Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best GzlWrites Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best GzlWrites Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove shayari in hindi suraj and riteka, love shayari in hindi ritesh and nesha, rithvik dhanjani and asha negi love story, love conference shayari images ritik aur shivnaya, write name on hand with blood,

  • 8 Followers
  • 71 Stories

Shreyansh Gaurav

आज बहुत दूर हो गये है, मेरे दिल में बसने वाले 
शायद कोई नया ठिकानें पे है, इस दिल में रहने वाले..!

न जाने कहाँ खो गये है, कहीं दिखायी नहीं देतें है 
बहुत ढूढता हूँ उन्हें, कहाँ चले गये दिल में रहने वाले..!

ख़ुदा उसे सलामत रखें, महफूज रखें हमेशा उसे 
उसी में मैं ज़िंदा हूँ, देख यें मेरी सांसे है उनके हवाले..!

न जाने उनमे कहाँ से आ गयी, देखो इतनी बेरुखी 
क्यूँ छोड़ कर चली गयीं, हूँ न जाने मैं किसके हवाले..!

मेरा दिल उनके नाम से ही धड़कता है, हा अभी भी 
मेरी धड़कनें बहुत तेज़ है,कहाँ है इस दिल में रहने वाले..!

मेरे इस दर्द ए दिल की दवा है वो, उसे नहीं पता है 
मेरे आँखो क़े इंतज़ार की इंतेहा है,कहाँ है मेरे दिलवाले..!

इस"बेताब" दिल की चैन है वो, उसे ख़बर नहीं है 
कहो उसे इक़ बार दिख जाये, अब हम है मरने वाले..!!

©Shreyansh Gaurav #GzlWrites 
#मुहब्बत 
#Thinking

Shreyansh Gaurav

इस ज़िन्दगी में देख, दुनियां में रिश्ते बहुत अनमोल है 
रिश्ते परखने में अपने नहीं, इनका वज़ूद है निभाने में..!

आज जिधर देखो उधर रिश्तों का अब ख़ून हो रहा है 
रिश्ते भी ख़ुदा तय करता है, तुम लगे हुये आजमाने में..!

कौन किसका क्या है,यें तय भी करते है यही रिश्ते 
बहुत संभाल क़े रखों, ख़त्म हो जाते है रिश्ते बनाने में..!

देखो आज सभी है यहाँ, नफ़ा नुकसान क़े ज़ाईज़ा में 
रिश्ते दौलत क़े मुहताज़ नहीं, यें दिल धड़कते है बनाने में..!

देखो करते है आज यें, रिश्तों में अलगाव ख़ुद ही यहाँ 
रिश्ते निभाना देखना है, जाओ तुम किसी गरीबखाने में..!

यें दौलतमंद दुनियां रिश्तों को, सिक्कों से तौलती है 
रिश्ते कभी मज़बूत नहीं रहें है,अमीरों क़े यहाँ ज़माने में..!

"बेताब"ख़ून क़े रिश्ते से भी ज़ियादा वज़ूद है दोस्ती का 
जां लुटा देतें है इस दुनियां में,यें दोस्ती का रिश्ता निभाने में..!!

©Shreyansh Gaurav #रिश्ता 
#दोस्ती 
#रिश्ते का ख़ून 
#GzlWrites 
#Thinking

Shreyansh Gaurav

White ख़ुदा का ख़ौफ़ खा, यहीं पर तुम्हें भी रहना है 
रोक लो अपना कदम, तुम्हें भी यहीं जीना है..!

माँग रहा हूँ, फ़िरदौस ए गुमशुदा लौटा दें मुझे 
कोई शिकवा नहीं है, अब मुझे भी यहीं रहना है..!

मैं उसका मुन्तज़िर हूँ, देख तु भी यहीं कब से 
रहम कर मुझपर, ज़िन्दगी तुम्हें भी यहीं जीना है..!

मेरी आवाज़ मेरी मौत क़े बाद पहुंचेगी तुमतक 
मेरा जीना बेमानी है अब,तुम्हें भी यहीं जीना है..!

मैं कभी शौक ए दीदार से तेरे साथ नहीं था 
ज़िन्दगी जीनी थीं साथ में,तुम्हें भी यहीं जीना है..!

तु चली गयीं है,क्या मुझमें से निकल सकती है 
बेज़ार हो गया हूँ, अब मुझे भी यहीं रहना है..!

मेरी ख़्वावो की दुनियां अब ख़ाक हो गयीं है 
हकीकत कुछ भी नहीं, मुझे भी यहीं रहना है..!!

©Shreyansh Gaurav #GzlWrites 
#Thinking

Shreyansh Gaurav

#GzlWrites #Thinking खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी शायरी दर्द 'दर्द भरी शायरी'

read more
बेहतर होगा अब यें मेरे लिये, तु मुझमें से निकल जा 
मेरी जान,मेरी जां में अटकी है,ज़ब कोई वास्ता नहीं है..!

सफ़र अंतिम वक़्त तक तय किया था तुम्हारे साथ का 
देख तु बदल गयीं है, अब आगे का कोई रास्ता नहीं है..!

तुम्हारी किसी भी बात से गुरेज़ नहीं मुझे, तु जानती है 
ज़िन्दगी शर्तो पर नहीं चलती,तु मुझसे वाबस्ता नहीं है..!

सफ़र का आगाज़ तुमसे था मेरा,अंतिम पड़ाव मौत था 
कैसे कहूँ सफ़र का राही बिछड़ गया,उससे वास्ता नहीं है..!

ज़िन्दगी के कितने हसीन सब्ज़बाग दिखाये तूने,याद है
नहीं समझ सका ख़ुद ही मकबूल को,तु वाबस्ता नहीं है..!

क्या चलूँगा अब साथ तुम्हारे, मुझे ख़ुद यें पता नहीं है 
मंज़िल धुंधलीं पड़ गयीं मेरी,आगे का कोई रास्ता नहीं है..!!

©Shreyansh Gaurav #GzlWrites 
#Thinking  खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी शायरी दर्द 'दर्द भरी शायरी'

Shreyansh Gaurav

White इस दिल ए नादां किसी मंज़िल की तलाश नहीं है
जो अपनी थीं, वो राह सफ़र में कहीं भटक गयीं हैं..!

सफ़र मौत तलक निभाना मुझे, साथ साथ तेरे ही 
उम्मीद ज़मींदोज़ करके आज रुख़सत हो गयी है..!

आज बहुत ख़लिस में हूँ, ख़ुलुस से था साथ तेरे मैं 
ज़िन्दगी ए जन्नत को आज, दोखज़ में डाल गयी है..!

मैं अब ख़ुद की तफ़्तीश करते रहता हूँ हरदम ही 
कौन सी गिला हुयी मुझसे, वो रुख़सत हो गयी है..!

मुझपे ऐतबार नहीं उसे, चिरकर रूह देख ले मेरी 
जिस्म की बात ही नहीं, मेरी रूह में समा गयी है..!

न जाने क्यूँ लगता है अब साज़िशओ का शिकार हूँ 
सांस तो चल रहीं मेरी, मुझे वो ज़िंदा मार गयी है..!!

©Shreyansh Gaurav #GzlWrites 
#Thinking

Shreyansh Gaurav

ज़िन्दगी बहुत सज़ा दें रहीं है यहाँ 
मेरा ज़ुर्म नहीं है,क्या बता रहीं है यहाँ..!

जिनके वास्ते दुनियां से भीड़ गया मैं 
वहीं आज मुज़रिम कह रहीं है यहाँ..!

मैं अपने अहदे ए वफ़ा पे क़ायम रहा 
देख वो चेहरे पे चेहरा बदल रहीं है यहाँ..!

मेरा कोई मुखबिऱ नहीं उसके पीछे 
पता चल जाता है,क्या कर रहीं है यहाँ..!

ख़ुदा तु किसी को वस्ल दें निभाने की 
मुहब्बत है तो, क्यूँ ठुकरा रहीं है यहाँ..!

मेरे जिस्म से रूह तलक समायी है वो 
मर जाऊंगा,वो जुदा कर रहीं है यहाँ..!

नफ़ा नुकसान, ज़ाईज़ा नहीं मुहब्बत 
वो खुदगर्ज़ी में रुख़सत हो रहीं है यहाँ..!!

©Shreyansh Gaurav #GzlWrites 
#Thinking

Shreyansh Gaurav

इस मुहब्बत का तो पता नहीं है मुझे 
इक़ उसके बिन, सुकून नहीं है मुझे..!

मुझे क्यों लगता है जीना नहीं चाहिये 
उसके बिन अकेले, चैन नहीं है मुझे..!

कोई जाकर उसे ख़बर कर आओ 
इंतज़ार है उसका, जीना नहीं है मुझे..!

ख़्वाव, सपनें, सब उसी के है मुझमें 
अब वो दूसरे की है,ख़बर नहीं है मुझे..!

मैंने उसे चाहा नहीं, पूजा किया है 
मेरी सांस में वो है, मरना नहीं है मुझे.!!

©Shreyansh Gaurav #GzlWrites 
#Thinking

Rinku__singer09

sahil

gugli gnguli

#GzlWrites

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile