Nojoto: Largest Storytelling Platform
aliyahkhan8358
  • 8Stories
  • 15Followers
  • 130Love
    963Views

Aliyah Khan

  • Popular
  • Latest
  • Video
68a77b72cac9672a80f8f6093bc3a042

Aliyah Khan

तंहा रहना
तंहा चलना,
इंसान की मजबूरी नहीं,
सच्चाई की पहचान है कराता।

©Aliyah Khan
  #RoadTrip
68a77b72cac9672a80f8f6093bc3a042

Aliyah Khan

हर सपने सच हो
ये जरूरी नहीं,
हर सपने में अपने हो,
ये जरूरी हैं।

©Aliyah Khan
  #longdrive
68a77b72cac9672a80f8f6093bc3a042

Aliyah Khan

यहां हर रंग के लोग रहते हैं साबिया,
कब कौन अपना रंग दिखा जाऐ 
ये किसको कहां पता।
साबिया रब्बानी ✍️

©Aliyah Khan
  #Holi #विचार #रंग रंग बदलते लोग

#Holi #विचार #रंग रंग बदलते लोग #कोट्स

68a77b72cac9672a80f8f6093bc3a042

Aliyah Khan

जमाने में तंहा चलना सिख लिया हमने,
जमाने के भिडों से ख़ुद ही को अलग कर लिया हमने।
साबिया रब्बानी

©Aliyah Khan
  #तंहाई #जमाने #शायरी

तंहाई जमाने शायरी

68a77b72cac9672a80f8f6093bc3a042

Aliyah Khan

जमाने के हंसाने से कोई भी हंस नहीं सकता,
मिलें हैं जख्म जो  वक्त से कोई भी भर नहीं सकता,
हो अपना या बेगाना कोई भी साथ नहीं रहता, *२
हैं इस दिल में दर्द कितने कोई भी तोल नहीं सकता,
मैंने देखा है नज़दीक से हर रिश्ते को अजमा के *२
सहारा देने के लिए कोई भी पास नहीं आता। *२
हर आंसू को पि कर के,
ख़ुद ही को है मनाया,
बनी हुं मोम से पथर कैसे,ये कोई बता नहीं सकता ,
सही हुं दर्द कितने कोई भी तोल नहीं सकता।
जमाने के हंसाने से कोई भी हंस नहीं सकता,
मिलें हैं जख्म जो वक्त से कोई भी भर नहीं सकता,
और जो तुम ये कहते हो कोई यार या प्यार ढुंड लो,
सुनो मैं भी ये कहती हुं कोई भी साथ नहीं रहता।
मुसीबत देख के पहले अपने ही निकलते हैं,
पराए फिर भी आ कर के सहारा बन‌ जाते हैं
जमाने के हंसाने से कोई भी हंस नहीं सकता,
मिलें हैं जख्म जो वक्त से कोई भी भर नहीं सकता।*३
साबिया रब्बानी

©Aliyah Khan
  #poem  जमाने के हंसाने से कोई भी हंस नहीं सकता

#poem जमाने के हंसाने से कोई भी हंस नहीं सकता #कविता

68a77b72cac9672a80f8f6093bc3a042

Aliyah Khan

जिंदगी को उड़ान दो,
जितना हो सकें उतना शांत रहों,
लोगे के बातें लोगे के जैसे होते हैं,
इसलिए उसे नज़र अंदाज़ करों।
साबिया रब्बानी

©Aliyah Khan
  #airballoon
68a77b72cac9672a80f8f6093bc3a042

Aliyah Khan

ये सर्द मौसम कि हवाऐ,
छु कर जब गुज़र के जाए,
तब आग का सहारा ही पाए।
sabiya Rubbani

©Aliyah Khan
  #sardi #sardiyaan
68a77b72cac9672a80f8f6093bc3a042

Aliyah Khan

     डु बने वाले को सहारा कौन देता है. यहाँ तो सब डुब ने वाले को और डुबने मे लगा रहता है।                                                सेबी खान 💞

©Aliyah Khan
  #LetMeDrowm

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile