ ज़माने में..!

"बेताब"ख़ून क़े रिश्ते से भी ज़ियादा वज़ूद है दोस्ती का 
जां लुटा देतें है इस दुनियां में,यें दोस्ती का रिश्ता निभाने में..!!

©Shreyansh Gaurav #रिश्ता 
#दोस्ती 
#रिश्ते का ख़ून 
#GzlWrites 
#Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

अब वो मुहब्बत कैसी, जिसमें डर डर क़े जीना है 
मुहब्बत फ़क्र से होती है, इसमें जहर भी पीना है..!

मुहब्बत ज़िंदादिली से होती है, कभी छुपकर नहीं 
खुलकर कहो मुहब्बत है, इनके साथ ही जीना है..!

मुहब्बत रूह से होती है, ज़िस्म की पूरक नहीं है 
मुहब्बत इक़ ऐतिमाद है, तुम्हें इसी क़े सहारे जीना है..!

यें ज़िन्दगी का सफ़र, जैसे यहाँ समंदर में चलना है 
मुहब्बत से पार जाओगे, देख मुहब्बत इक़ सफ़ीना है..!

जिस्म की चमक चंद पलो की मेहमान है ग़ाफ़िल 
मुहब्बत की उम्र बड़ी है,सभी को इसके साथ जीना है..!

मुहब्बत छुपकर नहीं की जाती है, यें इक़ ऐलान है 
मुहब्बत में सब सुन्दर लगते है,दिखाते है चौड़ा सीना है..!

मुहब्बत सबके नसीब में कहाँ लिखा है ख़ुदा नें भी 
मुहब्बत इम्तिहान लेती है, देख इसमें जहर भी पीना है..!!

©Shreyansh Gaurav #मुहब्बत 
#Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White इस मुहब्बत क़े ज़ज़्बे कभी भी, ज़माने में कम नहीं होंगे 
बस वक़्त बीतनें दो, यहीं लोग इंसान बदलते मिलेंगे..!

यहाँ लोंगो को देखता हूँ आजकल, बहुत हसीं आती है 
कहते है तुमबिन मर जायेंगे, अगले पल ही बदल जायेंगे..!

आज की तारीख में देखो,कसमों वादों का कोई मतलब है 
जो जितनी अधिक कसमें खाये, वहीं झूठ बोलते मिलेंगे..!

मुहब्बत अब नहीं रहीं लोंगो क़े दरमियाँ, वो पहले जैसी 
इक़ पल मिलते है,साथ साथ है,अलग अलग निकलेंगे.!

मुहब्बत में इंसान कभी इक़ दूजे से अलग ही नहीं होते 
इसमें इक़ अनजानी अनदेखी डोर से हमेशा बधे मिलेंगे..!

मुहब्बत कोई ज़िस्मो की जरूरत नहीं है,अब क्या समझें 
दूर दूर हो हमसफ़र, फ़िर भी लगेगा हम साथ साथ मरेंगे..!

मुहब्बत में वादों की गुंजाइश नहीं, निभाना होता है इसे 
ईमानदारी से मौके जाया करके, हमेशा यें साथ साथ रहेंगे..!!

©Shreyansh Gaurav #आओ मुहब्बत सिखाता हूँ 
#आओ मुहब्बत दिखाता हूँ 
#Thinking

#आओ मुहब्बत सिखाता हूँ #आओ मुहब्बत दिखाता हूँ #Thinking #शायरी

684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White मुझे लोंगो का हुज़ूम नहीं चाहिये, जितने है उतने बहुत है 
दोस्त तुम्हें क्यूँ बनाऊ मैं, दोस्त कम है मेरी दुश्मनी ज़ियादा है..!

मैं गलत बात पर मुख़्तलिफ़ हो जाता हूँ अक्सर यहाँ पर 
तेरे कहने पे मैं अब गलत क्यूँ करूँ,यहाँ सही लोग ज़ियादा है..!

चाहतें हो तुम, दम भरतें हो अक्सर, खरीद लोगे मुझे भी 
बिकाऊ लोंगो को ढूढ,तु देख इधर भी ज़मीर वाले ज़ियादा है..!

मैं यें नहीं कहता हूँ, जो तु कहेगा नहीं करूंगा कभी भी 
तु हमेशा गलत दलील देता है, इधर सही का हक़ ज़ियादा है..!

मैं इक़ नौकर हूँ, मेरा पुरा यें महकमां मुझे जानता है यहाँ 
तु क्या है यहाँ पर,क्यूँ आता है,हम इधर दलालों से ज़ियादा है..!

ख़ुदा को नेक नेमतें है, हम सब लोंगो क़े क़ाम आते है यहाँ 
अपना पेट पालो यहाँ,तुम क़ाम कम करते हो शोर ज़ियादा है..!

क्या कहते हो, भीड़ से डराओगे मुझे, गलतफहमी में हो 
मैं तुम जैसो क़े लिये अकेला काफ़ी है,तुम्हारी तादाद ज़ियादा है..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White आज यें देख तुम्हारे लहज़े से तुम्हें सब पहचानते है
कौन कहाँ का है, कहाँ रहता है, अब कौन जानते है..!

मुख़्तलिफ़ हूँ तुम्हारी बातों से,नहीं अब ऐसा नहीं है 
शातिरों से मिलो कभी तुम भी, बहुत मीठा बोलते है..!

वो ज़माने गुज़र गये बरखुरदार, बहुत पहले अब से 
जो अच्छा बोलते थे, और दिल क़े सच्चे निकलते थे..!

यें ज़माना फ़रेब का है,फ़कीह न समझो किसी को 
जो अच्छे दिखते जरूर है,सच में वैसे नहीं निकलते है..!

क्या किसी को हम और तुम पहचानेंगे यहाँ पर भी 
जिनको हम अपना कहते है,क्या वें अपने निकलते है..!

सब भविष्य की गर्त में समाया है, कौन कैसा है यहाँ 
वक़्त बताता है चेहरे का राज़, कौन, कैसे निकलते है..!

सच बताऊ तों अब किसी को बुरा नहीं कहता हूँ मैं 
यें उनकी असलियत है, देखते रहो अब कहाँ निकलते है..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

White देख यें मेरे ख़्वाव, मेरे सपनें मुझे अब सोने नहीं देतें है 
यें मुझे रात भर जगाते है, दिन भर बस चलते रहते है..!

सुकून किसे कहते है, यें शब्द शायद भूल गया हूँ मैं 
इक़ पल का चैन मयस्सर नहीं, मुझे बेचैन कर देतें है..!

क्या करना है, कब करना है, सब योजनाबद्ध है यहाँ 
बचपन से सीखा हूँ, हम हमेशा अनुशासन में रहते है..!

शुक्रगुज़ार हूँ उनका मुझे सिखाये है, ख़ुद बेटे को नहीं 
दूर हो गया हूँ आज सबसे मैं, लोग मज़बूर कर देतें है..!

उन्हें इज़्बेनाब थीं हमसे, याद है इक़ वक़्त में हमसे भी 
आपको नहीं दिख रहा, वें अब हमें चलने कहाँ देतें है..!

दिन रात सफ़र करता हूँ, मंज़िल की तलाश में ख़ुद ही 
कब पहुँचूँगा ख़ुदा जाने, देखता हूँ हमें अब क्या देतें है..!

डर कैसा, किसका डर, कोई फ़र्क ही नहीं पड़ता "बेताब"
कभी नहीं रुकता हूँ, ख़ुदा सफ़र में मेरे रात कर देतें है..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
684b9570d974c20b4121a4d04732e50b

Shreyansh Gaurav

देखो तुम अभी मर रहा हूँ, ज़मीर ज़िंदा रखा हूँ 
तुम्हारे वश का नहीं, मैं कितने दर्द छुपा रखा हूँ..!

लोंगो की उम्मीद है,जो अभी भी यहाँ मौज़ूद हूँ 
मुझे कुछ याद नहीं, मैं ख़ुद ही को भुला रखा हूँ..!

देख मेरें जिस्म पर इक़ खरोच नहीं है, यें देख 
मेरे दिल तक पहुंच नहीं, लहूलुहान कर रखा हूँ..!

लोंगो क़े बहुत ताने सहे है हमनें,तुम्हें बर्दास्त नहीं 
जो मुझे मारने की फ़िराक़ में है,उन्हें भी ज़िंदा रखा हूँ..!

बहुत अज़ीब ज़िन्दगी बख्शी है ख़ुदा नें मुझे भी 
जो मरने की दुवाये करते है,उन्हें भी संभाल रखा हूँ..!

अब मुझे मुर्ख कहोगे या मुज़रिम कहो तुमपर है 
मैं यहाँ पर बड़े लोंगो की सांसे भी संभाल रखा हूँ..!

मेरा मुझमें कुछ भी नहीं है, सब ख़ुदा का दिया है 
जो जिम्मेदारी बख्शी है,बस मैं उन्हें ज़िंदा रखा हूँ..!!

©Shreyansh Gaurav #Thinking
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile